India-Pakistan Tension Live: पाकिस्तान LOC पर कर रहा है भारी फायरिंग, PM की हाई लेवल मीटिंग खत्म

भारतीय सेना ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके उत्तरी और पश्चिमी शहरों को निशाना बनाने की पाकिस्तानी सेना की नई कोशिशों को नाकाम कर दिया है.

LIVE FEED

पाकिस्‍तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्‍लंघन किया है. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में हवाई हमले और ड्रोन हमले किए हैं, जिसका जवाब भारतीय सेना ने जबरदस्त तरीके से दिया है. LOC के पार पाकिस्‍तान को भारी नुकसान हुआ है.

पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार सुबह कुपवाड़ा, अखनूर और उरी समेत नियंत्रण रेखा (LOC) पर गोलीबारी फिर से शुरू कर दी. ये तब हुआ जब गुरुवार रात भारतीय सेना ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके उत्तरी और पश्चिमी भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को नाकाम कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार आधी रात के बाद भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पाकिस्तान के कई ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई रात करीब 8.30 बजे शुरू हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों के कई घंटों बाद हुई.

जम्मू में गोलीबारी, दो जोरदार धमाके सुने गए

  • जम्मू में गोलीबारी, दो जोरदार धमाके सुने गए

  • फिरोजपुर में पूरी तरह ब्लैकआउट

  • श्रीनगर में सायरन की आवाज सुनी गयी

  • फिरोजपुर में बजा लंबा सायरन

Source: NDTV

पठानकोट में ड्रोन देखे गए

  • जम्मू, सांबा से लेकर पठानकोट तक ड्रोन देखे गए हैं

Source: NDTV

पाकिस्तान LOC पर कर रहा है भारी फायरिंग

  • पाकिस्तान LOC पर कर रहा है भारी फायरिंग, PM आवास में हाई लेवल मीटिंग खत्म

Source: NDTV

PM आवास पहुंचे सेना प्रमुख

  • तीनों सेना प्रमुख प्रधानमंत्री आवास पहुंचे

Source : NDTV

MEA प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें

  • भारत ने पाकिस्तान के हमले का जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से जवाब दे दिया है

  • IMF की आज बैठक हो रही है, भारत वहां अपना पक्ष रखेगा

  • IMF का बोर्ड पाकिस्तान को कर्ज देने पर फैसला लेगा

MEA प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें

  • कर्नल कुरैशी ने कहा कि भारत ने भारतीय सैन्य इंस्टालेशन को निशाना बनाने के पाकिस्तान के प्रयासों का तेजी और सटीकता से जवाब दिया

  • पाकिस्तानी सेना ने पश्चिम इलाके में भारतीय सेना के ठिकानों पर हमले किए

  • पाकिस्तान के इस हमले में भारत के कुछ जवान घायल हुए हैं

  • पाकिस्तान ने भारत के 36 स्थानों पर हमले किए

  • पाकिस्तान ने हमले में 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया

  • पाकिस्तान ने इस हमले में तुर्की में बने ड्रोन का इस्तेमाल किया

  • पाकिस्तान के इस हमले का उद्देश्य भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को ट्रैक करना था

  • पाकिस्तान अपने नागरिकों का इस्तेमाल ढाल के रूप में कर रहा है

  • ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है

  • शुरुआती जांच में पता चलता है कि वे तुर्की के 'असीसगार्ड सोंगर' ड्रोन हैं

दिल्ली एयरपोर्ट से 9 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

  • 9 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी रद्द की गई

  • अंतरराष्ट्रीय आगमन- 04

  • अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान- 05

दिल्ली एयरपोर्ट से 129 उड़ानें रद्द

  • दिल्ली एयरपोर्ट से 129 उड़ानें रद्द की गई है, साथ ही 9 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी रद्द की गई हैं.

Source : NDTV

गुजरात सीमा के करीब फिशिंग बोट को जाने से रोका गया

  • पाकिस्तान से तनाव के बीच गुजरात सीमा के करीब फिशिंग बोट को जाने से रोक दिया या है. प्रशासन ने मछुआरों से कहा है कि वह अंधेरे में बोट लाइट्स का इस्तेमाल ना करें.

Source : NDTV

गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे NSA डोभाल

  • पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है.

  • NSA डोभाल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे. इस बैठक में IB चीफ भी मौजूद हैं.

Source : NDTV

ऑपरेशन सिंदूर पर RSS का बयान 

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान जारी किया

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कहा कि हम पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए कायराना हमले के बाद पाक प्रायोजित आतंकवादियों और उनके समर्थक तंत्र के विरुद्ध की गई निर्णायक कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए केंद्र सरकार के नेतृत्व और हमारे सशस्त्र बलों को बधाई देते हैं... हम भारत की सीमा पर धार्मिक स्थलों और नागरिक बस्तियों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए जा रहे हमलों की निंदा करते हैं और इन बर्बर, अमानवीय हमलों में पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं

Source : ANI

LG मनोज सिन्हा सुरक्षा बलों से मिलने के लिए उरी पहुंचे

  • जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुरक्षा बलों से मिलने और जमीनी हालात की समीक्षा करने के लिए उरी पहुंचे. पाकिस्तान ने कल रात उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया था.

Source : ANI

DC अंबाला ने दिए आदेश

  • रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लाइटें रहेगी बंद ,DC अंबाला ने दिए आदेश

Source : Govt Official

IPL 2025 को स्थगित किया गया

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते IPL 2025 को स्थगित किया गया

Source : BCCI

घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को BSF ने किया ढेर

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा में एक बड़ी सफलता हासिल की है. BSF ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. घुसपैठ की इस नाकाम कोशिश का एक वीडियो भी आया है.

स्वदेशी 'आकाश' ने पाकिस्तान के होश उड़ाए

भारत की सेनाओं ने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करने के लिए आकाश मिसाइलों का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया. डिफेंस ऑफिशियल्स की ओर से बताया गया है कि मेड इन इंडिया 'आकाश' एयर डिफेंस सिस्टम जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, इसका भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तानी हमलों को विफल करने में प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया गया है. भारतीय सेना और वायु सेना दोनों ने पाकिस्तान से लगी पूरी सीमा पर आकाश मिसाइल को तैनात किया हुआ है.

पाकिस्तान ने कहा- 'X अकाउंट हैक हो गया'

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसका इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन का X अकाउंट हैक हो गया है. दरअसल, इस अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था जिसमें अंतरराष्ट्रीय पार्टनर्स से और लोन की मांग की गई थी. बाद में पाकिस्तान की मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग ने इसे फेक बता दिया और कहा कि उसका अकाउंट हैक हो गया.

बड़ी बैठकों का दौर जारी

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं.

दूसरी तरफ खबर ये है कि BSF और CISF के DG बैठक के लिए गृह मंत्रालय पहुंचे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीमा की स्थिति और हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए ये बैठक करने वाले हैं. ये बैठक साढ़े बारह बजे होगी, इसमें गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बुलाया गया है.

जम्मू-कश्मीर लेह के स्कूल बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर में आज और कल सभी स्कूल बंद रहेंगे.

लेह के स्कूलों को भी अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. लेह के उपायुक्त संतोष सुखदेवा ने कहा, 'मौजूदा तनाव को देखते हुए लेह जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे'.

मुंबई एयर ट्रैफिक में उछाल

उत्तर भारत के करीब 24 एयरपोर्ट्स के बंद होने के बाद मुंबई में एयर ट्रैफिक में उछाल आया है, क्योंकि एयरलाइंस ने उड़ानों का रूट बदल दिया है. मुंबई फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन, जो आमतौर पर रोजाना करीब 750 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संभालता है, अब करीब 1,200 उड़ानों को संभाल रहा है, जिससे मुंबई के हवाई क्षेत्र में रोजाना कुल ट्रैफिक 3,000 उड़ानों (अंतरराष्ट्रीय और घरेलू) से ज्यादा हो गया है.

मुंबई में हवाई यातायात नियंत्रक सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं, क्योंकि शहर के एयर स्पेस से होकर गुजरने वाली उड़ानों में 60% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

BSF ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

BSF जम्मू के मुताबिक, कल रात करीब 11 बजे BSF ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है.

X ने ब्लॉक किए 8,000 अकाउंट्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत के कहने पर 8,000 अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. X ने कहा है 'भारत सरकार से कार्यकारी आदेश मिले हैं, जिसके तहत X को भारत में 8,000 से ज्यादा अकाउंट्स को ब्लॉक करना होगा, जिसके लिए कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों पर भारी जुर्माना और जेल सहित संभावित दंड का प्रावधान है. X ने एक बयान में कहा, 'आदेशों में अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठनों और प्रमुख X यूजर्स से संबंधित अकाउंट्स तक भारत में पहुंच को रोकने की मांग शामिल है.'

जम्मू जा रहा हूं: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज सुबह X पर लिखा, 'कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन के असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मैं जम्मू जा रहा हूं'. उन्होंने इसकी एक तस्वीर भी डाली है.

पाकिस्तान का F-16 ढेर

सूत्रों ने NDTV को बताया कि शाम को भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक F-16 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान को मार गिराया.

F-16 ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस से उड़ान भरी थी, जो पाकिस्तानी वायुसेना का एक प्रमुख एयरफोर्स स्टेशन है. सूत्रों ने बताया कि भारतीय SAF (सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल) ने सरगोधा एयरबेस के पास लड़ाकू विमान को मार गिराया. F-16 पाकिस्तानी वायुसेना का एक मुख्य आधार है, जिसके पास चीनी और फ्रांसीसी लड़ाकू विमान हैं.

पाकिस्तान के हमले नाकाम किए

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तानी ड्रोनों द्वारा निशाना बनाया गया है.

मंत्रालय ने X पर एक पोस्ट में कहा, SOPs के मुताबिक काइनेटिक और नॉन काइनेटिक क्षमताओं का इस्तेमाल करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया. किसी भी तरह के हताहत या नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

ड्रोन हमलों को नाकाम किया

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलाबारी हुई, वहीं जम्मू में लगातार हवाई हमले हुए हैं. राजस्थान के जैसलमेर में भी कामिकेज ड्रोन गिराए गए हैं. सभी मिसाइलों और ड्रोन को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया है. गुजरात में सर क्रीक के पास एक ड्रोन को मार गिराया गया है.

अरब सागर में नैवी का एक्शन शुरू

पाकिस्तान की ओर से गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में ड्रोन और मिसाइल हमले की खबरें आईं, जिसके बाद अधिकारियों ने डिफेंस सिस्टम, सायरन को सक्रिय कर दिया और अधिकांश क्षेत्रों में फुल ब्लैकआउट लागू कर दिया. पाकिस्तान की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद भारतीय नौसेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अरब सागर में पाकिस्तान के कई ठिकानों पर लक्षित अभियान शुरू हो गए हैं.

जरूर पढ़ें
1 पाकिस्तान को मिलने वाली फंडिंग पर वर्ल्ड बैंक और FATF के समक्ष आपत्ति जताएगा भारत: सरकारी सूत्र
2 पाकिस्तान ने करीब 400 ड्रोन से किया हमला, मकसद भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को ट्रैक करना था: MEA
3 भारत-पाकिस्तान तनाव से छोटी अवधि में बाजार पर दिख सकता है दबाव, जानें क्या है ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के तर्क?
4 Operation Sindoor: 'पहलगाम हमले पर पाक बेनकाब', पढ़ें सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का सार
5 Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक, 9 ठिकाने तबाह, भारत ने कहा, 'न्याय हुआ, जय हिंद'