Rain Alert Live: महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में बारिश की संभावना, मुंबई में अभी टला नहीं है खतरा!

देश के कई राज्‍यों में बारिश हो रही है. महाराष्‍ट्र में भारी बारिश को देखते हुए CM एकनाथ शिंदे ने NDRF और सेना के साथ-साथ सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.

Source: NDTV Profit हिंदी
LIVE FEED

देश के कई हिस्‍सों में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है. महाराष्‍ट्र, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई राज्‍यों में बारिश ने आफत बरसाई है. बिहार और उत्तराखंंड के कुछ जिलों में पुल टूटने की भी खबरें सामने आई हैं. वहीं महाराष्‍ट्र के कई जिले, खासकर मुंबई में बारिश ने हाल, बेहाल कर रखा है. सोमवार को महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंत्रालय के कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्‍होंने NDRF और सेना के साथ-साथ सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.

यहां जानिए बारिश को लेकर बड़ी अपडेट:

रिकॉर्ड बारिश वाले देश के 5 इलाके

देश के कई राज्‍यों में बारिश हो रही है. कोंकण और गोवा सबसे ज्‍यादा प्रभावित है, जहां पिछले 24 घंटे में 230 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं महाराष्‍ट्र की राजधानी कोलाबा में 160 मिमी बारिश दर्ज की गई है. सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और अरुणाचल प्रदेश के लोहित में 190 मिमी और 140 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश

IMD के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर 180 MM बारिश हुई है. माटूंंगा में 170 मिमी, चेंबुर और सांताक्रूज में 160 मिमी, जबकि विक्रोली में 120 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. आंकड़े सुबह 8:30 बजे तक के हैं.

मध्‍यम से भारी बारिश की संभावना

BMC के अनुसार, मुंबई शहर और उपनगरों में रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे.

मंगलवार- 9 जुलाई

  • हाई टाइड- दोपहर 2:33 बजे - 4.31 मीटर

  • लो टाइड- रात 8:36 बजे - 1.63 मीटर

बुधवार- 10 जुलाई

  • हाई टाइड- आधी रात 2:19 बजे - 3.67 मीटर

  • लो टाइड- सुबह 7:55 बजे - 1.21 मीटर

स्‍कूल-कॉलेजों में छुट्टी

भारी बारिश के बीच IMD के रेड अलर्ट को देखते हुए मुंबई महानगरपालिका ने मंगलवार 9 जुलाई को स्कूल-कॉलेजों के लिए छुट्टी का ऐलान किया है.

सागर किनारे ऊंची लहरों का खतरा

मुंबई में आज दोपहर 2.33 बजे के करीब हाई-टाइड यानी ऊंची लहरों का खतरा है, जिन्‍हें देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. समंदर में 4.31 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.