PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री बोले- पहलगाम हमले से हर भारतीय आक्रोशित, पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा

उन्होंने कहा कि उनका दिल गहरे दर्द में है और हर भारतीय पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गुस्से से उबल रहा है, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई थी.

Source: X/narendramodi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को एक बार फिर दोहराया कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे शामिल आतंकियों और साजिशकर्ताओं को सबसे सख्त सजा दी जाएगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा.

'मन की बात' कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारतवासियों की एकजुटता देश की सबसे बड़ी ताकत है.

उन्होंने कहा कि उनका दिल गहरे दर्द में है और हर भारतीय पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गुस्से से उबल रहा है, जिसमें 26 नागरिकों की जान चली गई थी. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे.

बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के ऊपरी इलाकों में स्थित लोकप्रिय पर्यटक स्थल बैसरण में आतंकवादियों ने गोलीबारी कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये हमला आतंकियों और उनके आकाओं की बौखलाहट और कायरता को दिखाता है. उन्होंने कहा कि जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, पर्यटन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहा था, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था और युवाओं के लिए नए अवसर बन रहे थे, तभी देश और कश्मीर के दुश्मनों को यह रास नहीं आया.

आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं, कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है. यही एकता, आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है.

उन्होंने कहा कि दुनिया देख रही है कि भारत एक आवाज में इस हमले के खिलाफ बोल रहा है. यह एकता आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की सबसे बड़ी बुनियाद है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे कोई भी राज्य हो, चाहे कोई भी भाषा बोली जाती हो, हर भारतीय पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना रखता है.

अपने रेडियो संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने वैज्ञानिक और इसरो के पूर्व प्रमुख के. कस्तूरीरंगन को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने कहा कि कस्तूरीरंगन की निःस्वार्थ सेवा और राष्ट्र निर्माण में योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.

Also Read: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के गुनहगारों की हुई पहचान, NIA और आर्मी की कार्रवाई जारी, नहीं बख्‍शे जाएंगे आतंकी