NDTV ने लॉन्च किया दूसरा रीजनल चैनल 'NDTV राजस्थान'

हमारे रिपोर्टर्स और स्ट्रिंगर्स ये तय करेंगे कि राजस्थान का कोई भी शहर, गांव या कोई इलाका राजधानी से दूर महसूस ना करे: संजय पुगलिया

Source: NDTV

NDTV ग्रुप ने आज अपना दूसरा रीजनल टीवी चैनल लॉन्च कर दिया है. NDTV की भरोसे की विरासत को समेटे हुए 'NDTV राजस्थान' और वेबसाइट https://rajasthan.ndtv.in/ 'राजाओं की धरती' और क्षेत्रफल के हिसाब से भारत के सबसे बड़े राज्य में कदम रख चुका है.

चैनल के लॉन्च पर प्रेस रिलीज में NDTV ग्रुप ने कहा, 'NDTV अपने 35 साल के पत्रकारिता अनुभव को राजस्थान लेकर आएगा, जिसमें राजनीति से आगे जाने का वायदा है. ग्राउंड रिपोर्ट्स पर हमारा फोकस आमजनों की आवाज बनेगा. जन उपयोगी स्थानीय मुद्दों, युवाओं, जेंडर और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों, शहरों और गांवों की गहरी कवरेज पर हमारे फोकस के साथ-साथ ग्राउंड से चुनाव कवर करने और विश्लेषण देने की NDTV की विरासत से रीजनल चैनल को एक ग्लोबल टच मिलेगा. हमारा चैनल प्रदेश की उन्नत सांस्कृतिक विविधता, इसके इतिहास, संगीत, नृत्य, एंटरप्रेन्योरशिप और भाषा पर फोकस करेगा.'

विश्वनीय पत्रकारिता की प्रतिबद्धता

प्रेस रिलीज में NDTV के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने NDTV की विश्वनीय पत्रकारिता की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा, 'क्षेत्रीय इलाकों तक जाने का हमारा फैसला, राजस्थान में हमारी हाइपर लोकल, उपयोगी खबर पहुंचाने की मंशा के चलते लिया गया है.

क्षेत्रीय इलाकों तक जाने का हमारा फैसला, राजस्थान में हमारी हाइपर लोकल, उपयोगी खबर पहुंचाने की मंशा के चलते लिया गया है. हमारे रिपोर्टर्स और स्ट्रिंगर्स सुनिश्चित करेंगे कि कोई क्षेत्र, शहर या गांव राजस्थान की राजधानी से दूर महसूस ना करे.
संजय पुगलिया, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ, NDTV

NDTV के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सेंथिल चेंगलवारायन ने कहा, 'NDTV राजस्थान का लॉन्च ऐसे वक्त पर हो रहा है जब खबरें ज्यादातर राजनीति तक सीमित हो गई हैं. हम इसे बदलना चाहते हैं.

NDTV राजस्थान का लॉन्च ऐसे वक्त पर हो रहा है जब खबरें ज्यादातर राजनीति तक सीमित हो गई हैं. हम इसे बदलना चाहते हैं और ये सुनिश्चित करेंगे कि राजस्थान के हर नागरिक को ये महूसस हो कि उनकी आवाज मायने रखती है.'
सेंथिल चेंगलवारायन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, NDTV

NDTV राजस्थान सभी लोकल केबल और DTH नेटवर्क्स पर उपलब्ध है.

बता दें हाल में NDTV ग्रुप ने हाल में NDTV मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ भी लॉन्च किया था. आगे ग्रुप की कई अन्य चैनल लॉन्च करने की योजना भी है.

Also Read: NDTV मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल लॉन्च के मौके पर शिवराज सिंह चौहान से 'चुनावी चर्चा'