मुंबई में आंधी और बारिश से जनजीवन प्रभावित, मगर तेज गर्मी से भी मिली राहत

शहर में औसतन तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 63% दर्ज की गई. कई इलाकों में 40-50 किलोमीटर/ घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. इस आंधी से मुंबई का एयरपोर्ट भी 1 घंटे के लिए बंद रहा.

Source: NDTV Profit

सोमवार का दिन मुंबई के लिए कुछ खुशनुमा रहा. जिस बारिश की आस जून और जुलाई में की जाती थीं, वो मई में ही आ गई. हालांकि, मुंबई और उसके नजदीकी इलाकों की ये बारिश दरअसर तेज तूफान के कारण आई है. दोपहर को करीब 3 बजे के मौसम ने तेज करवट ली.

ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण, डोंबिवली और बदलापुर जैसे इलाकों में तेज बारिश और धूल भरी आंधियां नजर आईं.

NDTV मराठी की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओले भी बरसे. इसके चलते कई इलाकों में बिजली जाने की घटना भी देखने को मिली है.

गर्मियों की तेज चिलचिलाहट के बीच बारिश का आना थोड़ा सुकून देने वाला है. आमतौर पर मॉनसून जून की शुरुआत में आता है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, सोमवार को मुंबई में 20.4 किलोमीटर/ घंटा की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर हवाएं चलीं. इससे औसतन तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 63% दर्ज की गई.

मौसम विज्ञान ने बताया कि शहर के कुछ इलाकों में तो 40-50 किलोमीटर/ घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.

मुंबई एयरपोर्ट 1 घंटे बंद रहा

तेज हवा के चलते मुंबई हवाईअड्डे पर काम-काज एक घंटे के लिए ठप हो गया था. टेकऑफ और लैंडिंग ऑपरेशन सहित सभी सेवाएं प्रभावित हुई थीं.