FIIs ने 621 करोड़ रुपये की बिकवाली की,भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

शुक्रवार को बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

  • हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट.

Source :ANI

स्पाइसजेट और Carlyle एविएशन मैनेजमेंट ने डेट रीस्ट्रक्चरिंग एग्रीमेंट किया

  • CAML द्वारा मैनेज्ड लेसर्स स्पाइसजेट के साथ रीस्ट्रक्चरिंग एग्रीमेंट में एंट्री करने के लिए सहमत हुए

  • लेसर्स $30 मिलियन की लिमिट तक बकाया राशि को इक्विटी शेयरों में कन्वर्ट करेंगे

  • लेसर्स $20 मिलियन तक स्पाइसएक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स के CCD खरीदने के लिए लीज के बकाया का एक्सचेंज करेंगे

अलर्ट: स्पाइसजेट पर 30 जून तक लेसर्स का $137.68 मिलियन बकाया है

Source: Exchange notice

UP में बड़ा हादसा

  • UP के हाथरस में आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और वैन की टक्कर में 15 लोगों की मौत, 16 घायल.

Source: PTI

मैरिको

  • मैरिको एपकोस नेचुरल्स में शेष 40% हिस्सेदारी 70 करोड़ रुपये में एक्वायर करेगी

Source: Exchange filing

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को मिली मंजूरी

  • महाराष्ट्र के रंजनगांव प्लांट में 300 करोड़ रुपए की प्रस्तावित क्षमता बढ़ाने के लिए मंजूरी

Source: Exchange filing

पूनावाला फिनकॉर्प के CTO का इस्तीफा

  • धीरज सक्सेना ने CTO पद से इस्तीफा दिया

  • CTO: Chief Technology Officer

Source: Exchange filing

स्पाइसजेट का Carlyle एविएशन मैनेजमेंट के साथ टर्म शीट करार

  • हवाई जहाज के किराये को रीस्ट्रक्चर करने का करार, इसे $138 मिलियन से घटाकर $ 97.5 मिलियन करने का प्रस्ताव

  • स्पाइसजेट सेटलमेंट के तहत Carlyle को $30 मिलियन की इक्विटी ₹100/शेयर के भाव पर जारी करेगी

  • स्पाइसजेट लेसर्स को CCD भी ट्रांसफर करेगी

  • CCD: Compulsorily Convertible Debentures

Source: Exchange filing

जॉब्स डेटा पर बोले फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वॉलेर

  • अब ब्याज दरों द्वारा रोजगार-महंगाई के बीच संतुलन बनाने के मैंडेट के तहत मैं रोजगार बढ़ाने की वकालत करूंगा

  • जो डेटा आया है, उसके बाद बिना देर किए तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए

  • लेबर मार्केट में दिक्कतें तो बढ़ रही हैं, पर एकदम से बेरोजगारी नहीं बढ़ी है

  • दरों में कटौती की सीरीज की वकालत करुंगा, लेकिन मैं जल्दी-जल्दी बड़ी कटौती के लिए तैयार हूं

Source: Bloomberg

नजारा टेक ने पेपर बोट में हिस्सा खरीदा

  • नजारा टेक ने पेपर बोट में 225 करोड़ रुपये में 48.42% हिस्सेदारी खरीदी

Source: Exchange filing

अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट, नैस्डैक 2.2% से ज्यादा टूटा

  • S&P 500 में करीब 1.5% की गिरावट

  • टेस्ला में करीब 5% और NVIDIA में 3.3% की गिरावट

Source: US Market Update

IPO UPDATE: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज

  • हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया

  • 9,950 करोड़ रुपए का IPO लाएगी, पूरा इश्यू OFS होगा

  • OFS: Offer For Sale

Source: DRHP

एयर इंडिया एक्सप्रेस AIX कनेक्ट को मर्ज करेगी

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस का अक्टूबर में AIX कनेक्ट को मर्जर का लक्ष्य, मैक्सवेल नई एंटीटी के COO होंगे

Source: PTI

अगस्त बिजनेस अपडेट: बजाज आलियांज

  • जनरल इंश्योरेंस में ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम 1,736 करोड़

  • लाइफ इंश्योरेंस में कुल न्यू बिजनेस प्रीमियम 953 करोड़

Source: Exchange filing

मझगांव डॉक को ONGC से मिला कॉन्ट्रैक्ट

  • ONGC से 1,486 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला

Source: Exchange filing

RBM इंफ्राकॉन को मिला ऑर्डर

  • ONGC से 3,498 करोड़ रुपए का सर्विस ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

LIC को GST डिमांड नोटिस मिला 

  • LIC को FY20 के लिए ब्याज और जुर्माने सहित 116 करोड़ रुपए का GST डिमांड नोटिस मिला

Source: Exchange filing

अर्थव्यवस्था अब बेहतर संतुलन में है : जॉन विलियम्स, फेड न्यूयॉर्क प्रेसिडेंट

  • महंगाई घटकर 2% की राह पर, अब पॉलिसी के रुख में बदलाव करना उचित है

  • फेडरल फंड्स रेट की टारगेट रेंज को कम करके पॉलिसी प्रतिबंध को कम किया जा सकता है

Source: Bloomberg

FIIs ने 621 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • शुक्रवार को FIIs ने 621 करोड़ रुपये की बिकवाली की

  • वहीं, DIIs ने 2,121 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

US इकोनॉमिक अगस्त डेटा

  • अमेरिका में बेरोजगारी दर 4.2%, अनुमान के मुताबिक रही

  • नॉन-फार्म सेक्टर में 142,000 बढ़ी (MoM), अनुमान 165,000 का था

  • अमेरिका में प्रतिघंटा आय 0.4% बढ़ी (MoM)

Source: Bloomberg

वार्डविजार्ड इनोवेशन सऊदी अरब में JV बनाएगी

  • सऊदी अरब में 2 प्लांट्स स्थापित करने के लिए JV करेगी

Source: Exchange filing

'बुल मार्केट समाज और बाजार के बीच सिम्बायोटिक संबंध को दर्शाता है'

  • बुल मार्केट समाज और बाजार के बीच सिम्बायोटिक संबंध को दर्शाता है

  • ये 'समाज' के प्रति खुलेपन को दर्शाता है

  • बाजार अब देश के तीस पिनकोड को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर फैल चुका है

  • NSE ने ग्रोथ ओरिएंटेड प्रक्रिया बनाई है, जिससे रोजगार सृजन में मदद मिली है

आशीष कुमार चौहान, CEO, NSE

अरिहंत कैपिटल

  • अरिहंत कैपिटल ने राइट्स इश्यू के जरिए 150 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने को मंजूरी दी

Source: Exchange Filing

RBI ने मॉनेटरी पेनल्टी लगाई

  • RBI ने हाउसिंग, अर्बन डेवलपमेंट पर मॉनेटरी पेनल्टी लगाई

Source: RBI

रेप्को होम फाइनेंस

  • K लक्ष्मी ने CFO के पद से इस्तीफा दिया.

Source: Exchange filing

LIC को GST डिमांड नोटिस मिला

  • LIC को FY21 के लिए ब्याज और जुर्माना सहित 114 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस मिला

Source: Exchange filing

भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा

  • भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा, अब ये $683.99 बिलियन हुआ.

Source: Exchange filing

CP राधाकृष्णन ने NSE बुल का अनावरण किया

  • महाराष्ट्र के गवर्नर CP राधाकृष्णन ने NSE बुल का अनावरण किया.

Source : NDTV Profit

Source : NDTV Profit

अतुल ऑटो ने किया निवेश

  • अतुल ऑटो ने यूनिट खुशबू ऑटो फाइनेंस में 200.3 मिलियन रुपये का निवेश किया

Source : NSE

ION एक्सचेंज इंडिया

  • ION एक्सचेंज इंडिया को UAE में हैल एंड घाशा डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए इटली स्थित टेक्नीमोंट SpA से 168 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स

  • स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स की यूनिट सिंगापुर में 50:50 JV के माध्यम से सोलर रूफ टॉप पावर जनरेटिंग प्लांट्स का निर्माण करेगी.

Source: Exchange filing

मंगलौर केमिकल्स

  • कंपनी ने रिफॉर्मर कैटालिस्ट के रिप्लेसमेंट के लिए अमोनिया और यूरिया प्लांट बंद किए

  • कंपनी प्रोडक्शन फिर से शुरू होने पर सूचना देगी

Source: Exchange filing

हिंदुस्तान यूनिलीवर

  • बोर्ड ने कंपनी के आइसक्रीम बिजनेस की संभावनाओं पर चर्चा की

  • आइसक्रीम बिजनेस की संभावनाओं का इवेलुएट करने के लिए इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की कमिटी गठित की जाएगी

  • बोर्ड ने बिजनेस के लिए संभावित स्ट्रक्चर और विकल्पों का पता लगाने के लिए कमिटी को मंजूरी दी

Source: Exchange filing

क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण

  • क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण ने नीलेश दलवी को CFO नियुक्त किया

Source: Exchange filing

AU स्माल फाइनेंस बैंक

  • AU स्माल फाइनेंस बैंक ने जनरल इंश्योरेंस सॉलूशन्स के लिए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के साथ पार्टनरशिप की

Source: Exchange filing

रिलायंस इंफ्रा की भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना

  • रिलायंस इंफ्रा भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने पर विचार कर रही है

Source: Bloomberg

सुजलॉन एनर्जी ने रेनोम एनर्जी सर्विसेज में हिस्सा अधिग्रहण किया पूरा

  • सुजलॉन एनर्जी ने रेनोम एनर्जी सर्विसेज में 51% हिस्से का अधिग्रहण पूरा किया

Source: Exchange filing

रुपया मजबूती के साथ बंद

  • शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसा मजबूत होकर 83.95 पर बंद हुआ

  • गुरुवर को ये 83.98 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद

Source: NDTV Profit

बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद

  • सेंसेक्स 1.24% या 1017 अंक गिरकर 81,184 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 1.17% या 293 अंक गिरकर 24,852 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 42 में बिकवाली रही.

KIMS का केरल में 189 बेड के हॉस्पिटल के लिए करार

  • केरल में 189 बेड वाले हॉस्पिटल के साथ लीज और ऑपरेशन के लिए करार

Source: Exchange filing

MRS बेक्टर्स के शेयर में करीब 10% का उछाल

Source: NDTV Profit

MRS बेक्टर्स का QIP खुला

  • MRS बेक्टर्स ने QIP के लिए फ्लोर प्राइस 1,577.85/शेयर रुपए तय किया

Source: Exchange filing

केनरा बैंक में ब्लॉक डील

  • केनरा बैंक में 17.8 लाख शेयरों के सौदे

Sources: Exchange Filing

सिनर्जी ग्रीन इंडस्ट्रीज को मिला ऑर्डर

  • वेस्टास विंड सिस्टम्स से 164 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Source: Exchange filing

संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक से किया करार

  • संसेरा इंजीनियरिंग ने डायनामैटिक टेक से एयरबस A220 डोर प्रोग्राम के लिए करार किया

  • डायनामैटिक टेक से लंबी अवधि के लिए करार

Source: Exchange filing

गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर में जोरदार तेजी

Source: NDTV

गॉडफ्रे फिलिप्स 20 सितंबर को बोनस शेयर पर करेगी विचार

  • गॉडफ्रे फिलिप्स 20 सितंबर को 1 पर 2 बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी

Source: Exchange filing

स्पाइसजेट इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन

  • ग्राउंडेड 28 एयरक्रॉफ्ट के फ्लीट में शामिल होने की उम्मीद, इससे संख्या में अच्छी बढ़ोतरी होगी

  • 147 बोइंग 737 मैक्स विमानों के ऑर्डर से भी फ्लीट का विस्तार होगा

  • हवाई जहाजों के लेसर, इंजीनियरिंग कंपनियों का करीब 3700 करोड़ रुपए बकाया

    सरकार, एजेंसियों का भी 650 करोड़ रुपए बकाया

  • एयरक्राफ्ट की ग्राउंड होने और लागत बढ़ने से देनदारियां भी बढ़ गई हैं

  • मिडिल ईस्टर्न एयरलाइन के साथ कोड शेयर करार किया

  • कुछ दूसरी एयरलाइंस से भी कोड शेयर करार की उम्मीद

Source: BSE

रेल मंत्री और जापान बैंक ऑफ इंटरनेशनल कोऑपरेशन के MD की मुलाकात

  • रेल और IB मंत्री अश्विनी वैष्णव और जापान बैंक ऑफ इंटरनेशनल कोऑपरेशन के MD और चेयरमैन तादाशी मैदा की हुई मुलाकात.

  • भारत-जापान स्टैटेजीक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की प्रगति पर हुई चर्चा.

Source: X/AshwiniVaishnaw

ST टेलीमीडिया भारत में डेटा सेंटर का विस्तार करेगी

  • भारत में डेटा सेंटर विस्तार के लिए $3.2 बिलियन निवेश करेगी ST टेलीमीडिया

  • ST टेलीमीडिया भारत की डेटा सेंटर क्षमता 550 MW बढ़ाएगी

Sources: Exchange Filing

BUSINESS UPDATE- श्याम मेटलिक्स (अगस्त)

  • स्टेनलेस स्टील सेल्स वॉल्यूम 91% बढ़कर 7,060 MT (YoY) पर

  • अल्मूनियम फोएल सेल्स वॉल्यूम 23% बढ़कर 1,561  MT (YoY) पर

  • कार्बन स्टील सेल्स वॉल्यूम 25% बढ़कर 1.42 लाख MT (YoY) पर

  • स्‍पॉंज आयरन सेल्स वॉल्यूम 55% बढ़कर 86, 386 MT (YoY) पर

  • पैलेट सेल्स वॉल्यूम 42% गिरकर 43,455 MT (YoY) पर

  • स्पेशियलिटी अलॉय सेल्स वॉल्यूम 29% बढ़कर 17,952 MT (YoY) पर

Sources: Exchange Filing

कजारिया सिरामिक्स की JV ने नेपाल फैसिलिटी में शुरू किया प्रोडक्शन

  • कजारिया सिरामिक्स की JV ने टाइल्स का कमर्शियल प्रोडक्शन किया शुरू.

  • JV ने नेपाल फैसिलिटी में टाइल्स का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया.

Sources: Exchange Filing

कनोरिया केमिकल्स ने गुजरात में नया शुरू प्लांट

  • कनोरिया केमिकल्स ने गुजरात में किया फॉर्मेल्डिहाइड और हेक्जामिन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू

Sources: Exchange Filing

SBI तीन महीने के निचले स्तर पर 

Source: NDTV Profit

KPI ग्रीन को मिली विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी

  • KPI ग्रीन को मिली 12.72 MW के विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी

Source: Exchange Filing

डिजीयात्रा लॉन्च में विमानन मंत्री के आर नायडू

  • 9 एयरपोर्ट्स पर डिजीयात्रा सुविधाओं को लॉन्च किया

  • हमारा लक्ष्य देश के हर एयरपोर्ट पर डिजीयात्रा सुविधा देना है

  • डिजीयात्रा ऐप में डेटा प्राइवेसी को प्राथमिकता दी गई है

  • सीप्लेन और हेलीकॉप्टर ऑपरेशंस को बढ़ावा देना चाहते हैं

  • 1,200 विमानों का ऑर्डर देने वाला भारत इकलौता देश है

के आर नायडू

विमानन मंत्री

JSW एनर्जी का स्पष्टीकरण

  • कंपनी अपने ऑपरेशन्स बढ़ाने के लिए बिजनेस के अवसर खोजती रहती है.

  • डिस्क्लोज करने लायक कोई पुख्ता जानकारी नहीं.

  • अन्नया रिन्यूएबल बोली की रिपोर्ट पर सफाई दी.

Source: Exchange Filing

ICICI बैंक-वीडियोकॉन लोन केस

  • CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चंदा कोचर को नोटिस जारी किया

  • बॉम्बे हाई कोर्ट ने चंदा कोचर की गिरफ्तारी को अवैध बताया था

  • CBI ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ SC में याचिका दी थी

Source: Supreme Court Proceedings

मंगलम ऑर्गेनिक्स पर लगा अपर सर्किट

Source: NDTV Profit

PowerGen Event में अदाणी ग्रुप के सीनियर वी पी विवेक शर्मा

  • 2030 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर बेहद जरूरी है

  • ट्रांसमिशन इंफ्रा या जमीन की कमी से बड़े स्तर पर आवंटित प्रोजेक्ट्स में देरी हुई

  • भारत सालाना 14GW-15GW का उत्पादन कर रहा है, लेकिन जरूरत 35-40GW की

  • अदाणी ग्रुप 30GW पम्प्ड हाइड्रो स्टोरेज भी डेवलप कर रहा है

  • पम्प्ड हाइड्रो साइट्स की पहचान की जा चुकी है, दो प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू हो चुका है

विवेक शर्मा

सीनियर वी पी, एनर्जी स्ट्रैटजी ग्रुप, अदाणी ग्रुप

Source: PowerGen Event, New Delhi

मझगांव डॉक के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

सुप्रीम कोर्ट ने भूषण स्टील के पूर्व प्रमोटर को किया रिहा

  • सुप्रीम कोर्ट ने भूषण स्टील के पूर्व प्रमोटर नीरज सिंगल को किया रिहा

  • 46,000 करोड़ रुपये के कथित बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा एजेंसी ने गिरफ्तारी में सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया.

Source: NDTV

प्रीमियर एनर्जीज के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

US FDA की मंजूरी के बाद स्ट्राइड्स फार्मा का शेयर लाइफ हाई पर 

Source: NDTV Profit

RIL के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

पेटीएम के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

HDFC MF ने IPCA लैब्स बढ़ाई हिस्सेदारी

  • HDFC MF ने IPCA लैब्स में 2% हिस्सेदारी बढ़ाई

  • अब कंपनी में HDFC MF की हिस्सेदारी 9% हो गई है

Source: Exchange Filing

सेमीकंडक्‍टर मैन्युफैक्चरिंग में अदाणी ग्रुप की एंट्री

  • महाराष्ट्र में ₹84,000 करोड़ का होगा निवेश

  • 5,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

  • महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्‍यक्षता में हुई इंडस्‍ट्री डिपार्टमेंट की कैबिनेट उपसमिति की बैठक में 4 बड़े प्रोजेक्‍ट को मिली मंजूरी.

IPO UPDATE - BMW वेंचर्स

  • BMW वेंचर्स के IPO में 2.34 करोड़ फ्रेश इश्यू शेयर शामिल होंगे

Source: DRHP

स्ट्राइड्स फार्मा को US FDA की मंजूरी

  • स्ट्राइड्स फार्मा को थियोफिलाइन 300mg और 450mg टैबलेट के लिए US FDA से मिली मंजूरी

  • अलर्ट: थियोफिलाइन का इस्तेमाल क्रोनिक अस्थमा जैसे रेस्पिरेटरी रोगों में होता है

Source: Exchange Filing

सभी सेक्टोरल इंडेक्सिस में गिरावट

Source: NDTV Profit

नई लिस्टिंग - बाजार स्टाइल रिटेल

  • बाजार स्टाइल रिटेल की शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग हुई है.

  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये 389 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई है.

  • BSE पर भी इसकी लिस्टिंग 389 रुपये प्रति शेयर पर हुई है.

  • इश्यू प्राइस 389 रुपये ही था.

टाटा मोटर्स पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,100 रुपये

  • 1.8% अपसाइड के साथ HOLD रेटिंग

  • JLR ने 2017 से 2022 में अंडरपरफॉर्म किया

  • पोर्श  के पास EV  में बढ़त, JLR ज्लद करेगा लॉन्च

सेंसेक्स 82,000 के नीचे

Source: NDTV Profit

निफ्टी 25,000 के नीचे

Source: NDTV Profit

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में 1.5% से ज्यादा की गिरावट

Source: NDTV Profit

रामा स्टील सात महीने की ऊंचाई पर 

Source: NDTV Profit

इंडस टावर्स पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 350 रुपये

  • 19.4% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • वर्तमान शेयर से संकेत मिलता है कि FY30 तक 8-10% EBITDA ग्रोथ रहने की उम्मीद

  • मीडियम/ लॉग टर्म ग्रोथ आउटलुक पर लिमिटेड विजिबिलिटी

शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

SBI के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

ब्लैक बॉक्स का 2028 तक तीन गुना सेल्स का लक्ष्य

  • ब्लैक बॉक्स के CEO ने कहा 2028 तक अपनी सेल्स को तीन गुना कर 2 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य

  • ब्लूमबर्ग से बातचीत में बोले कंपनी के CEO संजीव वर्मा

Source: Bloomberg

कोयला मंत्रालय के कोल माइन आवंटन से GMDC के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

KEC इंटरनेशनल के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

इंडिगो पेंट्स में ब्लॉक डील

  • इंडिगो पेंट्स में 1.17 करोड़ शेयरों के सौदे

  • इंडिगो पेंट्स में 25% इक्विटी का लेनदेन

सेक्टोरल इंडेक्सिस में मिला-जुला कारोबार

Source: NDTV Profit

बाजार गिरावट के साथ खुला

  • सेंसेक्स 0.17% गिरकर 82,031 पर खुला

  • निफ्टी 0.13% गिरकर 25,112 पर खुला

मेट्रो ब्रैंड्स में ब्लॉक डील

  • मेट्रो ब्रैंड्स में 59.5 लाख शेयरों के दो सौदे

  • मेट्रो ब्रैंड्स में 2.19% इक्विटी का लेनदेन

प्री-ओपन में बाजार में गिरावट

शेयर बाजार में शुक्रवार को प्री-ओपन में गिरावट देखने को मिली

  • सेंसेक्स 0.04% या 30 अंक गिरकर 82,171 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.20%या 51अंक गिरकर 25,093 पर पहुंचा

VA टेक वाबाग को मिला 2,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • VA टेक वाबाग को सऊदी  वॉटर अथॉरिटी से मिला 2,700 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Source: Exchange Filing

वोडाफोन आइडिया पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 2.5 रुपये

  • 83% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • FY26 तक Ev/EBITDA 24 गुना होने की उम्मीद

  • अगले 3 से 4 साल में मार्केट शेयर 300 बेसिस पॉइंट गिरने का अनुमान

एशियाई बाजार में मिला-जुला कारोबार

Source: NDTV Profit

SBI पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 742 रुपये

  • 9% डाउनसाइड के साथ SELL रेटिंग

  • धीमी लोन ग्रोथ की वजह से डिपॉजिट और लोन के बीच का गैप बढ़ा

  • FY26 तक ROA -1% होने की उम्मीद

राजस्थान में बड़ा ब्यूरोक्रेटिक फेरबदल

  • 108 IAS अफसरों का ट्रांसफर

  • 8 कलेक्टर बदले

Source : NDTV

इंडिया ऑयल एंड गैस पर मॉर्गन स्टेनली

  • ONGC टॉप पिक बनी रहेगी

  • IOCL के बजाय HPCL और BPCL को प्राथमिकता

  • F23-F26 तक RIL में मल्टीपल ट्रिगर्स के साथ 11% EPS CAGR  होने की उम्मीद

  • अच्छी सपलाई वाले बाजार, मजबूत घरेलू मांग, मोनेटाइजेशन प्रोजेक्ट से भारत की एनर्जी वैल्यू चैन को फायदा मिलेगा

बजाज फाइनेंस पर जेफरीज की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 8,410 रुपये

  • BUY रेटिंग

  • H2FY25 से बढ़नी चाहिए अर्निंग ग्रोथ

  • ग्रोथ मॉडरेट होकर 25-26% रहेगी

अमेरिकी बाजार में रहा मिला-जुला कारोबार

  • डाओ जोंस 0.54% गिरकर 40,755.75 पर बंद

  • S&P 0.30% गिरकर 5,503.41 पर बंद

  • नैस्डेक 0.25% चढ़कर 17,127.66 पर बंद

मुंबई के टाइम्स टावर में लगी आग

  • मुंबई के कमला मिल क्षेत्र में टाइम्स टावर में लगी आग

  • सुबह करीब 6:30 बजे बिल्डिंग में लगी आग

  • दमकल की 6 से 7 गाडियां कर रही हैं आग बुझाने की कोशिश

  • अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Source: NDTV

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.04 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.73% पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.15% चढ़कर $72.80 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
2 Gala Precision IPO: शेयर बाजार में शानदार एंट्री, 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट
3 FIIs ने 689 करोड़ रुपये की बिकवाली की, पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट, बिजली सब्सिडी हटाई
4 FIIs ने 1,029 करोड़ रुपये की खरीदारी की, LIC बांग्लादेश ने फिर शुरू किए सारे ऑपरेशन्स
5 FIIs ने 1,347 करोड़ रुपये की बिकवाली की, Paytm को PPSL में निवेश के लिए मिली सरकार की मंजूरी