आज महाराष्ट्र दौरे पर PM मोदी; मुंबई में अंडरग्राउंड मेट्रो-3 का करेंगे उद्घाटन, जानें पूरा शेड्यूल

PM मोदी ठाणे नगर निगम के नए भवन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी लागत लगभग 700 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

Source: X/@narendramodi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले कई विकास कार्यो को लॉन्च करने के लिए शनिवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे.

PMO ने शुक्रवार को कहा कि मोदी वाशिम (Washim) में बंजारा समुदाय के बंजारा म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही कृषि और पशुपालन क्षेत्र से संबंधित 23,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद वो ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

PM मोदी के महाराष्ट्र दौरे के बारे में जाने

  • सुबह करीब 11.15 बजे PM मोदी पोहरादेवी के जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे वाशिम में संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

  • PMO ने बताया कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए PM 9.4 करोड़ किसानों को लगभग 20,000 करोड़ रुपये की PM-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का वितरण भी करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिसमें लगभग 2,000 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा.

  • वे एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) के तहत 1,920 करोड़ रुपये की 7,500 से अधिक परियोजनाओं को समर्पित करेंगे, जिसमें कस्टम हायरिंग केंद्र, प्रोसेसिंग यूनिट, गोदाम, छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयां, कोल्ड स्टोरेज ,फसल कटाई के बाद मैनेजमेंट प्रोजेक्टस शामिल हैं. PM 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

  • वे मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत राज्य भर में 19 मेगावाट की क्षमता वाले पांच सौर पार्कों को समर्पित करेंगे.इस कार्यक्रम में वे मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना के लाभार्थीयों को सम्मानित करेंगे.

  • शाम करीब चार बजे PM ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

  • इसके बाद वे शाम 6 बजे BKC और आरे JVLR के बीच मेट्रो लाइन-3 के पहले चरण को हरी झंडी दिखाने के लिए BKC मेट्रो स्टेशन जाएंगे. वे BKC और सांताक्रूज स्टेशनों से होकर मेट्रो में सफर करेंगे.

  • मेट्रो 3 के 10 स्टेशनों में से नौ अंडरग्राउंड हैं. 14,120 करोड़ रुपये की मेट्रो लाइन मुंबई शहर और उपनगरों को जोड़ेगी. पूरी तरह से चालू लाइन 3 प्रतिदिन लगभग 12 लाख यात्रियों को ले जा सकती है.

  • ठाणे में, प्रधानमंत्री ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत लगभग 12,200 करोड़ रुपये है. 29 किलोमीटर लंबी परियोजना में 20 एलिवेटेड और दो अंडरग्राउंड स्टेशन शामिल हैं.

  • वे ठाणे में छेड़ा नगर से आनंदनगर तक 3,310 करोड़ रुपये की लागत वाले एलिवेटेड ईस्टर्न फ्री वे एक्सटेंशन की आधारशिला रखेंगे. ये परियोजना दक्षिण मुंबई और ठाणे के बीच कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी.

  • PM नवी मुंबई एयरपोर्ट इन्फ्लुएंस नोटिफाइड एरिया (NAINA) चरण -1 की आधारशिला भी रखेंगे, जो 2,550 करोड़ रुपये की परियोजना है. इस परियोजना में मुख्य सड़कों, पुलों, फ्लाईओवरों, अंडरपास का निर्माण शामिल है.

  • PM मोदी ठाणे नगर निगम के नए भवन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी लागत लगभग 700 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है.

Also Read: World's Richest People: मेटावर्स पर काम कर गया जकरबर्ग का दांव, बेजोस को पछाड़ बने दुनिया के रईस नंबर-2