PM मोदी ने की पेरिस ओलंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात; कहा- विनेश ने फाइनल में पहुंच कर रचा इतिहास

PM ने ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियो को अपने निवास स्थान पर आमंत्रित किया और उनके खेल की सराहना की, इस दौरान खिलाड़ियों और PM के बीच काफी बातचीत हुई.

Source: X/Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से मुलाकात की. PM ने सभी खिलाड़ियों को अपने निवास स्थान पर आमंत्रित किया था. बातचीत के दौरान PM ने सभी के खेल प्रदर्शन की सराहना भी की. PM मोदी ने कहा कि, 'जब आपके कमरों में AC न चलने की खबर मिली तो तुरंत AC को ठीक कराया गया था'.

'खिलाड़ियों के जज्बे का सलाम'

खिलाड़ियों से मुलाकात के मौके पर PM मोदी ने विनेश फोगाट का भी जिक्र किया कहा- विनेश ने कुश्ती के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अन्य पदक विजेताओं की भी जमकर तारीफ की, कहा- जो खिलाड़ी ओलंपिक में पदक नहीं जीत पाए उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं हैं, आपकी मेहनत को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि आपको जल्द सफलता मिलेगी.

पीएम मोदी ने की लक्ष्य सेन की तारीफ

PM मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब मैं इस लड़के से पहली बार मिला था तब ये छोटा था, पर अब काफी बड़ा हो गया है. इस दौरान लक्ष्य ने भी PM मोदी को बताया की शुरुआत से ही मेरे मैच काफी लंबे रहे, पर मेरा फोकस सिर्फ अपने खेल पर ही था. जब भी फ्री टाइम मिलता तो सबके साथ डिनर करने जाता था, इस दौरान कई खिलाड़ियों से मुलाकात हुई, जिनसे काफी कुछ देखने और सीखने को मिला. ये मेरा पहला ओलंपिक था, इतने बड़े स्टेडियम में खेलना, इतनी भारी भीड़ को देखकर नर्वस भी हो गया था पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया सब नॉर्मल होता चला गया.

यहां देखें पूरा वीडियो

PM ने श्रीजेश ने पूछा दिलचस्प सवाल

ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी पी आर श्रीजेश से PM मोदी ने पूछा कि, आपने रिटायरमेंट का फैसला पहले मन में पहले ही कर लिया था क्या? इस पर गोलकीपर श्रीजेश ने कहा कि, 20 साल देश के लिए खेलने के बाद मैं पिछले लंबे समय से एक अच्छे प्लेटफॉर्म से संन्यास लेने पर विचार कर रहा था, ओलंपिक एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म है. मेरे लिए रिटायरमेंट लेने का इससे अच्छा मौका और कोई दूसरा नहीं हो सकता था.

Also Read: कर्नाटक सरकार से विवाद सुलझाने के शांतिपूर्ण तरीके खोज रही है SBI और PNB