सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलिंडर, आज से कीमतों में 100 रुपये की कटौती

हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू LPG सिलिंडर के दाम में 1 मार्च के बाद से अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Source: Wikipedia

19 किलो वाला कमर्शियल सिलिंडर एक बार फिर सस्ता हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 1 अगस्त, 2023 से इसकी कीमतों में 100 रुपये प्रति सिलिंडर की कमी कर दी है.

आज से कमर्शियल LPG सिलिंडर सस्ता

इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलिंडर की नई कीमत IOC की वेबसाइट के मुताबिक 1680 रुपये हो गई है, जो कि 4 जुलाई को 1780 रुपये प्रति सिलिंडर थी. 4 जुलाई को सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की हल्की बढ़ोतरी की गई थी.

दिल्ली के अलावा बाकी शहरों पर नजर डालें तो, आज से मुंबई में कमर्शियल सिलिंडर का दाम आज से 1640.50 रुपये है, कोलकाता में 1802.50 रुपये और चेन्नई में 1852.50 रुपये है.

घरेलू LPG सिलिंडर की कीमतों में बदलाव नहीं

हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू LPG सिलिंडर के दाम में 1 मार्च के बाद से अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में घरेलू सिलेंडर आज भी रुपये पर बिक रहा है. मुंबई में इसकी कीमत 1102 रुपये है, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये है.

ATF की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी

इसके अलावा एयरलाइन कंपनियों के लिए तेल मार्केटिंग कंपनियों ने तगड़ा झटका दिया है. ATF की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी है. ATF की कीमतें दिल्ली में 7728 रुपये किलो तक बढ़ा दी है, जिससे दिल्ली में 1 अगस्त से ATF के दाम 98,508.26 रुपये हो गये हैं. मुंबई में ATF के दाम 92,124.13 रुपये प्रति किलो और कोलकाता में 1,07,383.08 रुपये, चेन्नई में 1,02,391.64 रुपये प्रति किलो हैं.