Heavy Rain In Mumbai: बीते 24 घंटे में जोरदार बारिश, सड़क पर घुटनों तक पानी, लोकल सेवाएं धीमी

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीजन में अबतक कोलाबा और सांताक्रूज में 1202mm और 1264mm बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो कि अनुमान से ज्यादा है.

Source: NDTV

मुंबई में बीते 24 घंटों से जोरदार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से ट्रेन से लेकर बस सर्विसेज पर असर पड़ा है. सुबह सुबह जब लाखों लोग ऑफिस जाने के लिए निकले तो सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा था, रेलवे ट्रैक भी पानी में डूबा हुआ था. जिसकी वजह से मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें 15-20 मिनट की देरी से चल रहीं हैं.

मुंबई में भारी बारिश, लोकल ट्रेनों पर असर

PTI के मुताबिक एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश और हाई टाइड की वजह से हार्बर लाइन पर चूनाभट्टी में पटरियों पर पानी जमा हो गया है. हाई टाइड जब होता है तो निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है, क्योंकि उस दौरान पानी समुद्र में नहीं जाता है. अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों की आवाजाही भी धीमी हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण सेंट्रल रेलवे की मुख्य लाइन पर सेवाओं में देरी हुई है.जबकि वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि सब-अर्बन सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं.

कहां कितनी बारिश

मौसम विभाग ने मुंबई के अलग अलग इलाकों में बारिश को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. 18 जुलाई सुबह 8:30 से लेकर 19 जुलाई सुबह 8:30 तक के ये आंकड़े हैं, जिसके मुताबिक इन 24 घंटों के दौरान कोलाबा में 114.7mm बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस दौरान सांताक्रूज में 50.2mm बारिश रिकॉर्ड की गई है. IMD के मुताबिक 24 घंटों के दौरान सुबह 8 बजे मुंबई 78mm की औसत बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी मुंबई और पश्चिमी मुंबई में 57mm और 67mm बारिश हुई है.

इसके अलावा बाकी सब-अर्ब में भी भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज के लिए चेतावनी भी जारी की है, मौसम विभाग ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि पालघर, ठाणे, रायगड़, पुणे, अमरावती के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई के कई जिलों में अलग-अलग जगहों पर पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.

इसके पहले बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों के दौरान कोलाबा, सांताक्रूज में 9.9mm और 1.5mm बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जो कि मौसम विभाग के मुताबिक हल्की बारिश की कैटेगरी है.

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीजन में अबतक कोलाबा और सांताक्रूज में 1202mm और 1264mm बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो कि अनुमान से ज्यादा है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में कोंकण-गोवा क्षेत्र में मध्यम से तेज बारिश होने की आशंका जताई है.