महादेव बेटिंग ऐप घोटाला: मुंबई पुलिस ने 15 हजार करोड़ की धोखाधड़ी मामले में प्रमोटर्स समेत 32 के खिलाफ दर्ज की FIR

ED ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि फोरेंसिक एनालिसिस और एक ‘कैश कूरियर’ की ओर से दिए गए बयान से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

Source: Canva

मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर 15,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में ‘महादेव बेटिंग ऐप' के ‘प्रमोटर्स’ समेत 32 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. समाचार एजेंसी PTI एक पुलिस अधिकारी के हवाले से ये जानकारी दी है.

माटुंगा पुलिस के अधिकारी के अनुसार, 2019 से अब तक धोखाधड़ी करने के आरोप में महादेव ऐप के प्रोमोटर सौरभ चंद्राकर, मुख्य आरोपी रवि उप्पल और शुभम सोनी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है.

कोर्ट के निर्देश पर FIR

अधिकारी ने बताया कि 30वीं कुर्ला कोर्ट के निर्देश पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120-बी (साजिश), IT एक्‍ट (साइबर आतंक) और गैंबलिंग एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया गया. FIR के मुताबिक, आरोपियों ने लोगों से करीब 15 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.

Also Read: Mahadev App Scam क्या है, क्‍यों बॉलीवुड स्टार्स हैं ED की राडार पर, जूस की दुकान चलाने वाला कैसे बना अरबपति?

घोटाले में आया CM भूपेश बघेल का नाम

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि फोरेंसिक एनालिसिस और एक ‘कैश कूरियर’ की ओर से दिए गए बयान से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आरोप है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने अब तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. ED ने कहा, ये जांच का विषय है. CM भूपेश बघेल ने इन आरोपों को खारिज किया है.

22 बेटिंग ऐप बैन

BJP ने शुभम सोनी का एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें कहा गया कि वो ऐप का मालिक है और उसके पास छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने के ‘सबूत’ हैं.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 5 नवंबर को, केंद्र ने ED के अनुरोध पर महादेव ऐप समेत 22 अवैध सट्टेबाजी प्लेटफार्मों को ब्लॉक करने का निर्देश दिए.

Also Read: Mahadev Book समेत 22 बेटिंग ऐप पर सरकार ने लगाया बैन, राजीव चंद्रशेखर ने देरी के लिए उठाए छत्तीसगढ़ सरकार पर सवाल