FIIs ने 689 करोड़ रुपये की बिकवाली की, पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, बिजली सब्सिडी हटाई

गुरुवार को बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.

Source: Freepik
LIVE FEED

अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में गिरावट

  • अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में 6.87 मिलियन बैरल की गिरावट: EIA

Source : Bloomberg

प्रेस्टीज एस्टेट्स ने 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

  • QIP के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाए

  • QIB को 1,674 रुपये/ शेयर के भाव पर 2.98 करोड़ शेयर अलॉट किए

Source: Exchange filing

न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर का बायबैक 9 सितंबर को खुलेगा

  • 72 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक 9 सितंबर को खुलेगा

  • 13 सितंबर को बंद होगा बायबैक

Source: Exchange filing

राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगा कैमलिन फाइन साइंसेज

  • कैमलिन फाइन साइंसेज 10 सितंबर को राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगा

Source: BSE

मैक्स वेंचर्स इन्वेस्टमेंट ने मैक्स फिन सर्विसेज के 11 मिलियन शेयर बेचे

  • मैक्स वेंचर्स इन्वेस्टमेंट ने मैक्स फिन सर्विसेज के 11 मिलियन शेयर बेचे

  • मैक्स वेंचर्स ने मैक्स फिन सर्विसेज के शेयर 1,107.37 रुपये/ शेयर पर बेचे

Source :NSE

US इकोनॉमिक डेटा

  • अगस्त में ISM सर्विसेज PMI 51.3% के अनुमान के मुकाबले 51.5% तक बढ़ी.

Source: Bloomberg

अदाणी एंटरप्राइजेज

  • अदाणी एंटरप्राइजेज ने NCD इश्यू को समय से पहले बंद करने की मंजूरी दी

  • NCD इश्यू 17 सितंबर के बजाय 6 सितंबर को बंद होगा

Source: Exchange filing

मुंबई के प्रसिद्ध गणपति 'लालबाग के राजा' की पहली तस्वीरें

  • 'लालबाग के राजा' की पहली भव्य झलक देखें

  • मूर्ति की एक झलक देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब

Source: NDTV Marathi

Source: NDTV Marathi

ब्रेंट क्रूड में 1.38% की तेजी

  • OPEC+ के उत्पादन नहीं बढ़ाने के फैसले से कच्चे तेल में उछाल.

Source: BLOOMBERG

OPEC+ ने उत्पादन बढ़ाने की योजना को 2 महीने के लिए टाला

  • OPEC+ ने उत्पादन बढ़ाने की योजना को 2 महीने के लिए टाला.

Source: BLOOMBERG

एक दशक के भीतर भारत हर 18 महीने में एक ट्रिलियन GDP बढ़ाएगा : गौतम अदाणी

छात्रों को संबोधित करते हुए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के कहा कि

  • तीसरे टर्म में सरकार बीते एक दशक के आर्थिक और सामाजिक कार्यक्रम जारी रखेगी, जिनसे बीते एक दशक में हमारी तरक्की हुई है

  • हमारे सामने चुनौतियों होंगी, लेकिन एक दशक के अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि हमारी पास इनसे निपटने की ताकत होगी

  • इस टीचर्स डे पर मैं आशा करता हूं कि शिक्षक हमारे देश के यंग माइंड्स को प्रेरित और शिक्षित करना जारी रखेंगे

  • एक ऐसा लोकतंत्र जिसका वक्त आ चुका है, उसे रोका नहीं जा सकता. भारत का वक्त आ गया है. आज हम जो बाउंड्री तोड़ेंगे, वो भविष्य का भारत बनाएंगी

'भारत दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा ग्रोथ प्लेटफॉर्म बनने के लिए तैयार है'

टीचर्स डे के मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के कहा कि

  • 100% साक्षरता और 0% गरीबी की बाउंड्री को सामूहिक तौर पर हमें तोड़ने होगा

  • भारत दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा ग्रोथ प्लेटफॉर्म बनने के लिए तैयार है

  • 2050 में भी हमारी मीडियन ऐज सिर्फ 39 साल होगी

  • इससे ज्यादा ताकतवर कुछ नहीं कि औसत उम्र 40 साल से कम हो और गरीबी 0%

  • पिछले एक दशक में जबरदस्त इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया

  • UPI डिजिटल क्रांति लेकर आया, लाखों जिंदगी को प्रभावित किया

  • मोबाइल टेक्नोलॉजी से डिजिटल इंक्लूजन एक वास्तविकता बना

  • आज भारत तकनीक की दुनिया में बड़ी ताकत

  • डिफेंस, क्वांटम टेक, AI में भारत अहम खिलाड़ी

US मार्केट में गिरावट

  • S&P 500 में हल्की गिरावट, Nasdaq 0.3% गिरा

  • बिटकॉइन 2.3% गिरकर $56,715.44 पर पहुंचा

Source: Bloomberg

चुनौतियों को पार करना हमारी पहचान है : गौतम अदाणी

  • धारावी में हम 10 लाख लोगों को सम्मान का जीवन उपलब्ध करवाएंगे

  • पिछले साल जनवरी में विदेश से शॉर्ट सेलिंग अटैक किया गया

  • हमारी वित्तीय स्थिरता को निशाना बनाया गया और हमें राजनीतिक खेल में घसीटा गया

  • ये हमारे पब्लिक ऑफर को अधिकतम नुकसान पहुंचाने की कोशिश थी

  • हमने FPO से जुटाए पैसे को वापस करने का फैसला किया

  • हमने दूसरे सोर्सेज से हजारों करोड़ जुटाए

  • हम डेट टू EBITDA रेश्यो 2.5 पर लेकर आए

  • GQG पार्टनर्स, टोटलएनर्जीज जैसे साझेदारों ने हम पर भरोसा जताया

  • असली ताकत गिरने के बाद मजबूती से खड़े होने में है

मुंद्रा आज सबसे बड़ा कंटेनर टर्मिनल है : गौतम अदाणी

  • खावड़ा महज कोई आम प्रोजेक्ट नहीं है, ये एक विजन है

  • 3000 MW क्लीन एनर्जी उत्पादन, अगले 5 साल में 30,000 MW के उत्पादन का लक्ष्य

  • खावड़ा राष्ट्रीय गर्व का विषय है, ये अदाणी ग्रुप की पहचान है

  • धारावी में दुनिया के सबसे बड़े स्लम को ट्रांसफॉर्म कर रहे हैं

भविष्य उनका होता है, जो वर्तमान से परे देख पाते हैं : गौतम अदाणी

  • ठोस ग्रोथ के लिए एसेट्स में निवेश जरूरी

  • भविष्य उनका होता है, जो वर्तमान से परे देख पाते हैं

  • 1995 में गुजरात सरकार PPP के जरिए पोर्ट फोकस इंडस्ट्रियल प्लान लेकर आई

  • हमसे कच्छ क्षेत्र में नमक उत्पादन के लिए संपर्क किया गया

  • मुंद्रा मेरी कर्मभूमि बनी और मेरे विजन को वास्तविकता बनाया

  • जो आप सोचते हैं, वो आप बनते हैं

  • जितनी बड़ी आपकी कोशिश होती है, उतनी ज्यादा बाउंड्री आप तोड़ते हैं

'PM मोदी के राज में और स्वतंत्रता मिली, सुधार और गुड गवर्नेंस केंद्र में आया'

  • छात्रों को संबोधित करते हुए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के कहा कि PM मोदी के राज में और स्वतंत्रता मिली, सुधार और गुड गवर्नेंस केंद्र में आया.

  • 1994 में हमने पब्लिक लिस्टिंग की योजना बनाई

  • अदाणी एंटरप्राइजेज IPO लेकर आई

  • इन सुधारों ने लाइसेंस राज को खत्म किया

  • भारतीय इकोनॉमी के जरूरत से ज्यादा रेगुलेशन को खत्म किया

  • जो लोग बाउंड्री तोड़कर मौकों का फायदा उठा सकते थे, हम उनमें से एक हैं

  • मेरे लिए 1991 का उदारीकरण दूसरा बड़ा ब्रेक था

राजीव गांधी के नेतृत्व में देश ने उदारीकरण का पहला दौर देखा : गौतम अदाणी

  • शुरुआती सीख ने मेरे भविष्य के बिजनेसेज की नींव गढ़ी

  • राजीव गांधी के नेतृत्व में देश ने उदारीकरण का पहला दौर देखा

  • PVC फैक्ट्री चलाते हुए मैंने छोटे स्तर की समस्याएं देखीं

  • 23 साल की उम्र तक आते-आते मेरा ट्रेडिंग वेंचर अच्छा कर रहा था

  • 1991 में PV नरसिम्हा राव और FM मनमोहन सिंह ने नए सुधार किए

  • इसके तहत इंपोर्ट टैरिफ कम किया गया

  • रेगुलेशन कम किए, विदेशी निवेश के रास्ते खोले, इंफ्रा में PPP मॉडल लाया गया

'बड़ा करने के लिए आपको अपनी सीमाओं से आगे सोचना पड़ता है'

टीचर्स डे के मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के कहा कि

  • अमेरिकी उद्योग जगत के शुरुआती दिग्गजों ने ऐसा इंफ्रा बनाया, जिसने US के भविष्य को गढ़ा

  • वर्तमान में आलोचना आसान है, लेकिन इतिहास सीमाएं तोड़ने वालों ने गढ़ा है

  • 16 साल की उम्र में मैंने पहली बाउंड्री तोड़ी, तब मैंने मुंबई का रुख किया था

  • मुंबई मेरे लिए महज शहर से आगे, ये मेरा ट्रेनिंग ग्राउंड है, यहां मैंने हीरे का कारोबार सीखा

  • बड़ा करने के लिए आपको अपनी सीमाओं से आगे सोचना पड़ता है

  • 19 साल की उम्र में बड़े भाई ने बिजनेस में सहयोग करने के लिए अहमदाबाद बुलाया

सभी शिक्षकों को टीचर्स डे की शुभकामनाएं : गौतम अदाणी

मुंबई के जय हिंद कॉलेज में टीचर्स डे के मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के कहा कि

  • यहां मौजूद सभी शिक्षकों को टीचर्स डे की शुभकामनाएं

  • 75 साल पहले दो विजनरी प्रोफेसर्स ने 2 कमरों में इस संस्थान की नींव रखी

  • जय हिंद कॉलेज नई संभावनाओं की उम्मीदों के साथ स्थापित किया गया

FIIs ने 689 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • गुरूवार को FIIs ने 689 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,971 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

कोयला मंत्रालय

  • 3 कमर्शियल कोल माइंस के लिए आवंटन का आदेश जारी

  • मच्छकटा (रिवाइज्ड) कोल माइंस NLC इंडिया को आवंटित हुई

  • कुडनाली लुबरी कोल माइंस GMDC को आवंटित हुई

  • सखीगोपाल-बी काकुरही कोल माइंस TANGEDCO को आवंटित हुई

SOURCE: PIB

अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या घटी

  • 31 अगस्त को खत्म हफ्ते में अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या 227,000 रही. जबकि अनुमान 230,000 था.

Source: Bloomberg

पिडीलाइट इंडस्ट्रीज

  • CollTech ग्रुप के साथ पैक्ट करेगी

  • कंपनी भारत में CollTech के प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करेगी

Source: Exchange Filing

आदित्य बिरला फैशन

  • आदित्य बिरला फैशन ने TCNS होल्डिंग्स को 5.57 करोड़ शेयर अलॉट करने की मंजूरी

Source: Exchange Filing

आदित्य बिरला फैशन

NCD के माध्यम से 500 करोड़ रुपये तक की फंड जुटाने को मंजूरी

Source : Exchange Filing

एविएशन सेक्टर पर PM मोदी का बयान

  • भारत मेंएविएशन सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है

  • रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल सुविधाएं हमारी प्राथमिकता है

  • कारोबारियों को एयरपोर्ट के विकास में निवेश करने के लिए भारत आना चाहिए

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला

  • पंजाब सरकार ने बिजली सब्सिडी वापस ली

  • पंजाब सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर वैट बढ़ाया

  • पंजाब कैबिनेट ने पेट्रोल पर वैट में 61 पैसे/लीटर और डीजल पर 92 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी को मंजूरी दी

  • राज्य के वित्त मंत्री ने कहा कि वैट में बढ़ोतरी से डीजल से 395 करोड़ रुपये और पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये की आय बढ़ेगी

Source: NDTV

बार्नियर फ्रांस के नए PM नियुक्त हुए

  • इमैनुएल मैक्रों ने बार्नियर को फ्रांस का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया.

Source :AFP

जिंदल स्टेनलेस ने वंदे भारत के लिए सप्लाई की स्टेनलेस स्टील

  • वंदे भारत स्लीपर कोचों के लिए स्टेनलेस स्टील की सप्लाई की

Source: Exchange filing

फिनोलेक्स केबल्स को मिले नए चेयरमैन

  • रत्नाकर बर्वे नए चेयरमैन होंगे

  • निखिल नाइक की जगह लेंगे

Source: Exchange filing

सेबी-सहारा केस: सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को पैसा जमा करने के लिए 30 दिन की मोहलत दी

  • सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को 1000 करोड़ जमा करने के लिए 30 दिन की मोहलत दी

  • सहारा को सेबी-सहारा फंड में पैसा जमा करने का आदेश

  • सहारा या तो 30 दिन में JV करें या वर्सोवा प्रॉपर्टी का लैंड डेवलपमेंट करार करें

  • 30 दिन के अंदर JV और डेवलपमेंट करार नहीं होने पर कोर्ट वर्सोवा प्रॉपर्टी बेचेगी

  • सहारा ग्रुप की किसी भी कंपनी की प्रॉपर्टी बेचने पर पैसा सेबी-सहारा फंड में जमा होगा

  • केस पर 1 महीने बाद फिर से सुनवाई होगी

  • अलर्ट: सेबी-सहारा का मामला 2012 से कोर्ट में चल रहा है

  • अलर्ट: सहारा को ₹25,000 करोड़ जमा करने थे मगर कंपनी ने सिर्फ ₹15,000 करोड़ जमा किए

Source: Supreme Court Proceedings

रुपया रिकॉर्ड लो पर बंद

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड लो गिरकर 83.98 पर बंद हुआ

  • रुपये ने आज दिन में अपना ऑल टाइम लो 83.99 देखा

  • बुधवार को ये 83.97 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

Source: NDTV Profit

बाजार गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.18% या 151 अंक गिरकर 82,201 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.21% या 54 अंक गिरकर 25,145 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली रही.

रिलायंस इंडस्ट्रीज बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1:1 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी

  • बोर्ड ने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को ₹15,000 करोड़ से बढ़ाकर ₹50,000 करोड़ करने को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

PTC इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी को इजरायल एयरोस्पेस से ऑर्डर मिला

  • टाइटेनियम कॉस्ट कंपोनेंट्स की सप्लाई के लिए मिला ऑर्डर

Sources: Exchange filing

ईजी ट्रिप के शेयर में जोरदार तेजी

Source: NDTV Profit

ईजी ट्रिप को नई सब्सिडियरी खोलने की मंजूरी

  • ईजी ट्रिप को मैन्युफैक्चरिंग इलेक्ट्रिक बसों के लिए सब्सिडियरी शुरू करने की मंजूरी

  • अगले 2-3 साल में सब्सिडियरी में ₹200 करोड़ निवेश करेगी

  • इलेक्ट्रिक बसों की R&D और मैन्युफैक्चरिंग में ₹200 करोड़ निवेश करेगी

Sources: Exchange filing

हनीवेल ऑटोमेशन ने लक्ष्यद्वीप में एनर्जी स्टोरेज सिस्टम किया शुरू

  • सोलर एनर्जी कॉर्प के लिए लक्ष्यद्वीप में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम शुरू किया

Source: Exchange filing

GMR एयरपोर्ट में ब्लॉक डील

  • GMR एयरपोर्ट में 6 करोड़ शेयरों के सौदे

नजारा टेक ने FAU-G के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन किया शुरू

  • नजारा टेक ने शूटर गेमप्ले FAU-G के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू किया

Sources: BSE

प्रीमियर एनर्जीज को मिला ऑर्डर

  • उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर डिपॉर्टमेंट से प्रीमियर एनर्जीज को ₹215 करोड़ का ऑर्डर मिला

  • 8,085 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की सप्लाई के लिए मिला ऑर्डर

Sources: Exchange filing

JLR UK सेल्स डेटा ( अगस्त)

  • कुल रजिस्ट्रेशन 81% बढ़कर 2,681 यूनिट्स पर (YoY)

  • जैगुआर रजिस्ट्रेशन 74% बढ़कर 607 यूनिट्स पर (YoY)

  • लैंड रोवर रजिस्ट्रेशन 83% बढ़कर 2,074 यूनिट्स पर (YoY)

Source: SMMT

अशोक लेलैंड और बंधन बैंक में करार

अशोक लेलैंड और बंधन बैंक में व्हीकल फाइनेंसिंग के लिए करार

Source: Bloomberg

ब्रिटानिया ने जारी की सफाई

  • ब्रिटानिया ने किशले फूड्स में हिस्सेदारी खरीदने की रिपोर्ट्स पर सफाई दी

  • हिस्सेदारी खरीदने की कोई जानकारी नहीं है, जिस पर सफाई देने की जरूरत हो

Source: Exchange Filing

भारत को सबसे बड़ा ऑटो मेकिंग हब बनाने का लक्ष्य- नितिन गडकरी

  • भारत 5 साल में सबसे बड़ा लिथियम बैटरी एक्सपोर्टर होगा

  • कार मेकर्स जो EV पर कम काम कर रहे हैं उनका मार्केट शेयर घट रहा है

  • 5 साल में भारत को सबसे बड़ा ऑटो मेकिंग हब बनाने का लक्ष्य

Source: Bloomberg

सोलर पावर के लिए भारत के पास पोटेंशियल- नितिन गडकरी

  • पॉल्यूशन कम करने के लिए इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक बसे चलाने की योजना

  • नेट-जीरो का लक्ष्य पाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट डेवलप करने की जरूरत

  • भारत में फॉसिल-फ्यूल इंपोर्ट के लिए रास्ता निकालने की जरूरत

  • पावर सेक्टर के लिए एग्री ऑपरेशन बढ़ाने पर काम कर रहे हैं

  • रोजगार बढ़ाने के लिए एग्री ऑपरेशन को पावर सेक्टर से जोड़ रहे हैं

  • EV इंडस्ट्री को और सब्सिडी की जरूरत नहीं

  • GST कम होने और डिमांड बढ़ने से EV सेक्टर को फायदा मिला

  • EV इंडस्ट्री के लिए एक्सपोर्ट बाजार अच्छा है

  • EV इंडस्ट्री को क्वालिटी और कॉस्ट-एफिशिएंसी पर फोकस करना चाहिए

Source: Informist

केनरा बैंक में ब्लॉक डील

  • केनरा बैंक में 1.25 करोड़ शेयरों के सौदे

मैक्स एस्टेट्स ने जुटाए 800 करोड़ रुपये

  • मैक्स एस्टेट्स ने QIP के जरिए जुटाए 800 करोड़ रुपये

Source: Exchange Filing

चीन ने एस्ट्राजेनेका के स्टाफ को किया गिरफ्तार

  • चीन ने डेटा और ड्रग इंपोर्ट की जांच में एस्ट्राजेनेका स्टाफ को किया गिरफ्तार

 Source: Bloomberg

नजारा टेक और तेलंगाना सरकार में करार  

  • नजारा टेक और तेलंगाना सरकार में AI इनोवेशन हब बनाने के लिए करार  

 Source: Exchange Filing

नजारा टेक और तेलंगाना सरकार में AI इनोवेशन हब बनाने के लिए करार Exchange Filing ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्सिस में तेजी

Source: NDTV Profit

3 साल की ऊंचाई छूने के बाद फिसला HUL

Source: NDTV Profit

JBM ऑटो के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

MTNL ने किया डिफॉल्ट

  • MTNL ने कुछ बैंकों को किश्त और ब्याज भुगतान में किया डिफॉल्ट

 Source: Exchange Filing

FIBAC 2024 में RBI गवर्नर

  • भारत के फाइनेंशियल मार्केट्स में बड़े स्तर पर बदलाव हो रहे हैं

  • भारतीय अर्थव्यवस्था ने कोविड की सुस्ती से मजबूत वापसी की

  • RBI ने भारत की विकास दर 7.2% रहने का अनुमान लगाया है

  • IMF और वर्ल्ड बैंक ने भी अपने पहले के अनुमानों को बढ़ाया है

शक्तिकांता दास

RBI गवर्नर

Source: FIBAC 2024

FIBAC 2024 में RBI गवर्नर

  • RBI गवर्नर ने कहा ये समय है कि प्राइवेट सेक्टर को अपना निवेश बढ़ाना चाहिए

  • महिला लेबरों की भागीदारी में सुधार की जरूरत

Source: FIBAC 2024

कोल इंडिया बढ़ाएगा रिन्यूएबल कैपेसिटी

  • 2028 तक कोल इंडिया के 5GW रिन्यूएबल कैपेसिटी तक पहुंचने का अनुमान

  • कोल इंडिया के बिजनेस डेवलपमेंट डायरेक्टर देबाशीष नंदा ने एक इवेंट में दिया बयान.

एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने के बाद गोल्डियम के शेयरों में उछाल 

Source: NDTV Profit

गोल्डियम इंटरनेशनल को मिला एक्सपोर्ट ऑर्डर

  • गोल्डियम इंटरनेशनल को US आधारित रिटेलर से मिला 70 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर

Source: Exchange Filing

लाइफ हाई पर निफ्टी फार्मा 

Source: NDTV Profit

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 831 रुपये

  • 18.5% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY24-27 तक 27% CAGR अर्निंग ग्रोथ का अनुमान

  • मजबूत लोन ग्रोथ

रेमंड पर लगा लोअर सर्किट

Source: NDTV Profit

जोमैटो पर JPM की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपये

  • 40% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • आने वाले 2.5 साल में 1500 स्टोर्स का लक्ष्य

  • मेट्रो सिटीज में पकड़ बना रही है कंपनी

रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया

  • गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 83.99  के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

  • बुधवार को ये 83.97 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

30 महीने की ऊंचाई पर बायोकॉन

Source: NDTV Profit

लिंडे इंडिया के शेयर में उछाल 

Source: NDTV Profit

रेमंड के शेयर एक महीने की ऊंचाई पर

Source: NDTV Profit

रिटेल कार सेल्स ( सरकार की VAHAN वेबसाइट के आधार पर)

  • कार रिटेल सेल 4.53% घटकर 3.1 लाख यूनिट्स पर (YoY)

  • 2-व्हीलर रिटेल सेल 6.3% बढ़कर 13.4 लाख यूनिट्स पर (YoY)

  • 3-व्हीलर रिटेल सेल 1.6%  बढ़कर 1.05 लाख यूनिट्स पर (YoY)

  • कमर्शियल व्हीकल रिटेल सेल 6.1%  घटकर 73,253 यूनिट्स पर (YoY)

  • कुल व्हीकल रिटेल सेल 2.9%  बढ़कर 18.9 लाख यूनिट्स पर (YoY)

 Source: FADA statement

लिंडे इंडिया पर Haitong की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 8,546 रुपये

  • 18.6% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग

  • दो 1,800 TPD ASUs के अधिग्रहण के लिए टाटा स्टील से करार

  • FY24-27E तक PAT CAGR 34% होने का अनुमान

लाइफ हाई पर निफ्टी मिडकैप 100

Source: NDTV Profit

लाइफ हाई पर निफ्टी स्मॉलकैप 250

Source: NDTV Profit

मैक्स फाइनेंशियल में दो ब्लॉक डील्स

  • मैक्स फाइनेंशियल में 3.4% इक्विटी के सौदे

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्सिस में तेजी

Source: NDTV Profit

अदाणी एंटरप्राइजेज का पहला रिटेल बॉन्ड इश्यू पूरा भरा

  • अदाणी एंटरप्राइजेज का NCD पहले दिन ही 179.14% (1.79 गुना) भरा

  • NCD पर अदाणी एंटरप्राइजेज 9.90% सालाना का यील्ड देगी

  • अदाणी एंटरप्राइजेज का प्लान बॉन्ड सेल के जरिए ₹800 करोड़ जुटाने का है

  • इसमें ₹400 करोड़ का ग्रीनशू ऑप्शन भी शामिल है

बाजार बढ़त के साथ खुला

  • सेंसेक्स 0.20% बढ़कर 82,520 पर खुला

  • निफ्टी 0.16% बढ़कर 25,239 पर खुला

प्री-ओपन में बाजार में बढ़त

शेयर बाजार में गुरुवार को प्री-ओपन में बढ़त देखने को मिली

  • सेंसेक्स 0.14% या 117 अंक बढ़कर 82,470 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.21%या 52 अंक बढ़कर 25,251 पर पहुंचा

इंडिया एग्रो इनपुट पर HSBC की राय

BUY रेटिंग के साथ इन शेयरों के बढ़ाए टारगेट प्राइस

  • UPL- शेयर का टारगेट प्राइस 680 रुपये, 12.2% अपसाइड

  • PI इंडस्ट्रीज- शेयर का टारगेट प्राइस 5,000 रुपये, 10.8%अपसाइड

  • धानुका एग्रीटेक- शेयर का टारगेट प्राइस 2,000 रुपये, 17.9% अपसाइड

इन शेयरों पर HOLD रेटिंग

  • बायर क्रॉप साइंस- शेयर का टारगेट प्राइस 6,300 रुपये, 3% डाउनसाइड

  • रैलिस- शेयर का टारगेट प्राइस 251 रुपये, 26.5% डाउनसाइड

जैगल प्रीपेड और ब्लू स्टार में करार

  • जैगल प्रीपेड ने एम्प्लॉय एक्सपेंस मैनेजमेंट प्लेटफार्म के लिए ब्लू स्टार से किया करार

Source: Exchange Filing

प्रेस्टीज एस्टेट्स ने QIP का इश्यू प्राइस किया तय

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स के बोर्ड ने QIP के जरिए पैसे जुटाने को दी मंजूरी

  • QIP का इश्यू प्राइस 1,674 रुपये/शेयर होगा

 Source: Exchange Filing

प्रधानमंत्री मोदी के सिंगापुर दौरे के दौरान हुए 4 MoUs

  • DPI की फिल्ड में MoUs, जिसमें साइबर सिक्योरिटी, 5G और सुपर कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और AI शामिल हैं.

  • भारत में सिंगापुर की सेमीकंडक्टर कंपनियों के निवेश को आसान बनाने के लिए MOU साइन किया गया.

  • स्वास्थ्य सेवा, तकनीकी और वोकेशनल एजुकेशन में प्रतिभा के विकास के लिए MOU साइन किया गया.

Source: Statement

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

Source: NDTV Profit

IPO UPDATE –PN गाडगिल ज्वेलर्स

  • IPO का प्राइस बैंड 456-480 रुपये/शेयर तय

  • 10 सितंबर को खुलेगा इश्यू और 12 सितंबर को बंद

भारतीय बाजार पर मॉर्गन स्टैनली

  • भारत ने इमर्जिंग मार्केट्स (EM) में चीन को पछाड़ा

  • MSCI EM IMI इंडेक्स में भारत का वेटेज चीन से ज्यादा हुआ

  • EM इंडेक्स में भारत का वेटेज सबसे ज्यादा होने के करीब

  • भारत अब सबसे बड़ा इमर्जिंग मार्केट बनने के लिए तैयार

  • भारत इमर्जिंग मार्केट्स में हमेशा टॉप पिक रहेगा

अमेरिकी बाजार में रहा मिला-जुला कारोबार

  • डाओ जोंस 0.09% चढ़कर 40,974.97 पर बंद

  • S&P 0.16% गिरकर 5,520.07 पर बंद

  • नैस्डेक 0.30% गिरकर 17,084.30 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.27 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.76% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.21% चढ़कर $72.85 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
2 Gala Precision IPO: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट
3 FIIs ने 621 करोड़ रुपये की बिकवाली की,भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
4 FIIs ने 1,029 करोड़ रुपये की खरीदारी की, LIC बांग्लादेश ने फिर शुरू किए सारे ऑपरेशन्स
5 FIIs ने 1,347 करोड़ रुपये की बिकवाली की, Paytm को PPSL में निवेश के लिए मिली सरकार की मंजूरी