Mumbai-Howrah Mail Accident: झारखंड में बेपटरी हुई मुंबई-हावड़ा मेल एक्‍सप्रेस; 2 की मौत, कई यात्री घायल! क्‍या मालगाड़ी दुर्घटना से है लिंक?

Mumbai-Howrah Mail Derail: अधिकारियों के मुताबिक, इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत और 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है.

Source: IPRD (Indian Railways)

Mumbai-Howrah Mail Derailment: मुंबई और हावड़ा के बीच चलने वाली मेल एक्‍सप्रेस झारखंड के सरायकेला-खरसावां के बीच दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत और 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है. पश्चिमी सिंहभूम के DC ने इसकी पुष्टि की है.

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, ये दुर्घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबंबू के पास सुबह 3.45 बजे हुई. इनमें से 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पेंट्री कार थी.

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि के तौर पर 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं घायलों को मुआवजे के तौर पर 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

एक मालगाड़ी भी पटरी से उतरी

दक्षिण-पूर्व रेलवे (SER) के PRO ओम प्रकाश चरण ने बताया कि पास में ही एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की भी घटना हुई, लेकिन अब तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई थीं या नहीं.

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के डिब्‍बे पहले बेपटरी हुए थे और हावड़ा-मुंबई एक्‍सप्रेस उससे टकराकर बेपटरी हो गई. रेलवे की ओर से इस बारे में स्‍पष्‍ट बयान नहीं आया है.

PRO ओम प्रकाश चरण ने कहा, 'नागपुर के रास्ते 22 डिब्बों वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के कम से कम 18 डिब्बे बड़ाबंबू स्टेशन के पास पटरी से उतर गए.' उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है.

कई ट्रेनें कैंसिल, कइयों के रास्‍ते बदले

रेलवे ने फिलहाल हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस और खड़गपुर-धनबाद एक्‍सप्रेस समेत कुछ ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. वहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. इस बारे में समय-समय पर रेलवे की ओर से जानकारी दी जा रही है.

हेल्‍पलाइन नंबर जारी

  • टाटानगर: 06572290324

  • चक्रधरपुर: 06587 238072

  • राउरकेला: 06612501072, 06612500244

  • हावड़ा: 9433357920, 03326382217

  • रांची: 0651-27-87115.

  • HWAH हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920

राहत और बचाव कार्य

SER के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'दुर्घटना में 6 यात्री घायल हो गए, जिन्हें बड़ाबंबू में चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. उन्हें अब बेहतर उपचार के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है.' उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है.

स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना की सूचना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा से मिली. उन्होंने बताया, 'मुंबई-हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी दुर्घटना में शामिल थी. घायलों का आकलन किया जा रहा है.'

Also Read: Kerala Wayanad Landslide: वायनाड लैंडस्‍लाइड में 123 लोगों की मौत; बड़ी संख्या में लोगों के फंसे होने की आशंका