NDTV Profit Exclusive: PM सूर्य घर योजना हिट, पहले साल में हासिल किए 8.6% इंस्टॉलेशंस

29 जनवरी तक स्कीम के तहत 8,61,240 परिवारों ने रूफटॉप सोलर सिस्टम को इंस्टॉल कराया है. ये कुल आवेदनों का 19% है.

Source: Canva

PM सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana) ने लागू होने के पहले साल में 8.6% को हासिल कर लिया है. इस योजना के तहत तीन साल में 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य है. यानी 3 साल के लक्ष्य का 8.6% को हासिल कर लिया है.

सूत्रों के मुताबिक 29 जनवरी तक स्कीम के तहत 8,61,240 परिवारों ने रूफटॉप सोलर सिस्टम को इंस्टॉल कराया है. ये कुल आवेदनों का 19% है.

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को कुल 43,99,431 आवेदन मिले थे. जबकि कुल रजिस्ट्रेशन बढ़कर 1.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गए.

FY26 और FY27 में आएगी तेजी

स्कीम के तहत निर्धारित 78,000 करोड़ रुपये में से कुल 4,966 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी की गई है. इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि FY26 और FY27 दोनों में इंस्टॉलेशन में तेजी आएगी. पहले साल में देश के आम चुनाव और राज्य चुनाव भी रहे. उनके मुताबिक अगले दो साल में ऐसा नहीं होगी.

सरकार ने अनुमान जताया कि स्कीम मार्च 2025 तक 10 लाख इंस्टॉलेशन पर पहुंच जाएगी. अक्तूबर 2025 में ये 20 लाख, मार्च 2026 तक 40 लाख और मार्च 2027 तक एक करोड़ पर पहुंचाने का लक्ष्य है.

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

एलारा सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट और पावर सेक्टर एनालिस्ट रुपेश सांखे ने कहा कि शुरुआती रूकावटें हमेशा रहती हैं, लेकिन योजना के स्थिर होने पर ये स्थिर हो जाता है. पूरे 1 करोड़ घरों का मतलब 30 GW मॉड्यूल कैपेसिटी है.

सांखे ने कहा कि ये देखते हुए कि पिछले 10 सालों के दौरान करीब 15 GW की कुल सोलर रूफटॉप इंस्टॉल्ड कैपेसिटी रही है. स्कीम में लक्ष्य को हासिल करने के लिए दो साल तक समान कैपेसिटी की जरूरत होगी.

ऊर्जन क्लीनटेक के फाउंडर और CEO ऊर्जन क्लीनटेक ने कहा कि जमीनी स्तर पर आसान प्रक्रिया, समयबद्ध तरीके से लागू, सही रखरखाव और क्षमता निर्माण स्कीम की लंबी अवधि में सफलता के लिए अहम होंगे. उनके मुताबिक ऊर्जन में हम रिन्युएबल एनर्जी प्रोग्राम को लागू करने में तेजी लाने के लिए अपने फ्लैक्सिबल फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस को लगा रहे हैं.

Also Read: PM सूर्य घर योजना: 2.5 साल में लागत होगी रिकवर, देखें क्या है कैलकुलेशन