हाइवे एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 'भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)' ने मोबाइल एप्लिकेशन 'राजमार्गयात्रा' लॉन्च की है. इस ऐप का उद्देश्य यात्रा को ज्यादा सुरक्षित और आरामदेह बनाना है.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक ये एक नागरिक-केंद्रित, इंटीग्रेटेड मोबाइल App है, जिसे राजमार्गयात्रा कहा जाता है. ये Google Play Store और iOS App स्टोर दोनों पर उपलब्ध है. ये App लोगों को राष्ट्रीय राजमार्गों के बारे में व्यापक जानकारी देगी.
Also Read: कंप्यूटर-लैपटॉप के इंपोर्ट पर रोक के फैसले से किसका फायदा-किसका नुकसान? क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
'राजमार्गयात्रा' App की मुख्य विशेषताएं
'राजमार्गयात्रा' राष्ट्रीय राजमार्ग यूजर्स के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मौसम की अपडेटेड जानकारी, समय पर ब्रॉडकास्ट अलर्ट और नजदीकी टोल बूथ, पेट्रोल पंप, अस्पताल के बारे में जानकारी App पर मिलेगी.
आपकी शिकायत का होगा समाधान
इस App में यूजर्स को हाईवे से संबंधित मुद्दों को रिपोर्ट करने की अनुमति मिलेगी. इसके लिए App में बिल्ट-इन सिस्टम है अगर आप हाईवे से संबंधित समस्या को रिपोर्ट करना चाहते हैं तो ऐसा आसानी से कर पाएंगे और ज्यादा जानकारी के लिए जियो-टैग वीडियो या तस्वीरें भी एड कर सकते हैं. ऐसा करने पर सिस्टम रिपोर्ट की गई शिकायतों को ऑटोमेटिक तरीके से बड़े अधिकारियों तक पहुंचा देगा.
FASTag से जुड़ी सेवाएं से पाएंगे
राजमार्गयात्रा App में कई बैंक पोर्टल्स भी जुड़े हुए हैं, जिससे ग्राहकों को FASTags को फिर से लोड करना और FASTag-संबंधित फाइनेंशियल सर्विसेज का इस्तेमाल करना आसान हो जायेगा. यूजर्स इस ऐप के जरिए अपना FASTag रीचार्ज कर सकेंगे, मंथली पास ले सकेंगे और FASTag से जुड़ीं बैंकिंग सेवाएं भी ले पाएंगे.
सुरक्षित और जिम्मेदारी भरी सड़क यात्रा के लिए ओवर स्पीडिंग नोटिफिकेशंस और वॉयस असिस्टेंस जैसी सेवाएं भी मिलेंगी