अदाणी ग्रुप पर लगे आरोपों पर महेश जेठमलानी बोले- बगैर सबूतों के राहुल गांधी ने फैलाया भ्रम, राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है कांग्रेस

जेठमलानी ने कहा कि अदाणी ग्रुप पर ऐसे आरोप लगाकर देश के विकास को रोकने की साजिश की जा रही है.

Source: NDTV

सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील महेश जेठमलानी ने अदाणी ग्रुप पर अमेरिका में लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये आरोप, बगैर सबूतों के लगाए गए हैं.

जेठमलानी ने कहा कि अदाणी ग्रुप पर ऐसे आरोप लगाकर देश के विकास को रोकने की साजिश की जा रही है. उन्होंने इसके साथ ही कांग्रेस पर भी बेवजह की राजनीति करने के आरोप लगाए.

Also Read: अदाणी ग्रुप के डायरेक्टर्स पर DoJ के आरोपपत्र में FCPA के तहत कोई मामला नहीं: AGEL

'कंपनी और निवेशकों को नुकसान पहुंचाना उद्देश्य'

महेश जेठमलानी ने आगे कहा कि अदाणी ग्रुप पर इस तरह के आरोप जानबूझकर लगाए जाते हैं. इन आरोपों को लगाने का सिर्फ एक ही मकसद होता है कि किसी तरह से अदाणी ग्रुप के शेयर के भाव को कम किया जा सके. ताकि कंपनी के साथ-साथ निवेशकों को नुकसान हो.

उन्होंने कहा, 'पिछली बार भी जब ऐसा हुआ था तो कुछ समय तक शेयर के भाव कम हुए थे और जब ये साबित हो गया था कि आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है तो शेयरों में तेजी देखी गई थी. इस बार भी बगैर सबूत के ऐसा किया जा रहा है.'

Source: NDTV

कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना

जेठमलानी ने इस मामले में कांग्रेस पर भी बेवजह की राजनीति करने और इसे मुद्दा बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस मामले में बैगर सबूत देखे ही सिर्फ भ्रामक जानकारी फैलाई. उनकी वजह से निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा.

उन्होंने कहा, 'मैं साफ कर देना चाहता हूं कि संसद में कांग्रेस JPC की जो मांग कर रही है, वो पूरी तरह से गलत है. मैं ये इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि अभी तक जो डॉक्यूमेंट सामने आए हैं उनमें कहीं से भी अदाणी ग्रुप के खिलाफ सबूत नहीं हैं. ऐसे में बगैर सबूत के ही ऐसे आरोप लगा देना पूरी तरह से गलत होगा.'

मानहानि का मुकदमा हो: अश्विनी दुबे

वहीं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अश्विनी दुबे ने स्पष्टीकरण के बाद कहा, 'जो लोग तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं और भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.'

उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों पर एक भारतीय बिजनेसमैन की छवि को खराब करने के लिए मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.

Also Read: US-DoJ की चार्जशीट में 'अ‍दाणी' अधिकारियों के नाम नहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी