PM मोदी का जलवा कायम, फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता; जानें बाइडेन-सुनक और बाकी नेताओं की रैंकिंग

76% अप्रूवल रेटिंग के साथ PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं.

Source: @NarendraModi/Twitter

लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जलवा दुनियाभर में कायम है. PM मोदी ने दुनिया भर के नेताओं के बीच लोकप्रियता के मामले में अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखी है. 76% की प्रभावशाली अप्रूवल रेटिंग के साथ वो दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं.

अमेरिकी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की हाल ही में जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के अनुसार PM मोदी टॉप पर बने हुए हैं. उनके आसपास दुनिया के किसी देश का कोई नेता नहीं हैं. दूसरे नंबर पर काबिज स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट की अप्रूवल रेटिंग 60% है. यानी PM मोदी से उनका फासला 16% का है.

अमेरिकी फर्म की ये ग्लोबल रेटिंग ऐसे समय में जारी हुई है, जब PM मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं और वहां सड़क से संसद तक मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं.

देखें मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार दुनिया के किस नेता को कौन-सी पोजीशन मिली है.

बाइडेन 8वें तो सुनक 13वें नंबर पर

दुनिया भर के 22 नेताओं के बीच PM मोदी टॉप पर हैं. उनके बाद स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट दूसरे नंबर पर हैं, जबकि तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर काबिज हैं.

मॉर्निंग कंसल्ट की अप्रूवल रेटिंग रैंकिंग में अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 8वें स्थान पर हैं, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) 13वें स्थान पर हैं.

कैसे मिलती है रेटिंग?

PM मोदी की ताजा रेटिंग इसी महीने 7 से 13 जून तक जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित हैं. इस पद्धति में हर देश में वयस्क नागरिकों की प्रतिक्रियाओं की 7 दिनों तक चलने वाले औसत की गणना शामिल होती है.

इस सर्वे में देश के आधार पर सैंपल साइज यानी नमूने का आकार अलग-अलग होता है. प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी रेटिंग में टॉप पर रहे थे. मई में उनकी अप्रूवल रेटिंग 78%, जबकि अप्रैल में 76% थी.

Also Read: PM Modi US Visit: मुकेश अंबानी से आनंद महिंद्रा तक, PM मोदी के साथ व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर में कौन-कौन शामिल हुए, देखें पूरी लिस्ट

ओब्रेडोर, अल्बनीज की रेटिंग 50+

मैक्सिको के राष्ट्रपति ओब्रेडोर की रेटिंग 59% है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज की रेटिंग 54% है. इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी की अप्रूवल रेटिंग 52%, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला द सिल्वा की अप्रूवल रेटिंग 51% है.

इन नेताओं की रेटिंग 50% से भी कम

कई नेताओं की अप्रूवल रेटिंग 50% से भी कम रही. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की अप्रूवल रेटिंग 40%, ब्रिटिश PM ऋषि सुनक की अप्रूवल रेटिंग 31% है. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की अप्रूवल रेटिंग 26% है.

Also Read: अमेरिकी संसद में बोले PM मोदी- आतंकवाद मानवता का दुश्मन, इससे निपटने में किंतु-परंतु नहीं हो सकता