प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस (Kyriakos Mitsotakis) ने द्विपक्षीय संबंधों और दोनों देशों के बीच लेन-देन की समीक्षा की है. दोनों राष्ट्रध्यक्षों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत फोन के जरिए हुई है.
दोनों ने इस साल की शुरुआत में मित्सोटाकिस की भारत यात्रा के बाद व्यापार, रक्षा, शिपिंग और कनेक्टिविटी सहित द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की. इसे लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं ने भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई है.
इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर भी लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा 'कल, प्रधानमंत्री किमित्सोटाकिस के साथ एक सार्थक बातचीत हुई, जिसमें भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई. साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य व्यापार, रक्षा, शिपिंग और कनेक्टिविटी में अपने सहयोग को गहरा करना है. यूरोपीय संघ के भीतर भी ग्रीस भारत के लिए एक मूल्यवान भागीदार है.
PM मोदी को अपने फोन कॉल में मित्सोटाकिस ने उन्हें आम चुनाव में फिर से जीतने पर हार्दिक बधाई दी. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने IMEEC (India-Middle East-Europe Economic Corridor) और वेस्ट एशिया के विकास सहित हित के अलग-अलग क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.