LPG Price Hike: लगातार चौथे महीने बढ़े कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम; जानिए आपके शहर में नए रेट्स

पिछले महीने अक्टूबर में भी दाम 48.50 रुपये बढ़ाकर 1,740 रुपये कर दिए गये थे. इसके पिछले महीनों में भी कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम लगातार बढ़े हैं

Source: Wikimedia

आज यानी 1 नवंबर, 2024 से 19 किलो वाला कमर्शियल सिलिंडर महंगा हो गया है. IOC ने नए रेट्स जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक दिल्ली में 1 नवंबर से कमर्शियल LPG सिलिंडर 1,802 रुपये का मिलेगा, यानी अब होटल, रेस्टोरेंट चलाने वालों को अक्टूबर के मुकाबले 62 रुपये प्रति सिलिंडर ज्यादा देना होगा. हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

लगातार चौथे महीने बढ़े दाम

पिछले महीने अक्टूबर में भी दाम 48.50 रुपये बढ़ाकर 1,740 रुपये कर दिए गये थे. इसके पिछले महीनों में भी कमर्शियल LPG सिलिंडर के दाम लगातार बढ़े हैं. सितंबर में दाम 39 रुपये बढ़ाकर 1,691.50 रुपये कर दिए गए थे. अगस्त में भी 8.50 रुपये कीमतें बढ़ीं थी. यानी ये लगातार चौथा महीना है जब कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की गई है.

दिल्ली के अलावा मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में भी दाम बढ़े हैं. मुंबई में आज से कमर्शियल LPG सिलिंडर जो पहले 1692.50 रुपये का मिलता था आज से 1,754.50 रुपये का मिलेगा, चेन्नई में 1903 रुपये की बजाय अभ 1,964.50 रुपये देने होंगे और कोलकाता में 1,911.50 रुपये खर्च करने होंगे, जो कि पहले 1850.50 रुपये हुआ करता था.

1 नवंबर से लागू कीमतें

  • दिल्ली- 1802 रुपये

  • कोलकाता- 1911.50 रुपये

  • मुंबई- 1754.50 रुपये

  • चेन्नई- 1964.50 रुपये

Source: IOC

कमर्शियल LPG सिलिंडर महंगा होने का सीधा असर रेस्टोरेंट, होटल बिजनेस पर पड़ेगा, यहां पर चीजें महंगी हो सकती है. इनकी लागत बढ़ेगी तो ये कंज्यूमर से इसकी वसूली करेंगे, जिससे कंज्यूमर के लिए चीजें महंगी हो सकती है.