उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान लगी आग; 14 पुजारी झुलसे, अमित शाह ने CM से की बात

आरती के दौरान कपूर और गुलाल डालने से ये आग पकड़ी. आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है.

Source: Wikimedia

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान आग लग गई. इस दुर्घटना में मुख्य पुजारी समेत कुल 14 पुजारी झुलस गए हैं. इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारों के मुताबिक आरती के दौरान कपूर और गुलाल डालने से आग भड़की. आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. मामले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी बातचीत की है.

कैसे हुआ हादसा?

महाकाल मंदिर में गर्भगृह की दीवार और छत पर चांदी की परत चढ़ी हुई है. होली के मौके पर बाबा महाकाल को गुलाल चढ़ाया जाता है और पुजारी एक-दूसरे पर रंग डालते हैं.

गर्भगृह की दीवारें इस गुलाल से खराब न हों, इसलिए इस बार प्लास्टिक का फ्लेक्स लगाया गया था. होली खेलने के दौरान गुलाल आरती की थाली में जल रहे कपूर पर गिर गया. कपूर के भभकने से फ्लेक्स में आग लग गई.

अमित शाह की मुख्यमंत्री से बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाकाल मंदिर में आग लगने के चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात की. गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा,

CM मोहन यादव प्रशासन के संपर्क में

उज्जैन में महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट किया.

पहले भी हो चुकी है दुर्घटना

महाकाल मंदिर में करीब 30 साल पहले भी एक दुर्घटना हो चुकी है. महाकाल मंदिर में भगदड़ के चलते करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी. एक बार मंदिर के अंदर पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत हुई थी. बता दें महाकालेश्वर मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक है.

Also Read: कौन हैं मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव?