Mumbai Maharashtra Rain Live Updates: मुंबई, ठाणे समेत 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी, पुणे में 4 लोगों की मौत! सुप्रिया सुले ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

महाराष्‍ट्र के कई शहरों के लिए तो बादल, आफत बन कर बरसे हैं. मुंबई और पुणे का हाल बुरा है.

Source: NDTV/PTI
LIVE FEED

देश के कई राज्‍यों में बारिश हो रही है. महाराष्‍ट्र के कई शहरों के लिए तो बादल, आफत बन कर बरसे हैं. मुंबई और पुणे का हाल बुरा है. लगातार बारिश के चलते इन शहरों के कई इलाकों में सड़कें जलमग्‍न हो गई हैं. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए IMD ने कई इलाकों के लिए बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

वहीं दूसरी ओर BMC ने मुंबई में दोपहर करीब 3 बजे हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है. समंदर किनारे 4 से 5 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. लोगों को उधर जाने से मना किया गया है. पुणे का भी हाल बुरा है, जहां कई इलाकों में 100 मिलीमीटर से ज्‍यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.

यहां आपको मिलेगी बारिश से जुड़ी अपडेट्स.

रेड अलर्ट घोषित

IMD ने कल सुबह 8.30 बजे तक मुंबई के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि सभी मुंबईवासियों से अनुरोध है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर के अंदर ही रहें.

Source : X/@MumbaiPolice

पुणे में भारी बारिश

  • बाढ़ के हालात को देखते हुए सेना बुलानी पड़ी

  • पुणे में NDRF की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ

  • पुणे कलेक्टर ने दी जानकारी

Source: NDTV मराठी

ठाणे नगर निगम के स्कूलों ने कल छुट्टी की घोषणा की

  • ठाणे नगर निगम क्षेत्र के स्कूलों में कल छुट्टी की घोषणा की गई है.

  • मौसम विभाग ने कल ठाणे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

  • इसलिए एहतियात के तौर पर कल स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

  • कल्याण-डोंबिवली के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा

  • पहली से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे

Source: NDTV मराठी

अकाशा एयर ने की अपील

मुंबई में भारी बारिश के कारण, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप समय रहते एयरपोर्ट पहुंच जाएं, क्योंकि जलभराव के कारण यातायात की गति धीमी हो सकती है.

खडकवासला बांध से फिर छोड़ा गया पानी

खडकवासला बांध से पानी छोड़ना फिर शुरू हो गया है. चरणबद्ध तरीके से पानी को 15000 से बढ़ाकर 35000 किया जाएगा.

Source: NDTV मराठी

यवतमाल: बेम्बाला डैम के 6 दरवाजे खोले गए

यवतमाल जिले के बभुलगांव तालुका में बेम्बला नदी डैम प्रोजेक्‍ट के 6 दरवाजे खोल दिए गए हैं. पिछले कुछ दिनों से संतधार में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते जिले की कई नदियां उफान पर हैं. जिले के विभिन्न डैम का जलस्तर बढ़ रहा है. बेम्बाला डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं, जहां से 258 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

Source: NDTV मराठी

बीड के परली में बोर्ना नदी में उफान

बुधवार रात भर हुई लगातार बारिश के कारण बीड के परली तालुका में बोर्ना नदी उफान पर है. अमूमन इस इलाके में बहुत कम बारिश हुआ करती है, लेकिन पिछले 24 घंटे में हुई बारिश के कारण बोर्ना नदी में पानी लबालब नजर आ रहा है. इससे आसपास के इलाकों के किसानों को भी फायदा होगा.

Source: NDTV मराठी

सुप्रिया सुले ने लोकसभा में उठाया बारिश का मुद्दा

पुणे, कोल्हापुर और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुप्रिया सुले ने लोकसभा में ये मुद्दा उठाया. उन्‍होंने सदन में जीरो विजिलेंस के दौरान इस विषय पर चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने इस संदर्भ में पर्याप्‍त ध्‍यान नहीं दिया. उन्‍होंने NDRF के जरिए केंद्र को प्रभावित इलाकों तक पहुंचने और इस ओर ध्‍यान देने की मांग की.

Source: NDTV मराठी

बदलापुर पहुंची NDRF की टीम

बाढ़ का खतरा झेल रहे ठाणे जिले के बदलापुर में गुरुवार की दोपहर NDRF की टीम पहुंची. उल्हास नदी में पानी बढ़ने से यहां बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने आश्‍वस्‍त किया है कि आपात स्थित में मदद के लिए NDRF के जवान तैयार हैं.

Source: NDTV मराठी

बहुत जरूरी न हो तो घर में ही रहें: BMC

मुंबई में शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक के लिए IMD के रेड अलर्ट को देखते हुए BMC ने लोगों से अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर नहीं निकलें. शुक्रवार की सुबह तक मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. इस परिस्थिति को देखते हुए BMC ने लोगों से को-ऑपरेट करने का आग्रह किया है.

एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट शेड्यूल चेक कर लें

मुंबई में भारी बारिश के चलते इंडिगो (Indigo) ने फ्लाइट्स के शेड्यूल में बदलाव और देरी होने की बात कही है. एयरलाइन ने पैसेंजर्स से रिक्‍वेस्‍ट किया है कि वे एयरपोर्ट के लिए घर-ऑफिस से निकलते समय फ्लाइट्स की टाइमिंग चेक कर लें.

वहीं, स्‍पाइसजेट (Spicejet) ने भी कहा है कि फ्लाइट्स के अराइवल और डिपार्चर पर असर पड़ सकता है. एयरलाइन ने पैसेंजर्स को अपनी फ्लाइट्स की स्थिति पर नजर रखने की सलाह दी है.

इससे पहले एयर इंडिया (Air India) ने भी कुछ फ्लाइट्स के कैंसिलेशन और डायवर्जन की बात कही है. एयर इंडिया ने आज की बुकिंग के लिए फुल रिफंड या बुकिंग री-शेड्यूल करने की पेशकश की है.

मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी

IMD ने मुंबई, ठाणे, पालघर और रायघढ़ के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.

मुंबई को राहत: जलापूर्ति में 10% कटौती का फैसला वापस

BMC ने 29 जुलाई से मुंबई को जलापूर्ति में 10% की कटौती का फैसला वापस ले लिया है. मुंबई को पेयजल आपूर्ति करने वाली चार झीलें अब ओवरफ्लो होने लगी हैं, जिसके चलते ये फैसला लिया गया. अब मुंबईकर्स को पीने के पानी की कमी नहीं होगी.

Source: NDTV मराठी

महाराष्‍ट्र: पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश

महाराष्‍ट्र के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है. IMD ने सुबह 8:30 बजे तक के आंकड़े जारी किए हैं.

  • लोनावला (पुणे)- 35 मिलीमीटर

  • महाबलेश्‍वर (सतारा)- 23 मिलीमीटर

  • मल्‍हर (नासिक)- 28 मिलीमीटर

  • इगतपुरी (नासिक)- 22 मिलीमीटर

ठाणे जिले के बदलापुर में बाढ़ का खतरा

  • बदलापुर में उल्हास नदी खतरे के निशान (17.5 मीटर) को पार कर गई है. उल्हास नदी का वर्तमान जल स्तर 17.8 मीटर है.

  • बदलापुर शहर पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यदि नदी का जलस्तर 20 मीटर तक पहुंचा तो शहर में बाढ़ आ जाएगी.

  • प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. लोगों से बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलने की अपील की गई है.

Source: NDTV मराठी

नासिक में भी भारी बारिश, भावली डैम फुल!

नासिक में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई जलाशयों में पानी का स्‍तर लबालब है. इगतपुरी में भारी बारिश के कारण भावली डैम 100% भर गया है. दूसरी ओर दारना डैम भी 75% भर गया है, इसलिए डिस्चार्ज शुरू हो गया है.

नंदुर मध्यमेश्वर बांध से मराठवाड़ा के लिए पानी छोड़ा जाना भी शुरू हो गया है. नासिक शहर को पानी की आपूर्ति करने वाले गंगापुर बांध में 49% जल भंडार है. मौसम विभाग की ओर से नासिक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Source: NDTV मराठी

पुणे: भारी बारिश से 4 लोगों की मौत 

भारी बारिश के कारण पुणे में 4 लोगों की मौत हो गई है. डेक्कन जिमखाना इलाके में आज सुबह तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई, जब वे पानी से भरी सड़क से ठेले को निकालने की कोशिश कर रहे थे. अभिषेक घनेकर, आकाश माने और शिवा परिहार स्ट्रीट फूड वेंडर्स थे. NDRF की दो टीमें एकता नगर, सिंहगढ़ रोड में जबकि एक टीम वारजे, पुणे के लिए तैनात की गई हैं.

Source: NDTV

फ्लाइट कैंसिल, टिकट के पैसे वापस करेगी एयर इंडिया

मुंबई में भारी बारिश के कारण हवाई उड़ानों पर भी असर पड़ा है. एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा है कि उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है और कुछ फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं, जबकि कुछ काे डायवर्ट किया गया है. जिनकी फ्लाइट कैंसिल हुई हैं, उन्‍हें एयर इंडिया टिकट के पैसे वापस करेगी.

कंट्रोल रूम पहुंचे डिप्‍टी CM

मुंबई और पुणे में देर रात से हो रही बारिश के हालात और उससे हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए डिप्‍टी CM अजित पवार मंत्रालय के कंट्रोल रूम पहुंचे. वे पुणे के प्रभारी मंत्री भी हैं.

वेस्‍टर्न एक्‍सप्रेस-वे जाम

  • भारी बारिश से नवी मुंबई मैफ्को मार्केट में पानी भरा

  • वेस्‍टर्न एक्सप्रेस-वे पर सुबह से भारी जाम लगा हुआ है

  • पुणे में खड़कवासला बांध भरा, पानी छोड़ा गया 

  • मुंबई में मीठी नदी भी उफनकर बह रही है 

मुंबई: बारिश से तीन झीलें ओवरफ्लो हुईं

मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले बांधों में जल भंडारण 66.77% तक पहुंच गया है. तुलसी, विहार के बाद तानसा भी उमड़ पड़ा है. मोदकसागर झील भी लबालब होने की कगार पर है. मोदकसागर में 98.66%, मध्य जलग्रहण क्षेत्र में 63.32%, भाटसा में 64.09%, ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में 34.13% जल भंडार है.

खतरे के निशान से ऊपर बह रही उल्हास नदी

  • कल से हो रही भारी बारिश के कारण उल्हास नदी का जलस्तर बढ़ गया है

  • कल्याणनगर रोड पर रायते पुल पर उल्हास नदी का पानी भरा

  • अगर बारिश बढ़ी तो संभावना है कि पानी पुल के ऊपर से गुजर जाएगा

  • रायते पुल पर पानी भर जाने पर कल्याण नगर हाईवे पर यातायात बंद कर दिया जाएगा

Source: NDTV मराठी

मुंबई: जलभराव के चलते अंधेरी सब-वे बंद 

मुंबई में भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण प्रशासन ने अंधेरी सबवे को बंद किया.

कहां-कहां स्‍कूलों में छुट्टी?

भारी बारिश और जलजमाव को देखते हुए महाराष्‍ट्र के कई जिलों में प्रशासन ने स्‍कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है. रायगढ़ और पालघर में स्‍कूलों में छुट्टी कर दी गई है और आज होने वाली परीक्षा को स्‍थगित कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. वहीं ठाणे में भी स्‍कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. पुणे में भी स्‍कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है.

मुंबई और पुणे में जोरदार बारिश 

पुणे: करंट से 3 की मौत

पुणे शहर के चार अलग-अलग जगहों पर 100 मिलीमीटर से भी ज्‍यादा बारिश दर्ज की गई है. तीन लोगों की करंट से मौत भी होने की खबर है. पुणे पिंपरी चिंचवाड़ शहर में प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है.

मुंबई: जोरदार बारिश से सड़कें खराब

मुंबई में कल रात से ही बारिश हो रही है आने वाले कुछ घंटे मुंबई में तेज़ बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट दिया है. हालांकि मुंबई के दादर, सायन, किंग सर्कल जैसी जगह पर जलजमाव की स्थिति नहीं है. बारिश लगातार जारी है. कई इलाकों में सड़कें खराब हो गई हैं.

PTI

पुणे: 100 MM से ज्‍यादा बारिश

पुणे में भारी बारिश से नदी किनारे की सोसाइटीज में पानी भर गया है. 4 अलग-अलग इलाकों में 100 मिलीमीटर से भी ज्‍यादा बारिश हुई है. NDTV के मुताबिक, पुणे की लगभग 15 हाउसिंग सोसाइटी में बारिश का पानी जमा है. लोगों को बाहर निकालने के लिए दमकल विभाग के लोग जुटे हैं. बाबा भिड़े पुल पानी में डूब गया है और नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.

समंदर में हाई टाइड का अलर्ट 

BMC ने हाई टाइड को लेकर अलर्ट जारी किया है. गुरुवार की दाेपहर 2:51 बजे करीब 4.64 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. वहीं रात 9 बजे करीब 1 मीटर ऊंची 'लो टाइड' का अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार के लिए भी अहले सुबह 3:10 बजे हाई टाइड और सुबह करीब 8:49 बजे लो टाइड का अलर्ट जारी किया गया है.

आज दिन भर होगी बारिश

गुरुवार को दिनभर मुंबई समेत कई शहरों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है. IMD ने पालघर और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं रायगढ़ और रत्‍नागिरी में भी भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

जरूर पढ़ें
1 Rain Alert: दिल्‍ली-NCR समेत कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट, आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका; पूरी अपडेट
2 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश का कहर, 10 से ज्‍यादा लोगों की मौत; PM मोदी ने लिया हाल-समाचार
3 Gujarat Rain Update: गुजरात में भारी बारिश के बीच 3 लोगों की मौत, 7 लापता; IMD ने जारी किया अलर्ट, स्‍कूलों में छुट्टी! क्‍या है अपडेट?
4 Rain Alert: महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट