महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी को शुक्रवार रात में भीषण आग लगी और 10 नवजात बच्चों की झुलसकर दुखद मौत हो गई. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने घटना पर गहरा दुख जताया है.
केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मृत शिशुओं के माता-पिता को और घायलों को आर्थिक सहायता करने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री की तरफ से PM नेशनल रिलीफ फंड से मृत शिशुओं के माता-पिता को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी.
वहीं मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक नवजात शिशुओं के माता-पिता को 5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी.
ADVERTISEMENT
"उन बच्चों के लिए जांच की व्यवस्था की जा सके इसकी व्यवस्था में हम देर रात्रि से ही लगे हुए थे. 10 बच्चों की वहां दुखद मृत्यु हुई है, शेष बच्चे सुरक्षित हैं. वहां पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम, प्रशासन और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम सभी को सुरक्षित निकालने में सफल रही लेकिन मेरी संवेदना उन सभी परिजनों के प्रति है जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है..."योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
CM योगी की तरफ से हर तरह की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.