24 जून से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, जुलाई के तीसरे हफ्ते में आ सकता है आम बजट

इस विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में सांसदों का शपथग्रहण भी होगा. संसद में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के बाद सदन की चर्चा शुरू होगी.

File Photo Source: X@bjp4live

संसद के विशेष सत्र की तारीख सामने आ गई है. संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया है कि 18वीं लोकसभा का सत्र 24 जून से शुरू होगा. वहीं उच्‍च सदन यानी राज्‍यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होगा. उन्‍होंने बताया कि दोनों सदनों की कार्यवाही 3 जुलाई तक चलेगी.

संसद के इस विशेष सत्र के बाद बजट के लिए अलग से सत्र बुलाया जाएगा. NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 22 जुलाई को सरकार बजट पेश कर सकती है.

विशेष सत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस दौरान लोकसभा में सांसदों का शपथग्रहण भी होगा. सभी नवनिर्वाचित सांसद पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. संसद में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के बाद सदन की चर्चा शुरू होगी.

विशेष सत्र में कुल 8 बैठकें

संसद का ये सत्र छोटा होगा, लेकिन बेहद अहम होगा. इसी दौरान लोकसभा के नए स्‍पीकर का भी चुनाव होना है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि इस सत्र में कुल आठ बैठकें होंगी. नवनिर्वाचित सांसदों के शपथग्रहण के बाद स्‍पीकर का चुनाव होगा. फिर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

लोकसभा स्‍पीकर का चुनाव

नियमानुसार, केंद्र सरकार की तरफ से पहले लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए एक नाम प्रस्तावित किया जाएगा. सरकार के प्रस्ताव को अगर विपक्ष सर्वसम्मति से स्वीकार कर लेता है तो चुनाव नहीं होंगे. अगर सहमति नहीं होगी तो विपक्ष अपनी ओर से एक उम्मीदवार खड़ा कर सकता है. फिर वोटिंग के आधार पर स्‍पीकर चुने जाएंगे.

मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट

NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि संसद का दूसरा सत्र 22 जुलाई से शुरू हो सकता है और ये 9 अगस्‍त तक चलेगा. ऐसी संभावना है कि इसी दौरान आम बजट पेश किया जाएगा. ये मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट होगा. बजट से पहले केंद्र सरकार इकोनॉमिक सर्वे भी पेश कर सकती है. इकोनॉमिक सर्वे के बाद बजट पेश होगा.

Also Read: Modi 3.0 Cabinet: JNU से पढ़ाई, BBC में काम; वित्त मंत्री सीतारमण के सामने होंगी ये चुनौतियां

जरूर पढ़ें
1 बाजार बढ़त पर बंद, FIIs और DIIs दोनों ने की बिकवाली
2 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से, शपथग्रहण से शुरू होगी कार्यवाही, विपक्ष के हंगामे की आशंका
3 Modi 3.0 Cabinet: विदेश की दो मुलाकातों में इम्‍प्रेस हुए थे PM मोदी, अब दूसरी बार विदेश मंत्री बनाए गए जयशंकर
4 Modi 3.0: आर्थिक एजेंडा रहेगा टॉप पर; टैक्स रिफॉर्म्स के साथ-साथ इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में तेजी, जानें क्या हैं मांग और सरकार का प्लान