NEET-PG 2024 एग्‍जाम की तारीख का ऐलान, 11 अगस्त को 2 शिफ्ट में होगी परीक्षा

NEET-PG परीक्षा पहले 23 जून 2024 को होनी थी, लेकिन इसे स्‍थगित कर दिया गया था.

Source: Canva

NEET PG 2024 New Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET-PG परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षा अब 11 अगस्त 2024 को 2 पालियों में कराई जाएगी.

बता दें कि NEET-PG परीक्षा पहले 23 जून 2024 को होनी थी, लेकिन NEET-UG परीक्षा में सामने आई गड़बड़ियों और ऐसी ही आशंकाओं को देखते हुए इसे स्‍थगित कर दिया गया था.

NEET-UG परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर कई लेवल पर जांच चल रही है और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी जारी है. इस मामले में CBI भी अलग से जांच कर रही है.

NEET-PG परीक्षा का पैटर्न

11 अगस्‍त को होने वाली NEET-PG परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन मोड में होगी. ये परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होगी, जिसके 3 सेक्शन होंगे.

परीक्षा में 800 अंकों के लिए कुल 200 मल्‍टीपल च्‍वॉइस क्‍वेश्‍चंस होंगे. अभ्‍यर्थियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग के तहत 1 अंक काटा जाएगा.

मेडिकल में PG के लिए मिलता है प्रवेश

मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री जैसे मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और PG डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ये परीक्षा ली जाती है. NEET-PG परीक्षा में केवल वे अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिनके पास MBBS की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से मान्यता प्राप्त प्रोविजनल MBBS पास सर्टिफिकेट है.

Also Read: NEET-UG Result: विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- किसी छात्र के साथ नहीं होगा अन्याय