नितिन गडकरी ने भारत से पेट्रोल, डीजल कारों को खत्म करने का किया वादा, हाइब्रिड कारों पर कम टैक्स लगाने की मांग

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से पूछा गया कि क्या भारत के लिए पेट्रोल और डीजल कारों से छुटकारा पाना मुमकिन है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि 100 फीसदी.

Source: NDTV Profit

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) हाइब्रिड वाहनों पर GST खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने देश को 36 करोड़ से ज्यादा पेट्रोल और डीजल वाहनों से पूरी तरह मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. PTI के मुताबिक केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से पूछा गया कि क्या भारत के लिए पेट्रोल और डीजल कारों से छुटकारा पाना मुमकिन है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि 100 फीसदी.

पेट्रोल और डीजल कारों से छुटकारा पाने का विजन: गडकरी

गडकरी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल कारों से छुटकारा पाना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है. ये मेरा विजन है. उन्होंने बताया कि भारत तेल के आयात पर 16 लाख करोड़ रुपये खर्च करता है. इस पैसे को किसानों की जिंदगी सुधारने, गांवों को खुशहाल बनाने और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

गडकरी ने इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कोई समयसीमा नहीं दी है. गडकरी ने कहा कि हाइब्रिड वाहनों पर GST को घटाकर 5% और फ्लैक्स इंजन पर घटाकर 12% करने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा गया है, जो इस मांग पर विचार कर रहा है.

बायोफ्यूल के इस्तेमाल से तेल का आयात होगा खत्म: गडकरी

मंत्री ने कहा कि वो पूरी तरह मानते हैं कि देश बायोफ्यूल के इस्तेमाल का प्रचार करके तेल के आयात को खत्म कर सकता है. पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ाने के लिए गडकरी के विजन का स्वागत किया. इसके साथ उन्होंने बिजली के उत्पादन में फॉसिल फ्यूल के इस्तेमाल को रोकने की भी बात कही.

गडकरी ने कहा कि वो साल 2004 से वैकल्पिक ईंधन के लिए बात कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि आने वाले पांच से सात सालों में चीजें बदलेंगी. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि मैं इस बदलाव के लिए साल और तारीख नहीं दे सकता हूं. क्योंकि ये बहुत मुश्किल है. ये मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है.