सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी और वैश्विक महाशक्ति के रूप में भारत के उभार के बीच देश का सबसे भरोसेमंद न्यूज ब्रैंड NDTV नेटवर्क लेकर आया है, अपना प्रमुख कार्यक्रम, 'NDTV वर्ल्ड समिट 2024- द इंडिया सेंचुरी'.
21 और 22 अक्टूबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और देश-दुनिया के ग्लोबल दिग्गज. प्रधानमंत्री मोदी 'द इंडिया सेंचुरी' का अपना दूरदर्शी विजन साझा करेंगे. साथ ही ग्लोबल लीडर्स के साथ मंथन होगा, भारत और दुनिया की दशा-दिशा पर.
दरअसल भारत, इस साल सबसे तेजी से आगे बढ़ती इकोनॉमी बन गया है. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के अनुसार, 2024 में भारत, नॉमिनल GDP के आधार पर सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में हम अमेरिका और चीन से भी आगे पहले नंबर पर है.
जियो-पॉलिटिक्स के मोर्चे पर भी भारत, वैश्विक महाशक्ति (Global Superpower) बन कर उभरा है. ये सब संभव हुआ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में.
PM मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत का वैश्विक प्रभाव लगातार बढ़ रहा है, जो िजयो-पॉलिटिकल गतिशीलता और आर्थिक परिदृश्य दोनों को नया आकार दे रहा है. यूरोप और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्षों के बीच, भारत एक जिम्मेदार वैश्विक शक्ति के रूप में उभरा है, जो न केवल जटिल अंतरराष्ट्रीय संबंधों को कुशलता से संभाल रहा है और नेतृत्व भी कर रहा है.
बदलाव के इस युग में दुनियाभर के देश मार्गदर्शन के लिए भारत की ओर देखते हैं और इसी संदर्भ में NDTV नेटवर्क लेकर आया है ये कार्यक्रम, 'NDTV वर्ल्ड समिट 2024- द इंडिया सेंचुरी'.
NDTV वर्ल्ड की लॉन्चिंग
मीडिया में इनोवेशन की परंपरा और NDTV की विरासत को जारी रखते हुए, इस शिखर सम्मेलन में 'NDTV World' की लॉन्चिंग होगी. NDTV World की टैगलाइन होगी- 'Seeing the World from Where India Stands' यानी 'भारत जहां खड़ा है, वहां से दुनिया को देखना.'
2 दिन चलेगा महाकुंभ में मंथन
इस शिखर सम्मेलन में 2 दिन तक देश-दुनिया की दशा और भविष्य की दिशा पर मंथन होगा. पहले दिन, PM मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे, मार्केट वेटरन रमेश दमानी, भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर समेत कई ग्लोबल दिग्गज शामिल होंगे.
वहीं, कार्यक्रम के दूसरे दिन वक्ताओं में G20 शेरपा अमिताभ कांत, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरून, वेलस्पन लिविंग की प्रबंध निदेशक दीपाली गोयनका, डेलॉयट इंडिया के निदेशक कुंतल शाह, ग्रो के को-फाउंडर और CEO ललित केशरे, वरिष्ठ पत्रकार और पश्चिम एशिया रणनीतिकार डॉ अव्वाद के अलावा कई दिग्गज शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में कई और भी मौजूदा और पूर्व एंबेसडर जुड़ेंगे.
पहले दिन कौन-कौन होंगे वक्ता?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
- डॉ एस जयशंकर, विदेश मंत्री 
- दाशो शेरिंग तोबगे, प्रधानमंत्री, भूटान 
- लॉर्ड डेविड कैमरून, पूर्व प्रधानमंत्री, ब्रिटेन 
- प्रो पॉल रोमर, अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता और वर्ल्ड बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री 
- सुनील भारती मित्तल, फाउंडर एंड चेयरमैन, भारती एंटरप्राइजेज 
- मार्क मोबियस, चेयरमैन, मोबियस इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज फंड और रमेश दमानी, दिग्गज मार्केट इन्वेस्टर 
- विलियम डेलरिम्पल, लेखक और इतिहासकार 
- अशोक मलिक, पार्टनर एंड चेयर ऑफ इंडिया प्रैक्टिस, द एशिया ग्रुप 
- रमेश दमानी, दिग्गज मार्केट इन्वेस्टर 
- विक्रम राय, CEO, GE एयरोस्पेस,साउथ एशिया 
- श्रद्धा कपूर, अभिनेत्री 
- सूर्या, अभिनेता और डायरेक्टर 
- आदित पालीचा, CEO और को- फाउंडर, जेप्टो 
- बाबा कल्याणी, चेयरमैन और MD, भारत फोर्ज 
- अजय श्रीराम, चेयरमैन और MD, DCM श्रीराम 
- सुनीता रेड्डी, MD, अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप 
- सैयद अकबरुद्दीन, UN में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि 
- डॉ फिलिप एकरमैन, भारत और भूटान में जर्मनी के राजदूत 
- केनेथ एच दा नोब्रेगा, भारत में ब्राजील के राजदूत 
- प्रसन्ना मोहिले, नेशनल हेड, कॉर्पोरेट अफेयर्स, पेरनोड रिकार्ड इंडिया 
- डॉ बालकृष्णन शंकर, डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, अमृता विश्व विद्यापीठम 
- सुरेश कोदूर, डायरेक्टर, एकेडेमिया इंडस्ट्री पार्टनरशिप, अमृता विश्व विद्यापीठम 
- कार्तिकेय हरियाणी, फाउंडर और CEO, चार्जजोन और BILLIONe 
दूसरे दिन ये दिग्गज होंगे शामिल
- अमिताभ कांत, भारत के G20 शेरपा 
- किशोर महबूबानी, एशिया रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के प्रतिष्ठित फेलो 
- एरिक सोलहेम, नॉर्वे के पूर्व जलवायु और पर्यावरण मंत्री 
- लिंडी कैमरून, भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त 
- हरजीत सिंह, ग्लोबल एंगेजमेंट डायरेक्टर, फॉसिल फ्यूल नॉन प्रोलिफरेशन ट्रीटी 
- शिशिर प्रियदर्शी, प्रेसिडेंट, चिंतन रिसर्च फाउंडेशन 
- कुणाल बहल, एंटरप्रेन्योर और इन्वेस्टर 
- कामी विश्वनाथन, प्रेसिडेंट, मिडिल ईस्ट इंडियन सबकॉन्टिनेंट और अफ्रीका, FedEx 
- ललित केशरे, को-फाउंडर और CEO, ग्रो 
- डॉ रोहिणी श्रीवत्सा, CTO, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया एंड साउथ एशिया 
- निकी परमार, को-फाउंडर, EssentialAI 
- दीपाली गोयनका, MD, वेलस्पन लिविंग 
- नैस डेली, यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर 
- टीएस तिरुमूर्ति, UN में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि 
- अनुसुइया सेनगुप्ता, अभिनेत्री और प्रोडक्शन डिजाइनर 
- चिदानंद एस नाइक, डायरेक्टर और पटकथा लेखक 
- मानसी माहेश्वरी, डायरेक्टर और एनिमेटर 
- सौरभ कुमार साहू, MD और लीड, इंडिया बिजनेस, एक्सेंचर 
- अजय बिसारिया, पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त 
- कबीर तनेजा, डिप्टी डायरेक्टर और फेलो, स्ट्रेटेजिक स्टडीज प्रोग्राम, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन 
- डॉ अव्वाद, वरिष्ठ पत्रकार और पश्चिम एशिया रणनीतिकार 
- टिम रोमर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर APCO, भारत में पूर्व अमेरिकी राजदूत 
- विजन रमेश गोवानी, फाउंडर और ट्रस्टी, कमला अंकीबाई घमंडीराम गोवानी ट्रस्ट 
- गगनदीप सेठी, सीनियर VP, इंटीग्रेटेड ऑपरेशंस एंड सस्टेनेबिलिटी एंड रिस्पॉन्सिबिलिटी, पेरनोड रिकार्ड इंडिया 
- कुंतल शाह, डायरेक्टर, डेलॉइट इंडिया 
- मुस्तफा वाजिद, को-फाउंडर, BILLIONe और चेयरमैन, द मेहर ग्रुप 
- सुधाकर अदापा, फाउंडर और CEO, Bia Brands 
- डॉ AS पायल कनोडिया, चेयरपर्सन और ट्रस्टी, M3M फाउंडेशन 
 
     
          
         
          
         
          
         
          
        