Parliament Special Session 2023 Live Updates: लोकसभा और राज्यसभा बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, महिला आरक्षण बिल पेश

आजादी के 75 साल बाद संसद की कार्यवाही आज पुराने भवन से नए भवन में शिफ्ट हुई.

LIVE FEED

राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

नया संसद भवन नई शुरुआत का प्रतीक: PM मोदी

PM मोदी ने राज्यसभा में कहा कि 'आज ऐतिहासिक और यादगार दिन है. ये केवल संसद की नई इमारत नहीं, बल्कि नई शुरुआत का प्रतीक है.'

PM मोदी का राज्यसभा में संबोधन

PM मोदी अब राज्यसभा को संबोधित कर रहे हैं.

लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही बुधवार, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश किया.

Source: Lok Sabha Proceedings

नारी शक्ति वंदन अधिनियम से लोकतंत्र और सशक्त होगा: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'महिलाओं के नेतृत्व में विकास के संकल्प को आगे ले जाते हुए, हमारी सरकार एक अहम संविधान संशोधन बिल ला रही है. बिल का मकसद लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं की सदस्यता को बढ़ाना है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम से हमारा लोकतंत्र और सशक्त होगा.'

कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंजूरी: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी थी. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं देश के विकास की प्रक्रिया से जुड़े.'

सभी सांसदों से बिल पारित करने का करता हूं निवेदन: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'दोनों सदन के सभी सांसदों से मैं इस बिल को सर्वसम्मति से पारित करने का निवेदन करता हूं.'

'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' के जरिए लोकतंत्र और मजबूत होगा: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'आज हमारी सरकार एक प्रमुख संविधान संशोधन विधेयक पेश कर रही है. 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' के माध्यम से हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा.'

महिला आरक्षण बिल का सपना कई साल से अधूरा: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'महिला आरक्षण बिल का सपना कई साल से अधूरा है. अटल जी की सरकार के वक्त इसे पास कराने के लिए जरूरी आंकड़े हासिल नहीं हो पाए थे'.

दुनिया भारतीय महिलाओं की ताकत देख रही: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'स्पेस हो या स्पोर्ट्स हो. स्टार्टअप हो या सेल्फ हेल्प ग्रुप हो. हर क्षेत्र में दुनिया, भारतीय महिलाओं की ताकत देख रही है.'

ये नए संसद भवन का पहला और ऐतिहासिक सत्र: PM मोदी

PM मोदी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि 'ये नए संसद भवन का पहला और ऐतिहासिक सत्र है. मैं सांसदों और भारत के लोगों को बधाई देता हूं.'

आज हम नई शुरुआत कर रहे: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'आज हम नई शुरुआत कर रहे हैं तो हमें अतीत की सारी कड़वाहट को भुलाकर आगे बढ़ना है'.

नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू

नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई.

PM मोदी के नेतृत्व में सांसदों ने किया नए संसद भवन में प्रवेश

PM मोदी के नेतृत्व में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों ने नए संसद भवन में प्रवेश किया.

PM मोदी, केंद्रीय मंत्री नए संसद भवन की ओर चले

PM मोदी, केंद्रीय मंत्री और अन्य सांसद नए संसद भवन की ओर पैदल चलकर जा रहे हैं.

इतिहास में नया अध्याय जोड़ने जा रहे: उपराष्ट्रपति जनदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जनदीप धनखड़ ने कहा कि 'इस अहम अवसर पर, जब हम संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में नया अध्याय जोड़ने के दरवाजे पर खड़े हैं, मैं आप सभी को इसके लिए बधाई देता हूं.'

G20 में भारत, ग्लोबल साउथ की आवाज बनकर उभरा: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'G20 में भारत, ग्लोबल साउथ की आवाज बनकर उभरा है. G20 में जो बीज बोया गया है वो भविष्य में एक वट-वृक्ष बनकर उभरेगा.'

सामाजिक न्याय हमारी पहली शर्त: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'सामाजिक न्याय हमारी पहली शर्त है. सामाजिक न्याय की चर्चा बहुत सीमित बनकर रह गई है, हमें इसे व्यापक तौर पर देखना होगा.'

गांवों से देश के बेटे-बेटियां खेल में देश का नाम रौशन कर रहे: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'टियर-2 और टियर-3 शहरों और गांवों से देश के बेटे-बेटियां, खेल जगत में देश का नाम रौशन कर रहे हैं.'

'जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट' के साथ करना होगा काम: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट' के मंत्र के साथ मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करना होगा.

भारत का बैंकिंग सेक्टर दुनिया में सकारात्मक चर्चा का केंद्र बना: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'भारत का बैंकिंग सेक्टर आज अपनी मजबूती के कारण फिर एक बार दुनिया में सकारात्मक चर्चा का केंद्र बना है. टेक्नोलॉजी को लेकर भारत का नौजवान जिस तरह से आगे बढ़ रहा है, ये पूरे विश्व के लिए कौतुक भी है, आकर्षण भी है और स्विकृति भी है.'

भारत टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ बढ़ रहा: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'आज भारत 5वां सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है लेकिन पहले 3 में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ बढ़ रहा है.'

नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'आज संसद की नई इमारत में जाते समय हम नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं.'

अभी तक लोकसभा और राज्यसभा ने मिलकर करीब 4,000 कानून पारित किए: PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि 'अभी तक लोकसभा और राज्यसभा ने मिलकर करीब 4,000 कानून पारित किए हैं. हमें गर्व है कि इस सदन में हमें आर्टिकल 370 से मुक्ति पाने का सौभाग्य मिला.'

सेंट्रल हॉल हमारी भावनाओं से भरा हुआ: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'ये पुराना संसद भवन और ये सेंट्रल हॉल हमारी भावनाओं से भरा हुआ है. ये हमें भावुक भी करता है और कर्तव्यों के प्रति प्रेरित भी करता है.'

Source : Screengrab/loksabha

सरकार की सभी महिलाओं को समान हिस्सेदारी देने की कोशिश: मेनका गांधी

ये एक ऐतिहासिक दिन है. मैं इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा लेकर गर्व महसूस कर रही हूं, जब PM मोदी के नेतृत्व में सरकार इस गहरी असामनता को ठीक करने और हम सभी महिलाओं को समान हिस्सेदारी देने की कोशिश कर रही है.
BJP सांसद मेनका गांधी

इस ऐतिहासिक असवर का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा: प्रह्लाद जोशी

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 'मैं इस ऐतिहासिक असवर का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं, जहां हम संसदीय लोकतंत्र के सफर के 75 सालों के उत्सव के लिए इस आइकॉनिक सेंट्रल हॉल में इकट्ठा हुए हैं और संसद की नई इमारत में शिफ्ट कर रहे हैं.'

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर आम बिड़ला भी सेंट्रल हॉल में मौजूद

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर आम बिड़ला और PM मोदी संसद के सेंट्रल हॉल में मौजूद हैं, जिसे संसद की नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है.

नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1:15 बजे होगी शुरू

पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में PM मोदी के संबोधन और अन्य कार्यक्रमों के बाद संसद की कार्यवाही नए संसद भवन में शिफ्ट होगी.

नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1:15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:15 बजे से शुरू होगी.

Source: PTI

सांसदों से मिले PM मोदी

PM मोदी आज नई बिल्डिंग में संसद को शिफ्ट किए जाने से पहले सांसदों से मिले.

11 बजे सभी सांसदों को संबोधित करेंगे PM मोदी

11 बजे संसद भवन के सेंट्रल हॉल में PM मोदी, सभी सांसदों को संबोधित करेंगे.

लोकसभा सचिवालय ने नए संसद भवन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया

लोकसभा सचिवालय ने गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया. इस नोटिफिकेशन में संसद की नई बिल्डिंग का देश के नए संसद भवन के तौर पर वर्णन किया गया है.

विशेष सत्र का दूसरा दिन: ग्रुप फोटोग्राफ के लिए इकट्ठा हुए सभी सांसद

आज संसद के विशेष सत्र का दूसरा दिन है. पहले दिन PM मोदी ने संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया और अब तक के गौरवशाली इतिहास को याद किया.

आज दूसरे दिन संसद की कार्यवाही, नए संसद भवन में होगी. इसके पहले सभी सांसद, ग्रुप फोटोग्राफ के लिए संसद के बाहर इकट्ठा हो गए हैं. PM मोदी भी इस फोटोग्राफ सेशन के लिए संसद भवन में मौजूद हैं.

जरूर पढ़ें
1 PM Modi's Brunei-Singapore Visit: ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा से PM मोदी रचेंगे इतिहास! जानें क्यों इतना अहम है ये दौरा
2 'दशकों से भारत की नीति सभी देशों से दूरी बनाए रखने की थी', पोलैंड में बोले PM मोदी, कहा- आज का भारत सबके साथ है
3 78th Independence Day: PM मोदी ने दिया 'डिजाइन इन इंडिया' और 'मेड इन इंडिया गेमिंग' का विजन, कहा इस सपने को पूरा करना है
4 78th Independence Day: महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के मन में डर पैदा करना जरूरी: PM मोदी
5 प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण वाले बिल पर कर्नाटक सरकार का यू-टर्न