Mumbai Weather Update: आसमान में धुंध की चादर, उमस और चिपचिपी गर्मी; हवा भी हुई खराब

अब मुंबई की हवा अचानक इतनी खराब क्यों हो गई, इसके पीछे कई वजहें हैं. मुंबई में बीते कुछ साल से कंस्ट्रक्शन काम बहुत तेजी से बढ़ा है. जिसकी वजह से हवा में धूल के पार्टिकल्स बढ़ गए हैं

Source: NDTV

तेज मॉनसून और बारिश के बाद अब मुंबई गर्मी और उमस से जूझ रही है, हवा में धूल की चादर पसरी है, चारों तरफ एक अंधेरा सा छाया हुआ है. मोटे घने बादल मुंबई और पुणे के दक्षिण और पश्चिम में देखे जा सकते हैं. साथ ही मुंबई की हवा की क्वालिटी बहुत गिर गई है. आज सुबह मुंबई के कई इलाकों का AQI 160 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है.

खराब हुई मुंबई की हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, जिसमें मुंबई के कुल 25 स्टेशंस की लिस्ट है. उसमें सबसे खराब AQI मुलुंड वेस्ट का है, जिसका AQI 199 रिकॉर्ड किया गया है, इसके बाद वसई का नंबर है, जो कि 126 रिकॉर्ड किया गया है. इसके बाद छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का AQI 124 है. BKC का AQI 112 रिकॉर्ड किया गया है, जो कि एयर क्वालिटी इंडेक्स के हिसाब से मॉडरेट की कैटेगरी में आता है.

अब मुंबई की हवा अचानक इतनी खराब क्यों हो गई, इसके पीछे कई वजहें हैं. मुंबई में बीते कुछ साल से कंस्ट्रक्शन काम बहुत तेजी से बढ़ा है. जिसकी वजह से हवा में धूल के पार्टिकल्स बढ़ गए हैं. लंबे- लंबे ट्रैफिक जाम की वजह से गाड़ियों का धुंआ भी इसकी एक वजह है. वायुमंडल में बनने वाले सूक्ष्म कण पदार्थ (PM2.5 और PM10) फेफड़ों में जाकर गंभीर बीमारियों को जन्म देते हैं. जिससे दिल और सांस से जुड़ी हुई समस्याएं हो सकती हैं, जिसका शिकार ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग होते हैं.

IMD ने जताया बारिश का अनुमान

आज यानी 2 अक्टूबर के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शहर और आसपास के क्षेत्रों के लिए अपने रोजाना के पूर्वानुमान में कहा कि आमतौर पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. ह्यूमिडिटी 80% और हवा की गति 80 किमी/घंटा है. कल यानी गुरुवार, 3 अक्टूबर, 2024 को मुंबई में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 27.46 डिग्री सेल्सियस और 29.04 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

IMD का अनुमान है कि मुंबई में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तापमान और अनुमानित मौसम की स्थिति को देखकर ही बाहर जाने की योजना बनाएं.