NDTV Profit India Unlimited Summit: डिजिटाइजेशन और वेल्थ क्रिएशन रखेंगे विकसित भारत की नींव

NDTV Profit के लॉन्च पर बैंकिंग और फाइनेंस के बिजनेस लीडर्स, फंड मैनेजर्स और होटल्स के बड़े दिग्गज पहुंचे.

Source: NDTV Profit
LIVE FEED

भारत की क्रेडिट ग्रोथ के लिए लोन की उपलब्धता जरूरी: प्रशांत कुमार

यस बैंक के MD एवं CEO प्रशांत कुमार ने कहा,

  • भारत की क्रेडिट ग्रोथ के लिए आसानी से लोन की उपलब्धता जरूरी है

  • ESG बैंक की क्रेडिट पॉलिसी का हिस्सा बन रहा है

  • ESG पॉलिसी को लागू नहीं करने पर फाइनेंसिंग कंपनियों के लिए परेशानियां बढ़ती जाएंगी

Source: NDTV Profit हिंदी

SBI फंड्स मैनेजमेंट के डिप्टी MD एंड ज्वाइंट CEO DP सिंह ने कहा,

  • आने वाले कुछ साल में 'जन धन' की बजाय 'जन निवेश' की तरफ मुड़ेंगे

AMFI प्रेसिडेंट और HDFC मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर नवनीत मुनोत ने कहा,

  • हमें पश्चिम से आए ESG नियमों का आंख मूंद कर पालन नहीं करना चाहिए

Source: NDTV Profit

'रोडमैप टू विकसित भारत' सेशन शुरू

विकसित भारत का रोडमैप सेशन शुरू हो गया है.

यस बैंक के MD और CEO प्रशांत कुमार ने कहा,

  • बैंकिंग तक पहुंच तब तक संभव नहीं है, जब तक हम डिजिटल रूप से लोगों तक न पहुंच सकें

Source: NDTV Profit हिंदी

SBI फंड्स मैनेजमेंट के डिप्टी MD एंड ज्वाइंट CEO DP सिंह ने कहा,

  • हमारे पास सबसे अच्छा रेगुलेशन सिस्टम है, जिसमें लाखों लोग एक साथ वेल्थ निर्माण में भागीदारी कर सकते हैं.

AMFI प्रेसिडेंट और HDFC मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर नवनीत मुनोत ने कहा,

  • घरेलू इनफ्लो की वजह से हमारे बाजार कम उतार-चढ़ाव वाले और काफी स्थिर हो गए हैं.

Source: NDTV Profit

डिजिटल पर मौजूद हो इकोनॉमी का हर घटक: सुनील भारती मित्तल

भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल ने कहा,

  • हर भारतीय के पास इंटरनेट कनेक्शन पहुंचाना हमारी प्राथमिकता

  • टेक्नोलॉजी की शिक्षा हर भारतीय को देना जरूरी

  • महामारी के दौरान भारत के डिजिटलीकरण ने बहुत मदद की

देश की ग्रोथ के लिए मजबूत टेलीकॉम नेटवर्क जरूरी: सुनील भारती मित्तल

भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल ने कहा,

  • भारत की डिजिटल इकोनॉमी की ग्रोथ के लिए मजबूत टेलीकॉम नेटवर्क जरूरी है

  • टेलीकॉम सेक्टर में आखिरी कोने तक पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन भारत भी तेजी से इंटरनेट यूजर्स को जोड़ रहा है.

Source: NDTV Profit

ग्लोबल इकोनॉमी में भारत का उज्ज्वल स्थान: सुनील भारती मित्तल

भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल ने कहा,

  • डिजिटलीकरण देश की प्रगति में बड़ा हिस्सा रहा है.

  • डिजिटल के जरिए देश की GDP में 11-12% का कंट्रिब्यूशन हो रहा है, जो आने वाले वक्त में 15-16% हो जाएगा.

पैसा आपके लिए क्या है?

  • हेल्थ को हटा दें, पैसा ही सब कुछ है: रामदेव अग्रवाल

  • किसी की जिंदगी में बदलाव लाने का सबसे शानदार तरीका है: मधुसूदन केला

  • अगर आपकी जेब में पैसा है, तो उसको अपनी जेब में मत रखिए, बल्कि उसको फैला दीजिए: नीलेश शाह

Source: NDTV Profit

लीडरशिप अंतर नहीं पैदा करती: नीलेश शाह

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट के नीलेश शाह ने कहा, क्रिकेट में राहुल द्रविड़ भी कप्तान हुए और महेंद्र सिंह धोनी भी. दोनों ही लीडरशिप बहुत शानदार थीं. महेंद्र सिंह धोनी की लीडरशिप में भारत वर्ल्ड कप जीत गया.

Source: NDTV Profit

आने वाले 5 साल होंगे अमृतकाल: मधुसूदन केला

MK वेंचर्स कैपिटल के मधुसूदन केला ने कहा, सारी चीजें अपने आप सही तरह से काम कर रही हैं. $4 ट्रिलियन का मार्केट कैप हो, चाहे दूसरी चीजें. भारत दुनिया के मानचित्र पर अपनी पहचान बना रहा है. रिटेल निवेशकों के लिए, अगले 25 साल नहीं, बल्कि आने वाले 5 साल ही भारत के लिए अमृतकाल हैं.

Source: NDTV Profit

निफ्टी बिल्कुल जाएगा 50 हजार: रामदेव अग्रवाल

मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के रामदेव अग्रवाल ने कहा,

अच्छे समय में हम 14% तक जाते हैं, बुरे वक्त में 12% तक जाते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि आने वाले एक दशक में निफ्टी 50 हजार तक जाएगा.

Source: NDTV Profit

'अबकी बार 50 हजार', मधुसूदन केला, रामदेव अग्रवाल और नीलेश शाह के साथ बातचीत का पहला सेशन

NDTV Profit के लॉन्च पर शेयर बाजार के दिग्गज मधुसूदन केला, रामदेव अग्रवाल और नीलेश शाह मौजूद हैं. उनके साथ बात करेंगे नीरज शाह और नियति बोहरा. पहले सेशन का शीर्षक है, अबकी बार, 50 हजार!

NDTV Profit हिंदी का TV भी लॉन्च करने पर विचार: संजय पुगलिया, एडिटर-इन-चीफ, NDTV

NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) ने NDTV Profit की लॉन्चिंग पर कहा,

अभी NDTV Profit का TV लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही डिजिटल में 2 वर्टिकल NDTV Profit और NDTV Profit हिंदी हैं. आने वाले समय में संभवतः TV पर NDTV Profit हिंदी भी लॉन्च करेंगे.

समृद्धि को हिंदुस्तान के बड़े मूवमेंट की ओर ले जाना होगा NDTV Profit का उद्देश्य : संजय पुगलिया, एडिटर-इन-चीफ, NDTV

NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) ने NDTV Profit की लॉन्चिंग पर कहा,

  • हमारा कैंपेन 'We all Love Money'

  • पैसे को लेकर हिप्पोक्रेसी को तोड़ने की जरूरत है,

  • जरूरी खबरों को सही तरह से, अच्छे से बताना होगा हमारा उद्देश्य

  • पैसे को, समृद्धि को, संपत्ति निर्माण को हिंदुस्तान के एक बड़े मूवमेंट की तरफ ले जाना होगा हमारा उद्देश्य

NSE की रिंगिंग बेल के साथ शुरू हुआ NDTV Profit India Unlimited Summit

NDTV Profit के लॉन्च पर शिरकत करेंगे बाजार के ये दिग्गज

NDTV Profit के लॉन्च पर बैंकिंग और फाइनेंस के बिजनेस लीडर्स, फंड मैनेजर्स और होटल्स के बड़े दिग्गज शिरकत करेंगे.

  1. उदय कोटक

  2. दीपक पारेख

  3. CP गुरनानी

  4. मोहित बर्मन

  5. अमिताभ चौधरी

  6. दिनशॉ ईरानी

  7. मधुसूदन केला

  8. मनीष चोखानी

  9. राजीव रंजन (जोमौटो)

  10. केकी मिस्त्री

  11. रामदेव अग्रवाल

  12. आशीष हेमराजनी

  13. नवनीत मुनोत

  14. नीलेश शाह (एनविजन कैपिटल)

  15. शंकर शर्मा

  16. विजय केडिया

  17. सिरिल श्रॉफ

  18. आशीष सोमैया (व्हाइट ओक)

  19. हितेंद्र दवे

  20. एंड्र्यू हॉलैंड

  21. मनीष केजरीवाल (केदारा कैपिटल)

  22. आशीष चौहान

  23. इंद्रनील सेनगुप्ता

  24. हिरेन वैद (CLSA)

  25. संदीप सिक्का (निप्पॉन)

  26. कविंदर सिंह (महिंद्रा एंड महिंद्रा)

  27. नीरांजन हीरानंदानी

  28. पुनीत छतवाल (ताज होटल्स)

  29. आकाश भंसाली (एमके)

  30. जयराम श्रीधरन (पीरामल)

  31. धीरेश बंसल (मीशो)

  32. प्रशांत जैन (JSW)

  33. अनंत गोयनका (इंडियन एक्सप्रेस)

  34. प्रशांत कुमार

पूरे देश को था इंतजार, NDTV Profit के लॉन्च पर बोले अनिल अग्रवाल

NDTV Profit के लॉन्च पर वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, 'पूरे देश को इस चैनल का इंतजार था. जो गाइडेंस NDTV Profit का था, उस पर विश्वास करके लोग निवेश करते थे. हिंदुस्तान आगे बढ़ रहा है, इन्वेस्टर्स आगे आ रहे हैं. हर कोई शेयर बाजार से जुड़ना चाहता है, ऐसे में आपका सहयोग जरूरी रहेगा.'

इन नंबर पर देख सकते हैं NDTV Profit

NDTV Profit एयरटेल के डिजिटल TV में चैनल नंबर 398 और टाटा प्ले पर चैनल नंबर 623 पर उपलब्ध है.

दशकों के भरोसे के साथ लॉन्‍च हुआ नया NDTV Profit

देश के सबसे भरोसेमंद न्‍यूज ब्रैंड NDTV नेटवर्क ने बिजनेस TV न्यूज चैनल NDTV Profit को दोबारा लॉन्‍च कर दिया है. मुंबई में शुक्रवार को शानदार आयोजन के साथ NDTV Profit को लॉन्च किया गया.

इसके साथ ही देश के सबसे विश्वसनीय डिजिटल बिजनेस न्‍यूज प्‍लेटफॉर्म BQ Prime और BQ Prime हिंदी का नए NDTV Profit में विलय हुआ, जो नए नाम और नई पहचान के साथ जारी रहेंगे.

Also Read: NDTV Profit Launch: बिजनेस न्‍यूज की दुनिया में बड़ा धमाल, दशकों के भरोसे के साथ लॉन्‍च हुआ नया NDTV Profit

वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बजाई मार्केट ओपनिंग बेल

वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने NDTV Profit की शुरुआत के मौके पर स्टूडियो में मार्केट ओपनिंग बेल बजाई.

India Unlimited Summit की शुरुआत

आज के दिन हम मार्केट के कई दिग्गजों के साथ NDTV Profit की नए रंग, नए तेवर के साथ के शुरुआत कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने NDTV Profit स्टूडियो में मार्केट ओपनिंग की बेल बजाई.

Source: NDTV Profit हिंदी
जरूर पढ़ें
1 NDTV Exclusive: मोदी 3.0 में मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस, सेमीकंडक्टर से लेकर पारंपरिक क्षेत्रों को भी डेवलप करने का प्लान- जयशंकर
2 NDTV Exclusive में बोले जयशंकर- बांग्लादेश का मामला आंतरिक, भारत सहयोग को तैयार; QUAD और 'समिट ऑफ द फ्यूचर' पर रहेगी नजर
3 Global Fintech Fest में बोले PM मोदी- 'फिनटेक ने गांव-शहर की खाई खत्म की, भारत में होते हैं दुनिया के आधे रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन'
4 Exclusive: रुचिर शर्मा बोले- तेज ग्रोथ कर सकता है भारत लेकिन रोजगार के मोर्चे पर ये कदम उठाना जरूरी!