महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं. सभी 288 विधानसभा सीटों के एक ही चरण में वोटिंग होगी. ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सरकारी दफ्तरों और अन्य संस्थानों के लिए कई अहम निर्देश दिए हैं.
महाराष्ट्र सरकार के आदेश के मुताबिक, 20 नवंबर को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, ताकि कामकाजी वोटर्स अपने इलाकों में वोट कर सकें. जानते हैं कि वोटिंग के दिन क्या खुला और क्या बंद रहेगा?
20 नवंबर को क्या खुला और क्या बंद है?
पब्लिक ट्रांसपोर्ट
पब्लिक ट्रांसपोर्ट 20 नवंबर को चालू रहेगा. मुंबई में मेट्रो और BEST बस सेवाएं आधी रात तक उपलब्ध रहेंगी.
अस्पताल
अस्पताल, दवा की दुकानें और एम्बुलेंस सेवाएं मतदान के दिन खुली रहेंगी.
बैंक
महाराष्ट्र सरकार के आदेश के अनुसार, सभी सारकारी और प्राइवेट बैंक 20 नवंबर को बंद रहेंगे. हालांकि ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस और ATM की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
शैक्षणिक संस्थान
मतदान के कारण 20 नवंबर को राज्य के स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे.
शेयर बाजार
मुंबई स्थित स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE में भी इस दिन कारोबार बंद रहेगा.
शराब की दुकानें
19 नवंबर के दिन यानि चुनाव से एक दिन पहले, मुंबई में पूरी तरह ड्राई डे रहेगा. वहीं 20 नवंबर के दिन वोट डाले जाने हैं. ऐसे में वोटिंग वाले दिन शाम 6 बजे तक मुंबई में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. इसके बाद नतीजे वाले दिन 23 नवंबर की शाम 6 बजे तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है.
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महायुति vs महाविकास अघाड़ी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और महाविकास अघाड़ी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा. महायुति गठबंधन में तीन अहम पार्टियां हैं, जिनमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, NCP (अजित पवार गुट) और BJP शामिल हैं. जबकि तीन महाविकास अघाड़ी में तीन अहम पार्टियां; शिवसेना (UBT), NCP (शरद पवार गुट) और कांग्रेस शामिल हैं.
.महायुति गठबंधन में BJP 148 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस बीच एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 80 क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतार रही है, जबकि अजीत पवार की NCP 53 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे कुल सीटों की संख्या 281 हो गई है. बाकी सात छोटे सहयोगियों में बंटी हैं.
दूसरी ओर MVA सहयोगियों के बीच, कांग्रेस ने 103 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) 83 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है. शरद पवार की NCP ने समझौते में 87 सीटें हासिल की हैं. बाकी नौ सीटों का बंटवारा छोटे सहयोगियों के बीच है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.