NDTV Profit Conclave 2025: संजय पुगलिया बोले- दुनिया को स्थिर विकास की ओर ले जा रहा भारत, मार्केट पर भी कही बड़ी बात!

उन्होंने कहा कि बाजार में आई हर गिरावट नए निवेशकों और बनते हुए भारत के निवेशकों के लिए एक अवसर की तरह है.

Source: NDTV Profit

मुंबई में शुरू हुए NDTV Profit के 'विकसित भारत @2047' कॉन्क्लेव में NDTV ग्रुप के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने कहा कि आ‍ज का भारत, डेमोक्रेटिक वर्ल्‍ड को 'सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट' यानी स्थिर विकास की ओर ले जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत, दुनिया का ब्राइट स्‍पॉट बन गया है.

विकसित भारत के रोडमैप पर मंथन के लिए NDTV Profit Conclave 2025 में इंडस्‍ट्री लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स और सरकार के प्रतिनिधि एक मंच पर आए हैं. मंगलवार सुबह 11 बजे से ही भारत के भविष्‍य को आकार देने वाली रणनीतियों पर चर्चा जारी है. इसकी शुरुआत संजय पुगलिया ने वेलकम एड्रेस से की.

उन्‍होंने कहा, 'अमेरिका में सरकार बदलने के बाद ग्लोबल पॉलिटिक्‍स में बदलाव दिखा है और अनिश्चितता भी बढ़ी है, लेकिन इन सबके बीच जो नोटिस करने वाली बात ये है कि PM मोदी के नेतृत्व वाला भारत न केवल एक ब्राइट स्पाट बन गया है. ये न सिर्फ सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी बनकर उभरा है, बल्कि पूरे डेमोक्रेटिक वर्ल्ड को स्थिर विकास की तरफ ले जा रहा है. आने वाले दिनों में ये बात ज्यादा अच्छे से समझ में आएगी.'

भारतीय निवेशकों ने बाजार को संभाला

संजय पुगलिया ने कहा कि भारत के आर्थिक विकास के फाउंडेशन वर्क को कंपलीट कर दिया गया है. इसकी गवाही संसद में पेश हुए आम बजट देता है.उन्होंने कहा कि बजट यह बताता है कि हमारे विकास की दिशा क्या होगी, यह दिशा है आगे की ओर बढ़ने की.

उन्होंने कहा कि जब बाजार से मुनाफा कमाने के बाद FPI एग्जिट कर रहा है तो बड़ी संख्या में भारतीय बाजार में आकर उसे स्थिरता दे रहे हैं. ये भारतीय बाजार को ऊपर की ओर ले जा रहे हैं.

गिरावट को अवसर की तरह देखें निवेशक

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भारत के शेयर बाजार में आई गिरावट निवेशकों के लिए चिंता का विषय तो है, लेकिन बाजार में आई हर गिरावट नए निवेशकों और बनते हुए भारत के निवेशकों के लिए एक अवसर की तरह है. इसलिए पहले जो लगता था कि FPI के आने-जाने से बाजार की दिशा और विकास तय होगा, उससे हम अब आगे निकल चुके हैं, ये भारत के लिए नई और बड़ी बात है.

Also Read: NDTV Profit Conclave: रिद्धम देसाई को लॉन्‍ग टर्म बुल रन की उम्‍मीद, ठक्‍कर ने हर्षद मेहता स्‍कैम को बताया एक सबक; कहां फ्यूचर देख रहे NSE के CEO?