कैसा चल रहा है नवी मुंबई एयरपोर्ट और वधावन पोर्ट का काम! महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने की समीक्षा

मुख्यमंत्री फडणवीस ने बुलेट ट्रेन और कोस्टल रोड जैसी प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आस-पास के पोर्ट्स के विकास और सबसे बड़े व्यापार यातायात को संभालने के लिए पालघर जिले के वधावन में एक नए एयरपोर्ट के फैसले को तुरंत अंतिम रूप देने की जरूरत पर भी जोर दिया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में एयरपोर्ट्स और वधावन पोर्ट को लेकर एक समीक्षा बैठक की है. बैठक में केंद्रीय नागरिक विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मौजूद थे.

कामों की प्रगति पर प्रेजेंटेशन 

मुख्यमंत्री फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करके ये बताया कि इस बैठक के दौरान नवी मुंबई और नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया. जिसमें ये बताया गया कि अबतक कितना काम पूरा हो चुका है, कितना काम बाकी है, कितनी मंजूरियां ऐसी हैं जो पेंडिंग हैं, वित्तीय पहलू क्या हैं और जमीन अधिग्रहण को लेकर क्या मुद्दे हैं. इस दौरान राज्य में 11 एयरपोर्ट्स को लेकर समीक्षा की गई.

उन्होंने कहा 'नवी मुंबई एयरपोर्ट 85% पूरा हो चुका है और इसकी क्षमता मुंबई एयरपोर्ट से दोगुनी होगी. हमारी कोशिश ये सुनिश्चित करने पर केंद्रित है कि परियोजना उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरी हो.' उन्होंने कहा, इसके अलावा, अमरावती में 34 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट और एयर इंडिया की फ्लाइंग एकेडमी भी स्थापित की जाएगी, जो एशिया की सबसे बड़ी एकेडमी होगी.

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अदाणी ग्रुप बना रहा है. ये एयरपोर्ट अगले साल मई में घरेलू उड़ानों के ऑपरेशन के लिए तैयार हो जाएगा. इसके 5-6 महीने बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सर्विसेज शुरू होने की उम्मीद है.

फडणवीस ने अधिकारियों से चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में देरी पर काम करने, शिरडी एयरपोर्ट पर रात की लैंडिंग सुविधा तुरंत शुरू करने, 31 मार्च तक नागपुर और शिरडी एयरपोर्ट्स पर लंबित मुद्दों को हल करने, जलगांव एयरपोर्ट पर एक नए टर्मिनल का निर्माण करने, पुरंदर हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने और पालघर हवाई अड्डे का निर्माण शुरू करने के लिए कहा है.

वधावन पोर्ट पर जोर

मुख्यमंत्री फडणवीस ने बुलेट ट्रेन और कोस्टल रोड जैसी प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आस-पास के पोर्ट्स के विकास और सबसे बड़े व्यापार यातायात को संभालने के लिए पालघर जिले के वधावन में एक नए एयरपोर्ट के फैसले को तुरंत अंतिम रूप देने की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि वधावन पोर्ट केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के लिए एक प्रमुख परियोजना बनने जा रही है, जिसका लक्ष्य दुनिया के शीर्ष 10 बंदरगाहों में से एक बनना है.

वधावन पोर्ट में 9 कंटेनर टर्मिनल होंगे, हर एक 1,000 मीटर लंबा, चार मल्टीपरपज बर्थ, जिसमें कोस्टर बर्थ, चार लिक्विड कार्गो बर्थ, एक रो-रो बर्थ और एक तटरक्षक बर्थ शामिल होंगे. भूमि अधिग्रहण समेत कुल परियोजना लागत 76,220 करोड़ रुपये है.