PM मोदी ने सूरत डायमंड एक्सचेंज का किया उद्घाटन, क्या है दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स में खास

सूरत डायरमंड एक्सचेंज कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ ज्वेलरी के व्यापार के लिए एक ट्रेडिंग सेंटर होगा.

Source: PMO India YT Channel

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने 17 दिसंबर, रविवार को गुजरात में सूरत डायमंड बोर्स (SDB) बिल्डिंग का उद्घाटन किया. ये बिल्डिंग दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स है, ये अंतरराष्ट्रीय डायमंड और ज्वेलरी बिजनेस के लिए दुनिया का सबसे बड़ा हब होगा.

दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्प्लेक्स

सूरत डायरमंड एक्सचेंज कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ ज्वेलरी के व्यापार के लिए एक ट्रेडिंग सेंटर होगा. इसमें इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के लिए एक अत्याधुनिक 'कस्टम क्लीयरेंस हाउस', रिटेल ज्वेलरी बिजनेस के लिए ज्वेलरी मॉल और इंटरनेशनल बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधा शामिल होगी.

Source: PMO India YT Channel

सूरत की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ा

PM मोदी ने SDB के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में जहां भी डायमंड बोर्स का जिक्र होगा, सूरत का और भारत का नाम आएगा.

सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है, डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं, बल्कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. इसके आगे दुनिया की बड़ी से बड़ी इमारतों की चमक फीकी है. दुनिया में कहीं भी जब डायमंड बोर्स का जिक्र होगा तो सूरत का नाम आएगा, साथ ही भारत का नाम भी आएगा. SDB भारतीय डिजाइन, भारतीय डिजाइनर्स, भारतीय मैटेरियल और भारतीय कॉन्सेप्ट को दिखाता है. ये बिल्डिंग नए भारत के नए सामर्थ्य और नए सकंल्प का प्रतीक है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री के गृहराज्‍य गुजरात में सूरत शहर के खाजोद गांव में डायमंड रिसर्च एंड मर्चेंटाइल (ड्रीम) सिटी के हिस्से के रूप में 35.54 एकड़ जमीन पर इसे तैयार किया है.

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, सूरत डायमंड बोर्स, अमेरिका के पेंटागन हाउस से भी बड़ा है और ये दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय भवन है. करीब 67 लाख वर्ग फुट पर इसका निर्माण हुआ है. इसके मुकाबले पेंटागन हाउस का क्षेत्रफल 62 लाख वर्ग फुट है.

क्‍या है इस भवन की खासियतें?

  • सूरत डायमंड बोर्स 15 मंजिल वाला भवन है और यहां 9 टावर बने हैं.

  • डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड इमारत है.

  • SDB भवन में तकरीबन 4500 डायमंड ट्रेडिंग कार्यालय हैं.

  • सूरत डायमंड बोर्स पॉलिश किए गए हीरों का हब बनेगा.

  • करीब 175 देशों के व्‍यापारी हीरों के व्‍यापार के लिए पहुंचेंगे.

  • इस व्यापार सुविधा से करीब 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

  • सूरत में व्यापार करने के लिए ये एक तरह का वैश्विक मंच साबित होगा.

Source: SDB- website

सूरत एयरपोर्ट पर नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन

इससे पहले पीएम मोदी ने सूरत एयरपोर्ट पर नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का उद्घाटन किया और रोड शो भी किया.

आज ही सूरत को एक और तोहफा मिला है. सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है, सूरत के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है. सूरत से दुबई की फ्लाइट आज से शुरू हो रही है, बहुत जल्द हॉन्ग कॉन्ग के लिए फ्लाइट शुरू होगी. गुजरात में अब तीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो गए हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

ये टर्मिनल व्यस्त समय के दौरान 1,200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभाल सकता है. पीक ऑवर क्षमता को 3,000 यात्रियों तक बढ़ाया जा सकता है और सालाना हैंडलिंग क्षमता 55 लाख यात्रियों तक बढ़ाई जा सकती है. बता दें कि गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने फरवरी 2015 में SDB और ड्रीम सिटी प्रोजेक्‍ट का शिलान्‍यास किया था.