Olympics 2024: अमन सहरावत ने कुश्ती में कांस्य जीता, पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए छठा पदक

अमन सहरावत ओलंपिक में पदक जीतने वाले सबसे युवा भारतीय बने.

Source: AP/PTI 

पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और पदक मिला गया है. पहलवान अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने शुक्रवार रात पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 kg कुश्ती के मैच में प्यूर्टो रिको (Puerto Rico) के डेरियन क्रूज (Darian Cruz) को हराकर पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम छठा मेडल जीता लिया है.

सहरावत ने 2023 पैन अमेरिकन गेम्स (Pan American Games) में कांस्य पदक विजेता रहे डेरियन क्रूज को 13-5 से हराया. पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती में भारत का ये पहला पदक है.

भारत ने अब तक कुल एक सिल्वर और पांच कांस्य पदक जीते हैं, जिसमें निशानेबाजी में तीन और पुरुष हॉकी में एक कांस्य शामिल है.

ओलंपिक में पदक जीतने वाले सबसे युवा भारतीय

21 साल की उम्र में, सहरावत ओलंपिक में मेडल जीतने वाली सबसे कम उम्र के भारतीय हैं. वे पेरिस 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान हैं. अमन ने 2022 एशियाई खेलों (Asian Games) में कांस्य और 2022 अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

इस कांस्य पदक के साथ, देश ने कुश्ती में अब तक कुल आठ पदक जीते हैं. इससे पहले, भारतीय पहलवानों ने पांच कांस्य और दो सिल्वर जीते थे, जिसमें रवि दहिया (Ravi Dahiya) का टोक्यो ओलंपिक 2020 में दूसरा स्थान हासिल करना भी शामिल है.