LPG Price Cut: नए साल में 14-16 रुपये सस्ता हो गया LPG सिलिंडर, जानिए आपके शहर में कितना हो गया दाम

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 14.50 रुपये से 16 रुपये तक की कटौती की है.

Source: Wikimedia

नए साल के पहले दिन राहत भरी खबर आई है. नए साल में LPG सिलिंडर सस्ता हो गया है. पिछले साल की जुलाई के बाद पहली बार है, जब गैस सिलिंडर की कीमतों में कटौती की गई है. ये कटौती हुई है, 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में.

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 14.50 रुपये से 16 रुपये तक की कटौती की है. हालांकि घरेलू LPG सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

जानिए अपने शहर का नया रेट

IOCL की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलिंडर के दाम में 14.50 रुपये की कटौती की गई है और इसकी कीमत अब 1,804 रुपये है. चेन्नई में भी इतनी ही कटौती के बाद नई कीमत 1,966 रुपये है.

मुंबई में 15 रुपये की कटौती के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1,756 रुपये है, जबकि कोलकाता में 16 रुपये की कटौती इसकी कीमत 1,911 रुपये हो गई है.

6 महीने बाद मिली राहत

कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में 6 महीने बाद राहत मिली है. दिसंबर 2024 में इसके दाम 16 रुपये बढ़ा दिए गए थे. वहीं नवंबर में इसकी कीमतों में 62 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी. इसके पिछले महीनों में भी कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम लगातार बढ़े हैं.

अक्टूबर में कमर्शियल सिलिंडर के दाम 48.50 रुपये बढ़ाकर 1,740 रुपये कर दिए गये थे. वहीं, सितंबर में दाम 39 रुपये बढ़ाकर 1,691.50 रुपये कर दिए गए थे, जबकि अगस्त में भी 8.50 रुपये कीमतें बढ़ीं थी.

कमर्शियल LPG सिलिंडर महंगा होने का सीधा असर रेस्टोरेंट और होटल बिजनेस पर पड़ेगा. उनके लिए नए साल में ये खबर राहत लेकर आई है. हालांकि इस राहत का असर ग्राहकों तक पहुंचेगा या नहीं, इसमें संशय है, कारण कि ये रेस्टोरेंट और होटल संचालकों पर निर्भर करेगा.

Also Read: Changes From January 1: GST, अमेरिकी वीजा नियम से लेकर व्हाट्सऐप अपडेट; आज से लागू हुए ये बदलाव, आप पर होगा सीधा असर