LPG Price Cut: कमर्शियल LPG सिलिंडर 69.50 रुपये सस्ता, चेक करिए अपने शहर के नए रेट्स

आज से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत 1,676 रुपए है.

Source: Wikipedia

देश में लोकसभा चुनावों की चरण की वोटिंग के बीच एक अच्छी खबर आई है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमतों में कटौती कर दी है. OMCs ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम 69.50 रुपय तक घटा दिए हैं. नई दरें 1 जून, 2024 यानी आज से ही लागू हो गईं हैं.

19 किलो वाले सिलिंडर के दाम घटे

आज से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत 1,676 रुपए है. कोलकाता में 1787 रुपये, मुंबई में 1629 रुपये और चेन्नई में 1840.50 रुपये है. अगर पिछले साल जून, 2023 से आज की कीमतों को तुलना करें, तब कमर्शिययल LPG का दाम ₹1773 रुपये था, उस लिहाज से सिलिंडर 97 रुपये सस्ता है. हालांकि घरेलू इस्तेमाल वाले LPG सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इसके पहले 1 मई, 2024 को कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम 19 रुपये घटाए गए थे. हालांकि मार्च में सिलिंडर 25.50 रुपये महंगा किया गया था. इस बड़ी राहत से होटल, रेस्टोरेंट चलाने वाले कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है. तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को कीमतें रिवाइज करती हैं.