Mumbai Rain Live Updates: मुंबई में भारी बारिश! IMD ने जारी किया रेड अलर्ट; CM की अपील- बहुत जरूरी न हो तो घर से न निकलें

मुंबई में बीते 22 घंटों के दौरान भंयकर बारिश रिकॉर्ड की गई है. समंदर में ऊंची लहरें उठने का अलर्ट दिया गया है. इमरजेंसी के लिए हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

LIVE FEED

Mumbai Rain Updates: महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई भारी बारिश से बेहाल है. प्रदेश के ठाणे और पालघर में हुई तेज बारिश के बाद मुंबई में भी तेज बारिश हो रही है. रविवार रात भर हुई बारिश से मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिसके चलते कई सब-वे बंद कर दिए गए हैं. वहीं, दूसरी ओर भांडुप में रेल ट्रैक पर पानी भरने के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई है. भारी बारिश को देखते हुए सभी स्‍कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है.

यहां जानिए मुंबई में भारी बारिश को लेकर पल-पल की अपडेट.

IMD ने मुंबई के लिए जारी किया 'रेड अलर्ट'

  • मुंबई, रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट, ठाणे जिला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

अलीबाग मुरुड रोड पर छोटे पुल का हिस्सा ढहा

भारी बारिश के बाद अलीबाग मुरुड रोड पर छोटे पुल का हिस्सा ढह गया. मुरुड तालुका के चिकानी में पुल जर्जर है. कल की भारी बारिश के कारण पुल ढह गया, जिससे खतरनाक स्थिति पैदा हो गई. बैरिकेडिंग लगाकर प्रभावित हिस्से से आवागमन रोक दिया गया है. इस मार्ग पर अभी वन-वे ट्रैफिक चालू है.

Source: NDTV मराठी

पूरे राज्‍य पर है नजर, सेना अलर्ट पर: एकनाथ शिंदे

मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मुंबई में 200 से ज्यादा बरसात हुई जिस वजह से कुछ जगहों पर जलभराव हुआ. जलनिकासी के लिए BMC के 461 और रेलवे के 200 मोटर पंप चल रहे हैं. सेंट्रल और हार्बर रेल लाइन सेवा भी शुरू हो गई है.'

उन्‍होंने कहा, पुलिस कमिशनर को मैंने कहा है कि समुद्र किनारों पर लोगों को आने ना दें. हाई-टाइड के दौरान कोई अनुचित घटना ना हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. मैं अपील करता हूं कि बहुत जरुरी ना हो तो घर से ना निकले.'

उन्‍होंने कहा, 'पूरे राज्य का मैंने जायजा लिया. मैं सुबह से ही सभी विभागों से संपर्क में था. NDRF के प्रमुख से भी मैंने बात की. कोस्टल इलाकों में ऑरेंज अलर्ट है. आर्मी, नेवी और एयरफोर्स को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.'

महाराष्‍ट्र के लिए अगले 48 घंटे अहम 

महाराष्‍ट्र के लिए अगले 48 घंटे अहम बताए जा रहे हैं. सोमवार को राज्य में सभी जगह भारी बारिश का अनुमान है.

  • कोंकण में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी और मध्य महाराष्ट्र के घाट माथा में भी भारी बारिश का अनुमान है.

  • मराठवाड़ा में सभी जगह के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां के सभी जिलों में सामान्‍य बारिश का अनुमान, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.

  • विदर्भ में अकोला, अमरावती और यवतमाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विदर्भ के पूर्व और पश्चिम विदर्भ में सभी जगह अच्छी बारिश का अनुमान है.

Source: NDTV मराठी

कंट्रोल रूम पहुंचे CM शिंदे 

मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे, मुंबई में बारिश की स्थिति, इससे हुई दिक्‍कतों और निबटने के उपायों को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंत्रालय के कंट्रोल रूम पहुंचे हैं. मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए CM एकनाथ शिंदे ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.

बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट'

मुंबई में भारी बारिश पर IMD के निदेशक सुनील कांबले ने कहा, 'बीती रात 2 बजे से आज सुबह 6 बजे के बीच लगभग 270 मिमी बारिश दर्ज की गई. अगले 24 घंटों के लिए मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है. कल के लिए भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है.'

बहुत जरूरी न हो तो घर से ना निकलें: CM

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने X पोस्‍ट में कहा, 'मुंबई में हर जगह भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़क पर जाम लगा हुआ है और रेलवे लाइन पर भी यातायात प्रभावित हुआ है. रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रैक से पानी हटाने का काम जारी है और जल्द ही यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. मैंने सभी आपातकालीन एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.'

उन्‍होंने अपील करते हुए कहा, 'बहुत जरूरी हो तभी लोग घर से बाहर निकलें. मैं मुंबई नगर निगम, पुलिस प्रशासन और आपातकालीन सेवाओं से भी सहयोग करने की अपील कर रहा हूं.'

मुंबई एयरपोर्ट: डायवर्ट की गईं 27 फ्लाइट्स

भारी बारिश और लो विजिबिलिटी के कारण रनवे पर ऑपरेशन 2:22 बजे से 3:40 बजे तक स्थगित रहा. इस दौरान 27 उड़ानों के डायवर्जन की सूचना दी गई. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से बताया गया कि मुंबई लैंड होने वाली उड़ानों को अहमदाबाद, हैदराबाद, इंदौर जैसे एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट किया गया. फिलहाल डायवर्टेड फ्लाइट्स के आगमन, प्रस्थान में देरी और डायवर्जन के चलते किए गए बदलावों को प्राथमिकता दी जा रही है.

मुंबई यूनिवर्सिटी ने परीक्षा स्थगित की

मुंबई यूनिवर्सिटी ने इंस्टिट्यूट ऑफ डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग (IODL) की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. IODL परीक्षा आज 8 जुलाई को 11 से 2 बजे तक होनी थी. लेकिन भारी बारिश और स्थानीय गतिरोध के कारण प्रशासन ने परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है. अब ये परीक्षा 13 जुलाई को होगी. यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि समय और स्थान पहले की तरह रहेगा.

Source: NDTV मराठी

7 झीलों में जल भंडार

BMC ने मुंबई को जलापूर्ति करने वाली 7 झीलों में आज सुबह 6 बजे तक वाटर स्‍टॉक का स्‍टेटस जारी किया है.

धीमी गति से शुरू हुईं लोकल ट्रेनें

मुंबई में भारी बारिश की वजह से मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा. भांडुप स्टेशन के पास पटरी पर पानी आने से कुछ देर के लिए मुंबई से ठाणे के बीच की लोकल सेवा प्रभावित रही. हालांकि फिर धीमी गति से इसे शुरू कर दिया गया.

हाई टाइड का अलर्ट, इमरजेंसी के लिए नंबर जारी

मुंबई में हाई टाइड का भी अलर्ट जारी किया गया है. समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें देखने को मिल सकती हैं.

  • मुंबई में आज दोपहर 1.57 बजे हाई-टाइड आने की संभावना

  • इससे समुद्र में 4.4 मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान है

  • इमरजेंसी में मदद के लिए नंबर 1916 या शावा से संपर्क करें

ट्रेन सेवाएं बाधित, स्‍कूल-कॉलेजों में छुट्टी

मुंबई में आज भी भारी बारिश की आशंका है. स्कूलों और कॉलेज में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

  • 8 जुलाई को 1:00 AM से 7:00 AM तक, 6 घंटे के दौरान 300 MM बारिश रिकॉर्ड की गई

  • कुछ निचले इलाकों में पानी जमा होने की वजह से सबअर्बन ट्रेनों की सेवाएं बाधित हुई

  • BMC इलाकों के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और कॉलेज के लिए पहले सत्र की छुट्टी घोषित

Source: NDTV Profit

मुंबई में रिकॉर्ड बारिश

मुंबई में बीते 22 घंटों के दौरान भयंकर बारिश रिकॉर्ड की गई है. BMC ने 7 जुलाई सुबह 8 बजे से लेकर 8 जुलाई सुबह 6 बजे तक के आंकड़े जारी किए.

  • शहर में बारिश: 110.10 mm

  • ईस्टर्न सब-अर्बन: 150.53 mm

  • वेस्टर्न सब-अर्बन: 146.35 mm

जरूर पढ़ें
1 BMC Hikes Property Tax: मुंबई में 15% तक बढ़ेगा प्रॉपर्टी टैक्स बिल, रेडी रेकनर रेट में बढ़ोतरी का असर
2 डार्क पैटर्न पर केंद्र की सख्‍ती, कंज्‍यूमर्स को किया गुमराह तो कार्रवाई तय! मीटिंग में क्‍या-क्‍या हुआ?
3 Mumbai Rain Update: बारिश से मुंबई का बुरा हाल, लोकल ट्रेनों की रफ्तार भी हुई धीमी
4 मुंबई, पुणे में जोरदार बारिश; सबवे में भरा पानी और ट्रैफिक जाम से लोग परेशान, 9 जिलों के लिए भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट'