हाईवे पर सफर हुआ महंगा, NHAI ने 4-5% बढ़ा दिया टोल टैक्स

मंगलवार से लागू हुए नए टोल शुल्क की जानकारी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.

फाइल फोटो

अगर आप नेशनल हाईवे या एक्सप्रेसवे होकर सफर करते हैं, तो अब आपकी जेब ज्‍यादा ढीली होगी. आपको पहले से ज्‍यादा टैक्‍स देना होगा. समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर में टोल टैक्स की दरों में 4% से 5% तक की बढ़ोतरी कर दी है.

बढ़े हुए टोल टैक्‍स आज मंगलवार, एक अप्रैल से ही लागू हो गए हैं. यानी अब आपको 100 रुपये की बजाय 104-105 रुपये देना पड़ सकता है. मंगलवार से लागू हुए नए टोल शुल्क की जानकारी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.

देशभर में 855 टोल प्लाजा पर असर

अधिकारी ने बताया कि हर साल 1 अप्रैल को टोल दरों में संशोधन किया जाता है. ये बढ़ोतरी WPI यानी थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर से जुड़ी होती है.

देश में करीब 855 टोल प्लाजा हैं, जहां से टोल वसूला जाता है. इनमें से 675 टोल प्लाजा सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित हैं, जबकि 180 टोल प्‍लाजा का संचालन निजी कंपनियां करती हैं.

महत्‍वपूर्ण सड़कों पर सफर महंगा

टोल टैक्स में बढ़ोतरी का सीधा असर प्रमुख हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोगों पर पड़ेगा. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-जयपुर हाईवे सहित कई महत्वपूर्ण मार्गों पर सफर करना अब महंगा हो गया है.

हर साल की तरह इस बार भी अप्रैल से नई टोल दरें लागू होने से आम यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, खासकर उन लोगों पर जो रोजाना इन मार्गों से सफर करते हैं.

Also Read: देश के हाईवे टोल प्लाजा बन रहे हैं 'कमाई के धुरंधर', 5 साल में मिले ₹1.93 लाख करोड़! ये रही टॉप 10 की लिस्‍ट