इस साल गर्मी के रिकॉर्ड तोड़ प्रकोप के बीच देश को कुछ राहत मिली है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में समय से पहले दस्तक दे दी है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि इस बार मॉनसून 24 मई को केरल पहुंच गया, जबकि आमतौर पर ये 1 जून को आता है. यानी मॉनसून ने 8 दिन पहले दस्तक दी है.
मौसम विभाग ने X पर पोस्ट में कहा, 'दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 24 मई 2025 को केरल पहुंच चुका है, जबकि सामान्य तारीख 1 जून मानी जाती है. ये 2009 के बाद सबसे जल्दी पहुंचा मानसून है, उस साल 23 मई को मानसून आया था.'
केरल और कर्नाटक सहित दक्षिण भारत के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. इसकी वजह अनुकूल मॉनसूनी परिस्थितियों और कम दबाव का क्षेत्र बनना बताया गया है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. 23 से 29 मई के बीच केरल और कर्नाटक में तेज बारिश, गरज-चमक और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं चल सकती हैं.