Maharashtra Elections 2024: नवी मुंबई एयरपोर्ट से मुंबई की आर्थिक गतिविधियां 10 गुना तेज होंगी, धारावी के विकास से शहर का वैल्यूएशन बढ़ेगा: अमित शाह

शाह ने कहा कि धारावी पुनर्वास से वहां के बच्चों को बेहतर भविष्य और इलाके के लोगों को बेहतर आवास उपलब्ध होगा.

Source : X/@BJP4India

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुंबई के बोरीवली में मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने नवी मुंबई में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट और धारावी में डेवलपमेंट के मुंबई पर होने वाले असर पर भी बात की.

उन्होंने कहा, 'नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरा होने की कगार पर है. ये एयरपोर्ट 2 करोड़ यात्रियों और 8 लाख मीट्रिक टन कार्गो को हैंडल करेगा. इससे मुंबई की आर्थिक गतिविधियां 10 गुना बढ़ जाएंगी.' बता दें नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अदाणी ग्रुप डेवलप कर रहा है.

वहीं धारावी पुनर्विकास पर शाह ने कहा, 'एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी के पुनर्विकास से पूरा मुंबई का वैल्यूएशन बढ़ेगा. धारावी के पुनर्विकास से वहां के बच्चों को बेहतर भविष्य उपलब्ध हो पाएगा और उस इलाके के लोगों को बेहतर आवास उपलब्ध होगा.'

Also Read: अमित शाह EXCLUSIVE: लोकसभा चुनाव और विपक्ष से लेकर PoK तक, हर सवाल पर गृहमंत्री का जवाब

BJP सरकार जो कहती है, वो करती है : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके संकल्प पत्र के वायदे महाराष्ट्र में पूरे नहीं हो पाएंगे. शाह ने कहा, 'BJP और इससे पहले जनसंघ ने हमेशा संकल्प पत्र के सभी वायदे पूरे किए हैं. 2019 में दूसरी बार सरकार बनाने के बाद PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाई. 6 साल से जम्मू-कश्मीर में शांंति है, विपक्ष की खून-खराबे की सभी आशंकाएं गलत साबित हुईं.'

उन्होंने आगे कहा, 'BJP सरकार जो कहती है, वो करती है. राम मंदिर का वायदा पूरा किया. औरंगजेब का तोड़ा काशी कॉरिडोर बनाया गया. CAA कानून बना, शरणार्थी हिंदुओं को नागरिकता मिली. फिर हमने ट्रिपल तलाक को खत्म किया. वक्फ कानून भी जल्द संसद में पारित होगा.'

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां ज्यादा से ज्यादा वोट पाने के लिए जी-जान से प्रचार में जुटी हैं. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.