भोपाल के पास स्थित फैक्ट्री से 1,800 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद; 2 गिरफ्तार

ये अभियान गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) दिल्ली ने मिलकर चलाया.

Source: X/NDTV

मध्यप्रदेश में भोपाल के सा एक फैक्ट्री से 1,800 करोड़ रुपये का ड्रग्स बरामद हुआ है. ये ड्रग्स नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), दिल्ली और गुजरात के एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) के संयुक्त अभियान में पकड़ाई है. मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

अधिकारियों ने छापे के दौरान लगभग 1,800 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (MD ) दवाएं बरामद की गई हैं. उल्लेखित फैक्ट्री भोपाल के पास बगरोदा में स्थित थी. ये करीब 2,400 वर्ग फीट के एक शेड में चल रही थी.

बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों में पहुंचे गुजरात ATS के अधिकारियों ने NCB के सहयोग से छापेमारी की. मुख्य संदिग्धों के रूप में पहचाने गए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

कौन हैं आरोपी?

गिरफ्तार किए गए सान्याल प्रकाश बाने (Sanyal Prakash Bane) को इससे पहले 2017 में मुंबई में पुलिस द्वारा इसी तरह के ड्रग मामले में गिरफ्तार किया गया था. पांच साल जेल में रहने के बाद उसने भोपाल में अमित चतुर्वेदी के साथ मिलकर ड्रग का धंधा शुरू किया. चतुर्वेदी को भी गिरफ्तार किया गया है.

दोनों ने 6-7 महीने पहले बगरोदा में एक शेड किराए पर लिया, जहां उन्होंने प्रतिबंधित सिंथेटिक दवा MD का उत्पादन करने के लिए कच्चे माल और उपकरण जुटाना शुरू किया.

भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

फैक्ट्री में हर दिन 25 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग का निर्माण किया गया. छापे के दौरान अधिकारियों ने 5,000 किलोग्राम कच्चे माल और दवा बनाने के उपकरण के साथ-साथ 907 किलोग्राम MD जब्त की.

जब्त किए गए उपकरण में ग्राइंडर, मोटर, ग्लास फ्लास्क, हीटर और दवाओं के केमिकल प्रोसेसिंग में उपयोग किए जाने वाले अन्य उपकरण शामिल थे.

Also Read: अदाणी टोटल गैस ने अहमदाबाद में भारत का सबसे बड़ा हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्लांट शुरू किया