UGC NET की नई तारीखों का हुआ ऐलान, अब इस डेट पर होंगी परीक्षाएं

UGC NET Re Exam Date: 18 जून को दो पालियों में देशभर में UGC NET की परीक्षा हुई. जिसके एक दिन बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा में गड़बड़ियों के इनपुट मिलने की बात कहते हुए परीक्षा को रद्द किया था.

UGC NET- 2024 की परीक्षा के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही NTA ने परीक्षा के प्रारूप में भी बदलाव कर दिया है. परीक्षा कैंसिल होने से पहले जो परीक्षा पेन और पेपर के माध्यम से होने वाली थी, अब वही परीक्षा CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी.

परीक्षा की नई तारीख क्या है

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने शुक्रवार शाम को नोटिस जारी कर बताया कि UGC-NET जून साइकिल की परीक्षाएं अब 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी.

वहीं CSIR UGC NET की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी.

बता दें इन दोनों परीक्षाओं के जरिए भारतीय विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों में लेक्चरशिप और रिसर्च फेलोशिप करने वालों के लिए महत्वपूर्ण होती है.

Source: NTA
Source: NTA

क्यों हुई थी परीक्षा रद्द?

दरअसल 18 जून को दो पालियों में देशभर में NET की परीक्षा हुई. जिसके एक दिन बाद गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर ने शिक्षा मंत्रालय को परीक्षा में गड़बड़ियों के इनपुट दिए.

UGC को बताया गया था कि नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट 14C को एग्जामिनेशन प्रोसेस में छेड़छाड़ की जानकारी मिली है.

इसी के आधार पर NTA ने 19 जून को शाम नोटिस जारी कर NET का पेपर रद्द कर दिया था.

CBI को सौंपा गया मामला

परीक्षा रद्द करने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच CBI को सौंप दी.

शिक्षा मंत्रालय ने कहा, 'परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और पवित्रता बनाए रखने के लिए UGC-NET 2024 परीक्षा को रद्द किया जा रहा है.'

जरूर पढ़ें
1 NEET, UGC-NET Paper Leak: NTA से कहां हुई गड़बड़ी? जांच के लिए सरकार ने बनाई एक्सपर्ट कमिटी, 2 महीने में देगी रिपोर्ट
2 UGC-NET पेपर हुआ रद्द, दोबारा होगी परीक्षा, नई तारीखों का ऐलान जल्द; CBI करेगी धांधली की जांच
3 NEET-UG Result 2024: ग्रेस मार्क्स वाले 1,563 छात्रों का स्‍कोर कार्ड रद्द, 23 जून को दोबारा होगी परीक्षा
4 Explainer: NEET 2024 के रिजल्ट का पूरा विवाद क्या है? किन-किन बिंदुओं पर उठ रहे सवाल?