देश में मॉकड्रिल और ब्लैकआउट, मुंबई समेत कई जगहों पर बिजली सप्लाई बंद

भारत की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात भर इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की है

LIVE FEED

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

पहलगाम हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. ये हमले बुधवार रात 1:44 बजे किए गए. इस ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया. भारत ने बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में एयर स्ट्राइक की है. ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक लश्कर और जैश के मुख्यालय तबाह कर दिए गए हैं.

भारत ने पाकिस्तान जाने वाले 25 फ्लाइट रूट बंद कर दिए

  • भारत ने अपने हवाई क्षेत्र से पाकिस्तान जाने वाले 25 फ्लाइट रूट बंद कर दिए

Source : PTI

'भारत माता की जय' और 'भारतीय सेना की जय' के नारे लगे

ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर आज अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह नहीं होगा. समारोह देखने आए लोगों ने 'भारत माता की जय' और 'भारतीय सेना की जय' के नारे लगाए.

Source: ANI

IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 मॉक ड्रिल का आयोजन

  • दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने आज देश भर में मॉक ड्रिल का आदेश दिया है.

Source : ANI

मेघालय में मॉक ड्रिल का आयोजन

  • मेघालय के शिलांग में व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने आज देश भर में मॉक ड्रिल का आदेश दिया है.

Source : ANI

जयपुर के MI रोड पर मॉक ड्रिल

राजस्थान की राजधानी जयपुर के MI रोड पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया गया. इसमें अग्निशमन विभाग ने प्रमुखता से हिस्सा लिया और लोगों को युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी.

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया गया है. इसमें लोगों को युद्ध के हालात से निपटने की ट्रेनिंग दी गई है.


Source : ANI

चेन्नई पोर्ट पर पहुंची NDRF की टीम

तमिलनाडु के चेन्नई पोर्ट पर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के लिए NDRF की स्पेशल टीम पहुंची. यहां उन्होंने ड्रिल के पहले लोगों को ब्रीफ किया.

गांधीनगर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा

  • गुजरात के गांधीनगर में भी मॉक ड्रिल देखने को मिला. यहां सड़कों पर हर तरफ सन्नाटा पसरा नजर आया. साथ ही, अधिकारियों ने लोगों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ट्रे्न किया.

देहरादून में हुई मॉक ड्रिल

देहरादून में गृह मंत्रालय द्वारा आज राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल आयोजित करने के आदेश के तहत देहरादून के ISBT पर व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है.

Source : ANI

कर्नाटक में मॉक ड्रिल शुरू

कर्नाटक के उल्सूर झील पर व्यापक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. गृह मंत्रालय ने आज देश भर में मॉक ड्रिल का आदेश दिया है.

Source : ANI

दिल्ली के NDMC ऑफिस में मॉक ड्रिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को NDMC ऑफिस में एक व्यापक मॉक ड्रिल (आपातकालीन अभ्यास) किया गया.

Source : ANI

मुंबई के CSMT पर मॉक ड्रिल

  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के प्लेटफॉर्म 7 और 8 पर मॉक ड्रिल की जा रही है.

  • गृह मंत्रालय ने आज देश भर में मॉक ड्रिल का आदेश दिया है.

मुंबई के क्रॉस मैदान में मॉक ड्रिल

  • मुंबई के क्रॉस मैदान में मॉक ड्रिल की जा रही है.

  • गृह मंत्रालय ने आज पूरे देश में मॉक ड्रिल का आदेश दिया है.

'ऑपरेशन सिंदूर' पर कांग्रेस की बड़ी बैठक

'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक हो रही है. इसमें राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हो रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला की आपातकालीन बैठक

जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने सीमावर्ती क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति पर अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान स्टॉक मार्केट में गिरावट

बेंचमार्क KSE-30 सूचकांक में 6% से अधिक की गिरावट, जबकि KSE-100 सूचकांक में शुरुआती कारोबार में 5.7% तक की गिरावट आई.

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत ने बंद किए कई एयरपोर्ट

  • अमृतसर

  • बीकानेर

  • लेह

  • चंडीगढ़

  • धर्मशाला

  • ग्वालियर

  • जम्मू

  • जोधपुर

  • किशनगढ़

  • राजकोट

  • श्रीनगर

  • भुज

  • नांदेड़

  • हिंडन

  • आदमपुर

  • जामनगर

ये सभी एयरपोर्ट 10 मई सुबह 5:29 बजे तक कमर्शियल विमानों के लिए बंद रहेंगे.

ऑपरेशन सिंदूर: सरकार ने बढ़ाई साइबर सुरक्षा खतरों की जांच

'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद सरकार ने सीमा पार साइबर सुरक्षा खतरों की जांच बढ़ा दी है.

पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें 'ऑपरेशन सिन्दूर' के बारे में जानकारी दी.

अमित शाह की सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर 2 बजे सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, DGP और मुख्य सचिवों के साथ बैठक बुलाई.

  • बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के CM और लद्दाख के LG और जम्मू-कश्मीर के LG हिस्सा लेंगे.

आज शाम 3 बजे कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक

  • CWC की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे

  • इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा होगी

कैबिनेट की बैठक में PM मोदी को दी गई बधाई

  • PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, सभी मंत्रियों ने PM को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई दी. PM ने इसे राष्ट्र के गौरव का विषय बताते हुए कहा कि हमारी सेना ने पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. ये हमारे लिए गर्व की बात है.

  • कैबिनेट में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सभी कैबिनेट मंत्रियों को जानकारी दी गई. ये जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दी गई.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से कैबिनेट बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में जानकारी साझा करने के बाद सभी मंत्रियों ने मेजें थपथपा कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

  • कल सुबह 11 बजे होगी बैठक

  • सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह रहेंगे मौजूद

थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन जाएंगे पीएम मोदी

  • प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे

  • कैबिनेट की बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री को सभी कैबिनेट मंत्रियों ने सफल ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई दी

Sources to NDTV

ऑपरेशन सिंदूर में खत्म हुआ आतंकी मसूद अजहर का परिवार

  • ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की हुई मौत

  • बहन और बहनोई भी मारे गए

Source: NDTV

PM मोदी की अमित शाह, राजनाथ सिंह के साथ बैठक

कैबिनेट बैठक के बाद प्रधानमंत्री, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा के बीच अलग बैठक जारी है.

Source: NDTV

मुंबई एयरपोर्ट की एडवायजरी

मुंबई एयरपोर्ट ने एडवायजरी में कहा,

'देश भर में हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों और कुछ एयरपोर्ट्स के बंद होने के कारण, विमानों का संचालन प्रभावित हो सकता है. हम यात्रियों से निवेदन करते हैं कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी एयरलाइन से उड़ान की ताजा स्थिति जरूर जांच लें.'

मुंबई पुलिस की मॉक ड्रिल को लेकर बैठक

  • मुंबई पुलिस मॉक ड्रिल पर लेकर उच्चस्तरीय अथॉरिटीज के साथ बैठक करेंगे

  • सिविल डिफेंस, NDRF, NCC, भारतीय सेना, नेवी अधिकारी, फायर और रेलवे बैठक का हिस्सा थे

  • मुंबई पुलिश कमीश्नर देवेन भारती बैठक का हिस्सा

  • BMC मुख्यालय के आपदा प्रबंधन विभाग में बैठक

  • बैठक एक घंटे तक चलेगी

People in the know told NDTV Profit

सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया: विंग कमांडर व्योमिका सिंह

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया

  • अभी तक नागरिकों को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है

जिस जगह से अजमल कसाब की ट्रेनिंग हुई, उन ठिकानों पर हमला: कर्नल सोफिया कुरैशी

कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

जिस जगह से अजमल कसाब और डेविड हेडली ने ट्रेनिंग ली थी, उन ठिकानों पर हमला किया

POK के ट्रेनिंग एरिया पर हमला: कर्नल सोफिया कुरैशी

कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • POK के ट्रेनिंग एरिया, लॉन्च पैड पर हमला किया गया

  • रात 1:05 बजे से 1:30 बजे तक ऑपरेशन सिंदूर चला

  • आतंकियों के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया गया

  • LOC से 30 किलोमीटर दूर हमला किया गया

ऑपरेशन सिंदूर में हमले सटीक थे: विंग कमांडर व्योमिका सिंह

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • ऑपरेशन सिंदूर में हमले सटीक थे, सभी लक्ष्यों को नष्ट कर दिया गया

  • किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया

  • भारतीय सशस्त्र बल किसी भी पाकिस्तानी दुस्साहस के लिए पूरी तरह तैयार थे, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती थी

लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय इंटेल सूचनाओं के आधार पर हुआ: कर्नल सोफिया कुरैशी

कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • इन लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय इंटेल सूचनाओं के आधार पर हुआ, ताकि आतंक गतिविधियों की रीढ़ तोड़ी जा सके

  • ये खास ध्यान रखा गया कि निर्दोष नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचे

टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले POK में फैले: कर्नल सोफिया कुरैशी

कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है

  • जो पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले POK दोनों में फैले हैं

भारत की ओर से की गई ये कार्रवाई जिम्मेदारीपूर्ण: विक्रम मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • भारत ने इस तरह के हमलों का सीमा पार जवाब देने, उन्हें रोकने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है

  • भारत की ओर से की गई ये कार्रवाई नपीतुली, आनुपातिक और जिम्मेदारीपूर्ण है

  • ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के शिकार मासूमों को न्याय दिलाने के लिए लॉन्च किया गया

आतंकवादियों से निपटना जरूरी हो गया: विदेश सचिव

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • पाकिस्तान आधारित आतंकवादी मॉड्यूल पर हमारी खुफिया निगरानी ने संकेत दिया

  • भारत के विरुद्ध आगे भी हमले हो सकते हैं, इसलिए इनसे निपटना जरूरी हो गया

पाकिस्तान ने उल्टा भारत पर आरोप लगाए: विक्रम मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • हमलों के एक पखवाड़े के बाद भी पाकिस्तान ने आतंकी ठिकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की

  • पाकिस्तान ने उल्टा भारत पर ही आरोप लगाए हैं

पाकिस्तान ने दुनिया को गुमराह किया: विदेश सचिव विक्रम मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • पाकिस्तान को इस मुद्दे पर दुनिया और FATF को गुमराह करने के लिए जाना जाता है

  • साजिद मीर को पाकिस्तान ने मृत घोषित कर दिया था, लेकिन वो जिंदा निकला

पाकिस्तान शरण स्थल के रूप में पहचान बना चुका है: विदेश सचिव

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • पाकिस्तान दुनिया भर में एक शरण स्थल के रूप में पहचान बना चुका है

  • यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी सजा पाने से बचे रहते हैं

हमलावरों की पहचान हुई: विदेश सचिव विक्रम मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • चश्मदीद गवाहों और अन्य सूचनाओं के आधार पर हमलावरों की पहचान हुई है

  • हमारी इंटेलीजेंस ने उनके योजनाकारों और समर्थकों की जानकारी जुटाई है

  • इस हमले की रूपरेखा भारत में सीमापार आतंकवाद को अंजाम देने के पाकिस्ताने के लंबे ट्रैक रिकॉर्ड से जुड़ी है

हमले का उद्देश्य सांप्रदायिक दरार पैदा करना भी था: विदेश सचिव

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • कश्मीर में आतंकी हमले का उद्देश्य भारत में सांप्रदायिक दरार पैदा करना भी था

  • TRF नाम के एक ग्रुप ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली, जो लश्कर से जुड़ा है

पहलगाम आतंकी हमला बेहद बर्बर था: विदेश सचिव विक्रम मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

  • पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने कश्मीर में पर्यटकों की हत्या की, पहलगाम आतंकी हमला बेहद बर्बर था

  • पहलगाम हमला खास तौर पर कश्मीर घाटी में सामान्य स्थिति को बाधित करने के लिए किया गया था

ऑपरेशन सिंदूर में 70 आतंकी ढेर: सूत्र

पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर ऑपरेशन सिंदूर में 70 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है, सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन में 60 से ज्यादा घायल हुए हैं. इसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कई मिडिल हाई लेवल फील्ड कमांडर शामिल थे. इनमें ट्रेनिंग और लॉजिस्टिक अधिकारी थे जो पाकिस्तान के संरक्षण में बेरोकटोक काम कर रहे थे.

उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट

ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के DGP की ओर से X पोस्ट में ये जानाकीर दी गई है. जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सभी फील्ड संरचनाओं को रक्षा इकाइयों के साथ समन्वय करने और महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क, सुसज्जित और पूरी तरह तैयार है.

रक्षा मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग में देरी

रक्षा मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग जो सुबह 10 बजे होनी थी अब 30 मिनट देरी से सुबह 10:30 बजे होगी.

हमें अपनी सेनाओं पर गर्व, जय हिंद: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर X पोस्ट में सेना को लेकर लिखा है कि हमें अपनी आर्म्ड फोर्सेज पर गर्व है.

भारत को आत्मरक्षा का अधिकार: इजरायल

भारत में इजरायल के राजदूत, रियुवेन अजार ने 'X' पर लिखा: 'इजराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है. आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोष लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उन्हें कहीं छिपने की जगह नहीं है'

9 आतंकी ठिकानों को भारत ने किया तबाह

सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की अलग-अलग जगहों पर 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जो सफल रहा. जिन 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है. ये दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं. लाहौर से थोड़ी दूरी पर स्थित मुरीदके, एक विशाल ‘मरकज' यानी लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा है और बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य गढ़ है.

  • मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर - JeM

  • मरकज तैयबा, मुरीदके - LeT

  • सरजल, तेहरा कलां - JeM

  • महमूना जोया, सियालकोट - HM

  • मरकज अहले हदीस, बरनाला - LeT

  • मरकज अब्बास, कोटली - JeM

  • मस्कर राहील शाहिद, कोटली-HM

  • शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद - Let

  • सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद - JeM

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस: एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने X पोस्ट पर ऑपरेशन सिंदूर की इमेज शेयर करते हुए लिखा है कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस दिखाना होगा.

हमें भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व: खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर X पोस्ट पर लिखा है कि हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और POK में आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया है. हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं.

भारत ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को बताया

भारत ने बुधवार सुबह अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और सऊदी अरब समेत कई प्रमुख देशों से संपर्क किया और उन्हें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए सैन्य हमले के बारे में जानकारी दी, सूत्रों ने PTI को ये जानकारी दी है.

पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में ये हमले किए गए. एक सूत्र ने कहा, "वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है' इसमें कहा गया है, इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और रूस शामिल हैं'.

दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों पर असर पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट ने X पर एक पोस्ट में यात्रियों से कहा कि वे अपनी उड़ानों की जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें.

असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो- जय हिंद

असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द!

दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 20 उड़ानें रद्द

  • दिल्ली से उत्तर और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली उड़ानें रद्द

  • इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ानें रद्द

  • कई एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवायजरी जारी की है

बारामूला, कुपवाड़ा में स्कूल कॉलेज बंद

कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए बारामूला, कुपवाड़ा और गुरेज में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

एयर इंडिया की एडवायजरी

एयर इंडिया ने भी एडवायजरी जारी की है, जिसमें उसने लिखा है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए, एयर इंडिया ने 7 मई को दोपहर 12 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट - के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ा जा रहा है.

उड़ानों परअसर, एयरलाइंस ने जारी की एडवायजरी

कतर एयरवेज ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि वो स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है.

जम्मू-कश्मीर और पंजाब के साथ-साथ राजस्थान में भी विमान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, क्योंकि कई एयरलाइंस ने एडवायजरी जारी की है. स्पाइसजेट ने एक पोस्ट में कहा है 'मौजूदा स्थिति के कारण, धर्मशाला (DHM), लेह (IXL), जम्मू (IXJ), श्रीनगर (SXR) और अमृतसर (ATQ) सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में एयरपोर्ट्स अगले आदेश तक बंद हैं. आने और जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं और उड़ान की स्थिति की जांच करें.'

इंडिगो ने अपनी एडवायजरी में कहा कि बदलती परिस्थितियों के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमिटी की आज बैठक होगी: सूत्र

सूत्रों ने NDTV को बताया कि सुबह 11 बजे होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक से पहले सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमिटी (CCS) की आज बैठक होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सरकार एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाएगी.

पाकिस्तान की फायरिंग में 3 लोगों की मौत

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह तंगधार में भारतीय गांवों को निशाना बनाया है, कई आवासीय इमारतों और एक सूमो वाहन में आग लगने की खबरें हैं.

सेना ने आज सुबह बताया कि मंगलवार देर रात जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मनमाने और अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिसमें तीन नागरिक मारे गए. बयान में कहा गया कि भारतीय सेना भी उचित तरीके से जवाब दे रही है.

सीमा पार फायरिंग, अलर्ट पर BSF

भारत ने कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल से हमले किए हैं. वहीं भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान की और से  सीमा पर सीजफायर उल्लंघन भी शुरू हो गया है. पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में सीमा पार से फायरिंग की जा रही है. BSF को इंटरनेशनल बॉर्डर पर अलर्ट पर रखा गया है.

जरूर पढ़ें
1 ऑपरेशन सिंदूर को सलाम, जाति जनगणना को समर्थन... PM मोदी ने ली NDA मुख्यमंत्री परिषद की बैठक, निकले बड़े संदेश
2 ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप का दावा और परमाणु धमकी... संसद समिति की बैठक में विदेश सचिव ने दिए तीखे सवालों के जवाब
3 सर्वदलीय बैठक खत्म; राजनाथ सिंह ने कहा- 'ऑपरेशन सिंदूर जारी है, अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम जवाब देंगे'
4 ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बैक फुट पर...रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा - 'हम तनाव खत्म करने को तैयार, अगर...
5 Operation Sindoor: कैबिनेट ने दी PM मोदी को 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए बधाई; कल होगी सर्वदलीय बैठक