LPG-ATF Price Hike: महंगाई का झटका! दिल्‍ली से मुंबई तक LPG सिलिंडर हुआ महंगा, ATF के भी बढ़ गए दाम

लगातार चार बार कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम में कटौती के बाद इस बार कीमतें बढ़ाई गई हैं. ATF भी महंगी हो गई है.

Source: NDTV Profit gfx/Paytm

LPG and ATF Price Hike News: अगस्‍त की शुरुआत होते ही लोगों को महंगाई का झटका लगा है. बजट के बाद पहली बार ऑयल मार्केटिंग कंंपनियों (OMCs) ने LPG गैस सिलिंडर की कीमतें बढा दी हैं. वहीं फ्लाइट्स में भरी जाने वाली फ्यूल ATF भी महंगी हो गई है, जिसका असर हवाई सफर के टिकटों पर भी पड़ सकता है.

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली से लेकर मुंबई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज 1 अगस्त 2024 को सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई हैं. ATF के बढ़े हुए दाम भी 1 अगस्त 2024 से लागू हो गए हैं.

कितनी बढ़ गई LPG सिलिंडर की कीमत?

कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम में 8.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की है, हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कमर्शियल सिलिंडर की कीमतों में जुलाई में, जून में और उससे पहले भी कटौती की गई थी. लगातार चार बार कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम में कटौती के बाद इस बार कीमतें बढ़ाई गई हैं.

दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में दाम

राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले LPG सिलिंडर की कीमत में 6.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसे 1,646 रुपये से बढ़ाकर 1,652.50 रुपये कर दिया गया है. वहीं, कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत 1,756 रुपये से 8.50 रुपये बढ़ाकर 1764.50 रुपये कर दिया गया है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1,598 रुपये से 7 रुपये बढ़कर 1,605 रुपये कर दिया गया है. वहीं, चेन्नई में भी 1809.50 रुपये से 7.50 रुपये बढ़ाकर 1,817 रुपये कर दिया गया है.

ATF भी 3,000 रुपये तक हुआ महंगा

अगस्‍त महीने की शुरुआत होते ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एयरलाइंस कंपनियों को भी झटका दिया. कंपनियों ने हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में करीब 3,007 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई कीमतें आज 1 अगस्‍त से लागू हो गई हैं.

कहा जा रहा है कि ATF की कीमतों में बढ़ोतरी का असर हवाई सफर पर पड़ सकता है. अगर एयरलाइंंस बढ़ी हुई कीमतों का बोझ यात्रियों पर भी डालती हैं तो फ्लाइट के टिकट महंगे हो सकते हैं.

Also Read: US Fed Policy: सितंबर में रेट कट तय! फेड ने दिए साफ संकेत, महंगाई काबू में लेकिन बेरोजगारी ने बढ़ाई चिंता