FIIs ने 1,177 करोड़ रुपये की खरीदारी की, 54वीं GST काउंसिल के बड़े फैसले

सोमवार को बाजार में गिरावट के बाद शानदार रिकवरी देखने को मिली.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

लेमन ट्री ने नई प्रॉपर्टी पर साइन किया

  • लेमन ट्री ने नासिक में एक नई प्रॉपर्टी पर साइन किया

  • नासिक प्रॉपर्टी का मैनेजमेंट लेमन ट्री यूनिट करेगी, ये प्रॉपर्टी FY26 में ओपन होगी

Source: Exchange Filing

जैगल प्रीपेड

  • जैगल प्रीपेड ने रिवार्ड प्लेटफॉर्म 'Zaggle Propel' के लिए HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ समझौता किया.

Source: Exchange Filing

सोना BLW

  • QIP के इश्यू प्राइस को 690 रुपये/ शेयर की मंजूरी

Source: Exchange Filing

IREDA ने SJVN, GMR के साथ MoU पर साइन किया

  • IREDA ने नेपाल में 900 MW हाइड्रोपावर प्लान के लिए SJVN, GMR के साथ MoU पर साइन किया

Source: IREDA

AI ड्रग डिस्कवरी स्टार्टअप में निवेश

  • OpenAI, थ्राइव कैपिटल ने AI ड्रग डिस्कवरी स्टार्टअप में निवेश किया

Source: Exchange Filing

MASTEK

  • स्माल कैप वर्ल्ड फंड ने कंपनी में 5.9% हिस्सेदारी बेची

  • अब, स्माल कैप वर्ल्ड फंड की कंपनी में हिस्सेदारी 1.8% है

Source: Exchange Filing

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स

  • टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने चिप इंफ्रा के लिए टोक्यो इलेक्ट्रॉन के साथ MoU पर साइन किया.

Source: Bloomberg

आरती ड्रग्स का बायबैक 11 सितंबर को खुलेगा

  • 60 करोड़ रुपये का बायबैक 11 सितंबर को खुलेगा

  • 18 सितंबर को बंद होगा

Source: Exchange filing

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज

  • मुंबई पुलिस ने ED की शिकायत के आधार पर एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन रश्मि सलूजा सहित 3 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की

  • FIR में ग्रुप CFO नितिन अग्रवाल और ग्रुप जनरल काउंसल निशांत सिंघल का भी नाम है

  • IPC की धारा 420 और 120B के तहत अपराध का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की गई

  • संबंधित अधिकारियों ने FIR में लगाए गए आरोपों से इनकार किया है

  • कंपनी पर वित्तीय प्रभाव का अभी आकलन नहीं किया जा सकता

Source: Exchange filing

GST स्लैब रेशनलाइजेशन पर कोई फैसला नहीं हुआ

  • कार, मोटरसाइकिल सीट पर GST 18% से बढ़ाकर 28% किया गया

  • ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर से GST आय में 412% की बढ़ोतरी हुई है

  • 2000 रुपये तक के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर GST लगाने के मामले पर कोई चर्चा नहीं हुई

  • ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर से जुड़े किसी भी पुराने फैसला पर पुनर्विचार नहीं किया गया

  • अनरिजस्टर्ड व्यक्ति द्वारा रजिस्टर्ड व्यक्ति को प्रॉपर्टी किराये पर देने को RCM (रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म) के तहत लाया गया.

  • रियल एस्टेट सेक्टर में GST पर GOM जब रिपोर्ट देगा, तब उसकी सिफारिशों पर विचार होगा

54वीं GST काउंसिल के बड़े फैसले

  • GST रेट रेशनलाइजेशन पर GOM ने स्टेटस रिपोर्ट सौंपी

  • ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर की आय 412% बढ़ी है

  • लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18% GST में कटौती पर GoM बनाया गया

  • दो नए मुद्दों पर GoM बनाया गया

  • नवंबर बैठक में हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर बनी GoM की सिफारिशों पर विचार होगा

  • GST कंपनसेशन सेस पर भी GST काउंसिल में चर्चा हुई

  • हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GoM अक्टूबर के अंत तक रिपोर्ट सौंपेगा

  • कंपनसेशन सेस 2026 तक वसूलने पर सहमति बनी

  • कंपनसेशन सेस पर GoM बनाने पर सहमति बनी

  • GST काउंसिल ने यूनिवर्सिटीज को रिसर्च ग्रांट पर GST से छूट देने का फैसला किया

  • कैंसर की दवा पर GST को 12% से घटाकर 5% किया गया

  • नमकीन पर GST 18% से घटाकर 12% किया गया

GoM: ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स

Source : 54th GST Council meeting

'सिक्किम, गोवा ने उठाया ऑनलाइन गेमिंग पर GST का मुद्दा'

पंजाब के फाइनेंस मिनिस्टर हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि

  • सिक्किम, गोवा ने उठाया ऑनलाइन गेमिंग पर GST का मुद्दा, कटौती पर सहमति नहीं बनी

  • अधिकांश राज्य स्वास्थ्य, जीवन बीमा प्रीमियम को 5% तक कम करने के पक्ष में हैं

  • कुछ राज्य सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों के लिए हर बीमा प्रीमियम पर GST खत्म करने के पक्ष में

IRB इंफ्रा डेवलपर्स

  • अगस्त में टोल कलेक्शन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20% बढ़कर 503 करोड़ रुपये रहा

Source: Exchange filing

IPO अपडेट : रेग्रीन एक्सेल EPC

  • IPO में 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे

  • 1.15 करोड़ शेयरों का OFS होगा

Source: DRHP

DIXON टेक

  • DIXON टेक ने नोटबुक, डेस्कटॉप और ऑल-इन-वन PCs के मैन्युफैक्चरिंग के लिए HP इंडिया सेल्स के साथ MoU पर साइन किया.

Source: Exchange filing

एडिशनल 48 करोड़ रुपये का निवेश

  • अरविंद ने राइट्स बेसिस पर अपनी यूनिट अरविंद टेक्निकल प्रोडक्ट्स में एडिशनल 48 करोड़ रुपये का निवेश किया

Source :Exchange Filing

ट्रक/बस रेडियल की कीमतों में 2% तक की होगी बढ़ोतरी

  • टायर मेकर्स अगले सप्ताह कार और ट्रक/बस रेडियल की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करेंगे

  • कार रेडियल की कीमतों में 100 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी

  • ट्रक रेडियल की कीमतें 2% तक महंगी होंगी

  • डीलरों का कहना है कि ये रूटीन/पीरियोडिक बढ़ोतरी हैं

Source: Dealer checks in Mumbai, Delhi and Ahmedabad

Mpox वायरस की पुष्टि हुई

हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि

  • आइसोलेटेड पेशेंट में पश्चिमी अफ्रीकी क्लेड 2 के Mpox वायरस की पुष्टि हुई

  • क्लेड 2, वर्तमान में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी का हिस्सा नहीं है

  • पेशेंट स्थिर है, पब्लिक के लिए तत्काल कोई जोखिम नहीं है

Source :PIB

'रिसर्च ग्रांट पर नहीं लगेगा GST'

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि

  • रिसर्च ग्रांट पर नहीं लगेगा GST

  • 2,000 रुपये से अधिक के डिजिटल पेमेंट लेनदेन पर GST लगाने के बारे में कॉउंसिल में आम सहमति नहीं बन पाई

  • लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18% GST कटौती का मामला GoM को भेजा गया

FIIs ने 1,177 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • सोमवार को FIIs ने 1,177 करोड़ रुपये की खरीदारी की

  • वहीं, DIIs ने 1,757 करोड़ रुपये की खरीदारी की

Source: NSE

IPO अपडेट : बजाज हाउसिंग फाइनेंस

शाम 5:30 बजे तक

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 2.02 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 1.15 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 4.35 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 1.07 गुना

IPO अपडेट : टॉलिन्स टायर्स

शाम 5:30 बजे तक

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 1.8 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 3.17 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 83%

  • QIB सब्सक्रिप्शन : 12%

IPO अपडेट: KROSS

शाम 5:30 बजे तक

  • ओवरआल सब्सक्रिप्शन : 88%

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन : 1.5 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन : 61%

इंफोसिस इनसाइडर ट्रेडिंग केस

  • SEBI ने इंफोसिस इनसाइडर ट्रेडिंग केस में अंतिम आदेश जारी किया

  • रिकॉर्ड पर पर्याप्त सबूत न होने के बाद फैसला लिया गया

  • जब्ती की गई धनराशि ब्याज सहित वापस की जाएगी

Source: SEBI order

DK सुनील चेयरमैन और MD नियुक्त हुए

  • सरकार ने DK सुनील को HAL का चेयरमैन और MD नियुक्त किया

Source: Exchange Filing

एक्शन कंस्ट्रक्शन

  • एक्शन कंस्ट्रक्शन को रक्षा मंत्रालय से 99 फोर्कलिफ्ट का ऑर्डर मिला

Source: Exchange Filing

AWFIS फैसिलिटी मैनेजमेंट ऑपरेशन को बेचेगी

  • AWFIS फैसिलिटी मैनेजमेंट ऑपरेशन को 275 मिलियन रुपये में  बेचेगी.

Source: BSE

इंडियन बैंक 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है

  • इंडियन बैंक 10-ईयर इंफ्रा बॉन्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है

  • बैंक ने गुरुवार को अपने 10 ईयर इंफ्रा बॉन्ड इश्यू के लिए बिड इन्वाइट किया है

  • इश्यू का बेस साइज 2,000 करोड़ रुपये और ग्रीनशू ऑप्शन 3,000 करोड़ रुपये है

Source: Merchant bankers

CCI में LIC की हिस्सेदारी बढ़कर 7.78% हुई

  • कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) में LIC की हिस्सेदारी बढ़कर 7.78% हुई.

Source: BSE

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस की भारत यात्रा

  • ENEC और NPCIL के बीच न्यूक्लियर पावर प्लांट के ऑपरेशन और मेंटेनेंस पर MoU साइन किया

  • ENEC: Emirates Nuclear Energy Corporation

  • ADNOC और IOCL के बीच लॉन्ग टर्म LNG सप्लाई के लिए करार

  • ISPRL और ADNOC के बीच एक MoU साइन हुआ

  • ऊर्जा भारत और ADNOC के बीच अबू धाबी ऑनशोर ब्लॉक 1 के लिए प्रोडक्शन पर रियायत समझौता

  • भारत में फूड पार्क डेवलपमेंट के लिए गुजरात सरकार और ADQ के बीच करार

ISPRL :इंडियन स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड

NPCIL: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

ADNOC: अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी

GMR एयरपोर्ट

  • GMR एयरपोर्ट $126 मिलियन में Fraport AG से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 10% स्टेक एक्वायर करेगी

  • एयरपोर्ट में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 74% हो जाएगी

Source: Exchange filing

ACMA के 64th सेशन में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

  • भारत को दुनिया को दिखाना होगा कि भारत ऑटो कंपोनेंटरी के लिए वन स्टॉप शॉप है.

  • 20 इंडस्ट्रीयल स्मार्ट सिटीज को डेवलप कर रहे हैं, ऑटो इंडस्ट्री से भी ऐसी एक टाउनशिप बनाने का आग्रह.

  • 2030 तक ऑटो कंपोनेंट एक्सपोर्ट में 100 बिलियन डॉलर हासिल करने का लक्ष्य.

  • प्रतिस्पर्धा के मामले में ऑटो कंपोनेंट सेक्टर बोल्ड है.

LIC ने CONCOR में हिस्सेदारी बढ़ाई

LIC ने CONCOR में हिस्सेदारी बढ़ाकर 7.78% की

Source: BSE

IPO UPDATE: वेस्टर्न कैरियर्स

  • 13 सितंबर को खुलेगा IPO, 18 सितंबर को बंद होगा

  • IPO में 400 करोड़ का फ्रेश इश्यू होगा, 54 लाख तक OFS से जुटाएगी

Source: RHP

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट को 2 ऑर्डर मिलें

  • हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए सिग्नेचर ग्लोबल से 1,307 करोड़ रुपए के 2 ऑर्डर मिलें

Source: Exchange filing

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में रही गिरावट

Source: NDTV Profit

रुपया फ्लैट बंद

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.95 पर बंद हुआ

  • शुक्रवार को ये 83.95 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

बाजार मजबूती के साथ बंद

  • सेंसेक्स 0.46% या 376 अंक चढ़कर 81,560 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.34% या 84 अंक चढ़कर 24,936 पर बंद हुआ. इसके 26 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

ग्रीव्स कॉटन

  • सरकार ने सब्सिडिरी के 2-व्हीलर मॉडल के रजिस्ट्रेशन को मंजूरी दी

  • सब्सिडिरी अब सरकार की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम के तहत डिमांड इंसेंटिव लिए योग्य

Source: Exchange Filing

डिफेंस मिनिस्ट्री का HAL के साथ करार

  • डिफेंस मिनिस्ट्री ने HAL के साथ 26,000 करोड़ रुपए का करार किया

  • Su-30MKI विमान के लिए 240 AL-31FP एयरो-इंजन खरीदेगी

Source: PIB

उत्तराखंड फाइनेंस मिनिस्टर प्रेमचंद अग्रवाल

  • चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड आए श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस पर GST घटाने का प्रस्ताव.

  • वर्तमान में 18% GST लगता है उसे घटाकर 5% करने का प्रस्ताव दिया.

  • GST काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बन गई है.

  • इससे हर साल उत्तराखंड आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी.

  • GST काउंसिल की बैठक में आज रिसर्च ग्रांट पर GST लगाने पर चर्चा हुई.

  • रिसर्च ग्रांट पर GST के प्रस्ताव को फिटमेंट कमेटी को भेजा जाएगा.

  • 2000 रुपये से कम के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर GST लगाने के मामले को फिटमेंट कमेटी को भेजने का निर्णय.

Source: NDTV 24x7 Exclusive

JSW इंफ्रा को निवेश की मंजूरी मिली

  • भोके रेलवे प्रोजेक्ट में 125 करोड़ रुपए निवेश करने को मंजूरी

  • जयगढ़ और धरमतर बंदरगाह के क्षमता विस्तार के लिए 2,234 करोड़ रुपए को मंजूरी

Source: Exchange Filing

ट्रेंट में ब्लॉक डील

  • ट्रेंट में 10.2 लाख शेयरों के सौदे

Source: Exchange filing

देश में पहली बार एक साथ 11 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी मिलेगी

  • देश में पहली बार 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी.

  • 15 सितंबर को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी.

  • PM मोदी झारखंड के जमशेदपुर से एक साथ 11 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

Source: NDTV

IPO UPDATE: बजाज हाउसिंग फाइनेंस

  • पहले दिन 2 बजे तक IPO पूरा भरा

Source: BSE

IOC-ADNOC के बीच हुआ करार

  • IOC ने ADNOC के साथ नॉन-बाइंडिंग करार किया

  • 15 साल के लिए 1 mmtpa LNG सप्लाई के लिए करार

  • ADNOC: Abu Dhabi National Oil Company

Source: Press statement

अगस्त लाइफ इंश्योरेंस डेटा

  • कुल प्रीमियम 22% बढ़कर 32,644 करोड़ रुपए (YoY)

  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ: कुल प्रीमियम 9% बढ़कर 650 करोड़ रुपए

  • बजाज आलियांज: कुल प्रीमियम 3% बढ़कर 953 करोड़ रुपए

  • GoDigit लाइफ: कुल प्रीमियम 177% बढ़कर 69 करोड़ रुपए

  • HDFC लाइफ: कुल प्रीमियम 4% बढ़कर 2,797 करोड़ रुपए

  • ICICI प्रुडेंशियल: कुल प्रीमियम 12% बढ़कर 1,509 करोड़ रुपए

  • मैक्स लाइफ: कुल प्रीमियम 17% बढ़कर 956 करोड़ रुपए

  • SBI लाइफ: कुल प्रीमियम 13% घटकर 2,704 करोड़ रुपए

Source: Life Insurance Council

थॉमस कुक का मलेशिया एयरलाइंस से करार

  • कंपनी ने मलेशिया एयरलाइंस के साथ ट्रैवल सॉल्यूशंस के लिए MoU किया

Source: Exchange filing

मंकीपॉक्स पर केंद्र की राज्यों को चिट्ठी

  • केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने मंकीपॉक्स को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रिंसिपल सेक्रेटरीज और स्वास्थ्य सचिवों को खत लिखा

  • इस चिट्ठी में मंकीपॉक्स के मुख्य लक्ष्णों और उससे लड़ने के लिए लिए गए एक्शन का जिक्र किया गया है

रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी FMCG

Source: NDTV Profit

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट

  • सुप्रीम कोर्ट ने अगले सोमवार तक CBI को नई स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने को कहा.

  • इस केस पर अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी.

  • सुप्रीम कोर्ट ने RG कर पीड़िता की सभी तस्वीरें और वीडियो तुरंत हटाने का निर्देश दिया, ताकि उसकी पहचान और गरिमा की रक्षा की जा सके.

Source: Supreme Court Proceedings

एथर एनर्जी ने IPO के लिए DRHP फाइल किया

  • कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 3,100 करोड़ रुपए जुटाएगी

  • फाउंडर्स और इन्वेस्टर्स IPO में 2.2 करोड़ शेयर बेचेंगे

Source: Bloomberg

Motorway Concession में स्टेक खरीदेगी Vinci

Motorway Concession भारत में बड़ा स्टेक खरीदेगी Vinci

भारत में Vinci हाईवेज करेगी 40 मिलियन यूरो इक्विटी का निवेश

Source: Bloomberg

ACMA 64TH Annual Session में नितिन गडकरी

  • भारत की ऑटो इंडस्ट्री का साइज 22 लाख करोड़ रुपये.

  • साथ ही ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री का साइज 5.18 लाख करोड़ रुपये है.

  • सभी सेक्टरों में ऑटो इंडस्ट्री का GST रेवेन्यू योगदान सबसे ज्यादा.

  • मेरा लक्ष्य है कि दुनिया में भारत को न.1 ऑटो मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जाए.  

  • FY25 में ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री में 8-10% ग्रोथ की उम्मीद.

  • नए वाहनों पर स्क्रैप के बदले में ज्यादा डिस्काउंट दे ऑटो इंडस्ट्री.

  • मैं पेट्रोल या डीजल के खिलाफ नहीं, मेरी बातों को गलत ना समझा जाए.

  • भारत में 40% प्रदूषण का कारण है ट्रांसपोर्ट सेक्टर.

  • मैं फॉसिल फ्यूल्स के खिलाफ नहीं, हमें प्रदूषण को कम करना है.

  • गडकरी ने कहा, मैं सब्सिडी के खिलाफ नही.

  • भारत में इंपोर्ट विकल्प,कॉस्ट इफेक्टिव और पॉल्यूशन फ्री ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन की आवश्यकता.

  • 2030 तक EV के लक्ष्यों को पूरा करना लोगों पर निर्भर करता है कि वों कितनी जल्दी EV को अपनाते हैं.

  • EV और ICE व्हीकल में प्राइस पैरिटी को 2 साल में पूरा कर लेंगे.

  • कुछ प्लेयर्स के पास EV में अच्छी बिक्री और मार्केट शेयर होने के बावजूद पेट्रोल, डीजल से हटना नहीं चाहतें.

Source: ACMA 64TH Annual Session

मिंडा कॉर्प का बोर्ड QIP और राइट्स इश्यू पर करेगा विचार

  • मिंडा कॉर्प का बोर्ड 12 सितंबर को QIP के जरिए फंड जुटाने, राइट्स इश्यू करने पर करेगा विचार.

Source: Exchange Filing

GEBBS हेल्थकेयर सॉल्यूशंस को खरीदेगी EQT

  • GEBBS हेल्थकेयर सॉल्यूशंस को खरीदेगी EQT

Source: Bloomberg

2 साल की ऊंचाई पर Divi's Lab

Source: NDTV Profit

विंड एनर्जी ऑर्डर मिलने से सुजलॉन एनर्जी  के शेयर में उछाल

Source: NDTV Profit

सुजलॉन एनर्जी को मिला भारत का सबसे बड़ा विंड एनर्जी ऑर्डर

सुजलॉन एनर्जी को 1,166 MW का भारत का सबसे बड़ा विंड एनर्जी ऑर्डर मिला.

ये ऑर्डर कंपनी को NTPC ग्रीन एनर्जी से मिला.  

Source: Exchange Filing

रिकॉर्ड हाई पर HUL

Source: NDTV Profit

पेटीएम के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

M&M करेगी इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर लॉन्च

इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर 'e-ZEO' लॉन्च करने की तैयारी में M&M.

3 अक्टूबर को होगा लॉन्च.

Source: Exchange Filing

GALA PRECISION की लिस्टिंग

  • NSE पर 36.3% प्रीमियम के साथ 721.1 रुपये पर लिस्ट हुआ.

  • BSE पर 41.8% प्रीमियम के साथ 750 रुपये पर लिस्ट हुआ.

  • इश्यू प्राइस 529 रुपये था

पावर ग्रिड  में ब्लॉक डील

  • पावर ग्रिड में 10 लाख शेयरों के सौदे

Source: Exchange Filing

ओरियाना पावर की सब्सिडियरी को डालमिया सीमेंट से मिला ऑर्डर

  • ओरियाना पावर की सब्सिडियरी को डालमिया सीमेंट से मिला 520 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • 128 MW की क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट बनाने के लिए हुआ करार

  • अलर्ट: डालमिया सीमेंट डालमिया भारत की सब्सिडियरी है

Source: Exchange Filing

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में गिरावट

Source: NDTV Profit

इंडियन स्टील सेक्टर पर मॉर्गन स्टेनली की राय

  • घरेलू स्टील के दाम एक रेंज में बंधे हुए हैं

  • आयात की कम कीमत की वजह से घरेलू कीमत पर दबाव

  • प्रतिकूल वैल्यूएशन की वजह से स्टील स्टॉक्स में बरकार रहेगा खराब प्रदर्शन

  • स्टील कंपनियों को इन्वेंटरी  में नहीं दिख रहा है कोई सुधार  

रुपया फ्लैट खुला

  • सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.96 पर खुला

  • शुक्रवार को ये 83.95 पर बंद हुआ था

Source: Bloomberg

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

Source: NDTV Profit

बाजार में गिरावट

  • सेंसेक्स 0.22% गिरकर 81,009 पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.30% गिरकर 24,777 पर कारोबार कर रहा है. 

प्री-ओपन में बाजार में गिरावट

शेयर बाजार में सोमवार को प्री-ओपन में गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है

  • सेंसेक्स 0.26% या 210 अंक गिरकर 80,974 पर पहुंचा

  • निफ्टी 0.12% या 29 अंक गिरकर 24,823 पर पहुंचा

मेदांता पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,380रुपये

  • 24% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY25 तक क्षमता बढ़ाकर 3,373 बेड करने का लक्ष्य

  • FY24-FY26 तक अर्निंग CAGR 18% होने का अनुमान

अदाणी ग्रीन एनर्जी

  • अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 750 मिलियन डॉलर के या 4.4% होल्डको नोट्स को 8 सितंबर तक पूरी तरह भुनाया

Source: Exchange Filing

अकासा एयर की फ्लाइट में 'एक्‍सपायरी डेट' का खाना परोसने का मामला

अकासा एयर की फ्लाइट में 'एक्‍सपायरी डेट' का फूड आइटम परोसे जाने की शिकायत के बाद एयरलाइन कंपनी ने जांच और कार्रवाई का आश्‍वासन दिया है.

  • अकासा एयर की फ्लाइट में परोसे गए 'एक्‍सपायरी डेट' के फूड आइटम

  • गोरखपुर से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में शनिवार की है घटना

  • पैसेंजर ने सोशल मीडिया पर की शिकायत, एयरलाइन ने मानी गलती

  • अकासा एयर ने कहा- कुछ यात्रियों को अनजाने में परोसा गया ब्रेकफास्‍ट

  • एयरलाइन ने जताया खेद, कहा- विस्‍तृत जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

Source: PTI

चीन में बढ़े कंज्यूमर प्राइसेस

  • अगस्त के महीने में चीन में कंज्यूमर प्राइसेस 0.6% बढ़े.

  • साथ ही अगस्त महीने में प्रोड्यूसर प्राइसेस में 1.8% की गिरावट आई.

Source: Bloomberg

परसिस्टेंट पर मोतीलाल ओसवाल की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,300 रुपये

  • 21% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • FY27 तक 2 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू का टारगेट

  • यूरोपियन मार्केट शेयर को 12% तक बढ़ाने का लक्ष्य

ल्यूपिन पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,700 रुपये

  • SELL रेटिंग

  • अप्रैल 2025 में कंपनी का जेनेरिक लॉन्च जोखिम भरा हो सकता है

  • ल्यूपिन जेनेरिक लॉन्च को टालने पर भी कर रही है विचार

एशियाई बाजार में गिरावट

Source: NDTV Profit

अमेरिकी बाजार में गिरावट

  • डाओ जोंस 1.01%  गिरकर 40,345.41 पर बंद

  • S&P 1.73% गिरकर 5,408.42 पर बंद

  • नैस्डेक 2.55% गिरकर 16,690.83 पर बंद

क्या हैं ग्लोबल संकेत?

  • अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 101.17 पर

  • अमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 3.74% पर

  • ब्रेंट क्रूड 1.06% चढ़कर $71.81 /बैरल पर

जरूर पढ़ें
1 US फेड ने दरों में 0.50% की कटौती की, FIIs ने भारतीय बाजारों में 1,154 करोड़ रुपये की खरीदारी की
2 FIIs ने 2,365 करोड़ रुपये की खरीदारी की, भारत का फॉरेक्स रिजर्व बढ़ा
3 GST Council Meeting: ऑनलाइन गेमिंग पर विचार कर सकती है काउंसिल, फर्जी रजिस्‍ट्रेशन और टैक्‍स चोरी पर भी लेगी रिपोर्ट
4 LIC को मिला ₹606 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, ITC और ब्‍याज से जुड़ा है मामला, पूरी डिटेल यहां
5 FIIs ने 3,260 करोड़ रुपये की खरीदारी की, NPCI ने UPI सर्किल लॉन्च किया