PM Kisan Installment: इस दिन आएगी PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त! ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आखिरी किस्त 24 फरवरी को जारी हुई थी, जिसका फायदा 9.8 करोड़ किसानों को मिला था

Source: Canva

PM Kisan 20th Installment: देशभर के करोड़ों किसानों के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि उनके खातों में किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का पैसा जल्द आ सकता है. सरकार हर 4 महीने में किस्त जारी करती है. अब तक इस योजना की 19 किस्त आ चुकी है, जिसे फरवरी में जारी किया गया था. ऐसे में 20वीं किस्त 24 जून के करीब आने की उम्मीद है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में देशभर के करोड़ों किसानों को सरकार हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. ये पैसा 3 किश्तों में मिलता है. यानी हर 4 महीने में 2 हजार रुपए सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं.

पीएम किसान सम्मान योजना क्यों है जरूरी?

इस योजना का मकसद है कि किसानों को खेती से जुड़ी छोटी-मोटी जरूरतों जैसे बीज, खाद के लिए पैसों की कमी ना हो. इससे खेती का काम आसान होता है और किसानों की आय बढ़ती है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आखिरी किस्त 24 फरवरी को जारी हुई थी, जिसका फायदा 9.8 करोड़ किसानों को मिला था, जिसमें 2.4 करोड़ महिलाएं किसान भी शामिल थीं. इससे पहले 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में और 17वीं किस्त जून 2024 में दी गई थी. यानी हर 4 महीने में एक किस्त दी जाती है.

Also Read: बाबा रामदेव फिर विवादों में! पतंजलि में संदिग्ध लेन-देन पर सरकार ने नोटिस भेजकर मांगी सफाई

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?

पीएम किसान योजना का फायदा उन किसानों को मिलता है जिनके पास खेती के लिए जमीन है. साथ ही किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड और जमीन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स रजिस्टर्ड और वेरीफाई हों.

इस योजना में ये लोग रखे गए बाहर

जो लोग टैक्स भरते हैं, जिन्हें पेंशन मिलती है या जो बड़े जमींदार हैं, इसके अलावा जिनके कागजात रजिस्टर्ड या वेरीफाई नहीं हुए हैं, वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

ऐसे चेक करें पीएम किसान की 20वीं किस्त

  • pmkisan.gov.in पर जाएं

  • बेनिफिशियरी स्टेटस का ऑप्शन चुनें

  • अपना आधार, मोबाइल या बैंक खाता नंबर डालें

  • इसके बाद आपको किस्त के बारे में अपडेट मिल जाएगा

Also Read: GDP Data: FY25 की चौथी तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ रेट 7.4% रही