PM मोदी ने किया 'चिनाब ब्रिज' का उद्घाटन, कश्मीर के लिए रवाना हुई वंदे भारत

इस दौरान पीएम मोदी हाथ में तिरंगा लेकर चिनाब ब्रिज पर चलते हुए नजर आए. इसके बाद उन्‍होंने कटरा से श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

Source : PTI

भारत ने आज एक नया कीर्तिमान बनाया है. जम्‍मू-कश्‍मीर में बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज 'चिनाब ब्रिज' (Chenab Bridge) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित कर दिया है. इस दौरान PM मोदी हाथ में तिरंगा लेकर चिनाब ब्रिज पर चलते हुए नजर आए. इसके बाद उन्‍होंने कटरा से श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. PM मोदी ने कश्‍मीर पहुंचकर परियोजना पर काम करने वाले लोगों के साथ भी बातचीत की.

इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे. ट्रेन का उद्घाटन करने के बाद PM मोदी कटरा में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे.

कटरा में रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि अनेक पीढ़ियां रेल कनेक्टिविटी का सपना देखते देखते गुजर गई. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा मैं कल CM उमर अब्दुल्ला जी का एक बयान देख रहा था. अभी उन्होंने भाषण में भी बताया कि जब वो 7वीं- 8वीं कक्षा में थे तब से इस प्रोजेक्ट के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे.आज जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों को सपना पूरा हुआ है और ये भी हकीकत है कि जितने अच्छे काम हैं ना वो मेरे लिए ही बांकी रहे हैं.

Source : PTI

इस मौके पर CM उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब वो 7वीं- 8वीं कक्षा में थे तब से इस प्रोजेक्ट के पूरा होने का इंतजार कर रहे थे. इस ब्रिज का निर्माण उस वक्त शुरू हुआ था जब मैं 8वीं कक्षा में पढ़ता था. भले आज इस ब्रिज पर ट्रेन दौड़ेगी लेकिन सही मायनों में अगर मैंने इस मौके पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद नहीं किया तो ये गलत होगा. इस ब्रिज का काम काम शुरू उनकी वजह से ही हुआ था.

उमर अब्दुल्ला ने चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के लिए PM मोदी को शुक्रिया भी कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस ब्रिज के शुरू होने से कश्मीर के विकास में एक और नया अध्याय जुड़ जाएगा.

Also Read: चिनाब ब्रिज का PM ने किया उद्घाटन, कटरा से श्रीनगर दौड़ी वंदे भारत

एफिल टॉवर से ऊंचा है चिनाब ब्रिज

चिनाब ब्रिज, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज है. ये ब्रिज दो पहाड़ों के बीच बना है, जहां तेज हवाओं की वजह से विंड टनल फिनोमेना देखा जाता है. इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए, ब्रिज को 260 किलोमीटर/ घंटा की हवा की गति का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये पुल चिनाब नदी पर बना है और इसकी ऊंचाई 359 मीटर है, जो एफिल टॉवर से भी ज्यादा है. ये 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है, जिसे इस तरह से बनाया गया है कि ये भूकंप और तेज हवाओं को भी झेल सकता है.