Mumbai Rains Live Updates: भारी बारिश से मुंबई बेहाल, कई जिलों में रेड अलर्ट! ट्रेन सेवाओं पर असर, फ्लाइट्स डायवर्ट, स्‍कूल-कॉलेजों में छुट्टी

महाराष्‍ट्र के मुंबई और पड़ोसी जिलों के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के भी कई जिलों में बारिश हो रही है.

Source: PTI
LIVE FEED

देश के कई राज्‍यों में बारिश हो रही है. महाराष्‍ट्र के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के भी कई जिलों में बारिश हो रही है. महाराष्‍ट्र में मुंबई और पड़ोसी जिलों का हाल बारिश से बेहाल है. मुंबई में बुधवार की शाम अचानक शुरू हुई तेज मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. बारिश के चलते शहर के कई हिस्‍सों में जलभराव हो गया और ऑफिस से लौट रहे लोगों को ट्रैफिक जाम भी झेलना पड़ा.

मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्‍नागिरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को ‘रेड अलर्ट’ के बीच स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है. वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है. यहां हम बता रहे हैं बारिश की हर जरूरी अपडेट.

PM मोदी का पुणे दौरा रद्द

भारी बारिश के अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे दौरा रद्द हो गया है. NDTV मराठी के मुताबिक, गुरुवार को प्रधानमंत्री मेट्रो को हरी झंडी दिखाने वाले थे. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है या प्रधानमंत्री ऑनलाइन सिस्‍टम के माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे.

लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्‍य 

बारिश से थोड़ी राहत के बीच मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्‍य हो गई हैं. वर्तमान में मध्य, हार्बर और पश्चिम रेलवे सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं.

Source: NDTV मराठी

पालघर में बारिश थमने से जनजीवन सामान्‍य 

पालघर जिले में बारिश रुक गई है. मौसम विभाग ने आज पालघर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है. जिला कलेक्टर ने स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. हालांकि, बारिश कम होने से जनजीवन सामान्य है और रेल-सड़क यातायात सामान्य रूप से चल रहा है. 

Source: NDTV मराठी

मुंबई: बारिश के चलते 14 फ्लाइट्स डायवर्ट

भारी बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाली 14 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा और उन्हें दूसरे एयरपोर्ट्स पर उतारना पड़ा.

  • एक अधिकारी ने बताया कि इनमें 9 फ्लाइट्स इंडिगो की थीं, जिन्हें खराब मौसम के चलते शहर में उतरने की मंजूरी नहीं दी गई.

  • एविएशन ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) के मुताबिक इनमें 2 फ्लाइट्स विस्तारा की थीं, जबकि एयर इंडिया, आकासा और गल्फ एयर की एक-एक फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा.

  • अधिकारी ने बताया कि डायवर्जन के बाद 7 विमानों को हैदराबाद, 4 को अहमदाबाद, 2 को गोवा के मोपा एयरपोर्ट और एक को उदयपुर में उतरने का निर्देश दिया गया.

बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकलें: BMC

BMC ने नागरिकों से बहुत अधिक आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलने की अपील की है. उसने कहा, 'लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम की जानकारी लें और उसके अनुसार ही योजना बनाएं.'

मुंबई और उसके उपनगरों में बुधवार दोपहर से भारी बारिश जारी है, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. वहीं कुर्ला और ठाणे स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं और बड़ी संख्य में लोग फंस गए.

Source: PTI

मुंबई में स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी

मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश के 'रेड अलर्ट' के बीच गुरुवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. PTI के मुताबिक, स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने मुंबई में भारी बारिश के कारण अवकाश घोषित कर दिया है.

BMC के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने गुरुवार को सुबह 8:30 बजे तक अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया, जिसके चलते एहतियात के तौर पर अवकाश घोषित किया गया है.

BMC ने कहा, 'छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए BMC के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्कूल और कॉलेज गुरुवार को बंद रहेंगे.'

भारी बारिश का रेड अलर्ट 

मुंबई और पड़ोसी उपनगरीय जिलों के लिए IMD ने बुधवार शाम को 'रेड अलर्ट' जारी किया है और 'अत्यधिक भारी बारिश' का पूर्वानुमान जताया है. नगर निगम के एक अधिकारी के मुताबिक IMD ने मुंबई के लिए पहले 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया था, जिसे बदल कर 'रेड अलर्ट' कर दिया.

  • IMD ने चेतावनी में मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ अत्यधिक भारी वर्षा तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है.

  • मौसम विभाग ने पालघर और सिंधुदुर्ग के तटीय जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें भारी से अत्यधिक भारी वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने तथा अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलने की संभावना है.