NDTV वर्ल्ड समिट 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अदाणी समूह की ओर से अदाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर जीत अदाणी और अदाणी एंटरप्राइजेज में एग्रो एंड ऑयल एंड गैस बिजनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव अदाणी ने मुलाकात की. इसी मौके पर इन्होंने भूटान के PM शेरिंग तोबगे से भी मुलाकात की.
नई दिल्ली में आयोजित NDTV वर्ल्ड समिट-2024 में देश-दुनिया के कई बड़ी शख्सियतों ने शिरकत की. PM मोदी ने सोमवार को NDTV वर्ल्ड समिट -2024 का आगाज किया और 'NDTV वर्ल्ड' चैनल को भी लॉन्च किया.
इस मौके पर जीत अदाणी और प्रणव अदाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान के PM शेरिंग तोबगे से भी मुलाकात की.
'NDTV वर्ल्ड समिट 2024 - द इंडिया सेंचुरी' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प दोहराया. PM ने कहा सरकार फॉरवर्ड सोच के साथ आगे बढ़ रही है. PM ने कहा कि आज भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को 2047 तक विकसित बनाने का हमारा लक्ष्य है. इसलिए सफलता का मापदंड सिर्फ ये नहीं है कि हमने क्या पाया. अब हमारा आगे क्या लक्ष्य है, हमें कहां पहुंचना है. हम उस ओर देख रहे हैं. 2047 तक विकसित भारत का संकल्प भी इसी सोच को दिखाता है.