PM मोदी ने महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया हैंडल को किया महिलाओं के हवाले, जानिए कौन हैं ये 6 महिलाएं

International Women's Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की जिम्मेदारी आज के दिन के लिए, अपने दम पर पहचान बनाने वाली 6 महिलाओं को देने की घोषणा की.

Source: X/@narendramodi

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अनोखी पहल की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की जिम्मेदारी देश की छह प्रेरणादायी महिलाओं को सौंपी. इस पहल के जरिए PM मोदी ने इन महिलाओं की जुझारू और सफल कहानियों को लोगों से साझा किया और नारी शक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया. ये महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों से आती हैं और अपनी मेहनत और लगन से समाज में खास पहचान बना चुकी हैं. प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल ने देशवासियों को इन महिलाओं की उपलब्धियों से रूबरू होने का मौका दिया.

प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल को महिलाओं के हवाले करने की जानकारी सुबह 8.19AM पर ट्वीट करके दी.

आइए जानते हैं उन 6 महिलाओं के बारे में, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपना सोशल मीडिया हैंडल समर्पित किया.

  • वैशाली रमेशबाबू (चेन्नई, तमिलनाडु)

  • एलिना मिश्रा (भुवनेश्वर, ओडिशा)

  • शिल्पी सोनी (सागर, मध्य प्रदेश)

  • अनीता देवी (नालंदा, बिहार)

  • अजयता शाह (जयपुर, राजस्थान)

  • डॉ. अंजली अग्रवाल (दिल्ली)

वैशाली रमेशबाबू

वैशाली रमेशबाबू एक बेहद प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी हैं. उन्होंने केवल छह साल की उम्र से शतरंज टूर्नामेंट में भाग लेना शुरू कर दिया था. साल 2023 में वैशाली ने शतरंज ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया. अपनी बेहतरीन रणनीतिक सोच और अटूट संकल्प के दम पर वैशाली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है.

एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी

एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी विज्ञान और तकनीकी अनुसंधान के क्षेत्र में पहली पंक्ति की वैज्ञानिक हैं.

  • एलिना मिश्रा मुंबई स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में एक परमाणु वैज्ञानिक हैं.

  • शिल्पी सोनी भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO में एक स्पेस साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत हैं.

अनीता देवी

अनीता देवी को ‘बिहार की मशरूम लेडी’ के नाम से जाना जाता है. उन्होंने साल 2016 में माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर के नाम से कंपनी बनाई. मशरूम की खेती के जरिए उन्होंने न केवल अपनी आजीविका को संवारा, बल्कि गांव की सैकड़ों महिलाओं को भी रोजगार के अवसर दिए. उनके इस प्रयास ने ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

अजयता शाह

फ्रंटियर मार्केट्स की फाउंडर और CEO, अजयता शाह ने अब तक 35,000 से ज्यादा महिला उद्यमियों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाया है. इसके लिए उन्होंने 'मेरी सहेली' नाम से एक ऐप भी बनाया है. उनकी इस पहल ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिला उद्यमिता को नई दिशा दी है. अजयता महिलाओं को आत्मनिर्भर व्यवसाय मालिक बनने में मदद करती हैं.

डॉ. अंजली अग्रवाल

डॉ. अंजली अग्रवाल सामर्थ्यम सेंटर फॉर यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी की संस्थापक हैं. वो पिछले 30 वर्षों से विकलांग व्यक्तियों के लिए सुगम्यता को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने खास तौर पर स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों में समावेशी गतिशीलता और बाधा-मुक्त बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है.

प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल के माध्यम से इन महिलाओं की प्रेरक कहानियों को सामने लाकर समाज में सकारात्मक बदलाव और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया है.

Also Read: International Women's Day Special: F&O में महिलाओं का लॉस कम, निवेश में रहता है लॉन्ग टर्म नजरिया: रिपोर्ट